ब्रेकिंग न्यूज़

26 सितंबर का इतिहास: भारत एवं विश्व में गुजरे 2000 से अधिक वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 26 September: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in more than 2000 years

46 ईसा पूर्व 26 सितंबर को रोमन सम्राट जूलियस सीजर ने फार्सालस की लड़ाई में की गई प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए वीनस जेनेटिक्स को समर्पित मंदिर स्थापित कराया।

862 मुवल्लाद बानू कासी कबीले के नेता और 9वीं शताब्दी में उत्तरी इबेरिया में ऊपरी एब्रो घाटी में एक अर्ध-स्वायत्त रियासत के शासक मूसा इब्न मूसा अल-कासावी मूसा महान की टुडेला, स्पेन में मृत्यु हुई।

931 अबू तमीम माद अल-मुइज ली-दीन अल्लाह चौथे फातिमिद खलीफा और 14वें इस्माइली इमाम जिन्होंने 953 से 975 तक शासन किया, का जन्म माहदिया, ट्यूनीसिया में हुआ। यह उनके खिलाफत के दौरान फातिमिद राजवंश की शक्ति का केंद्र इफ्रिकिया से मिस्र स्थानांतरित कर दिया गया।

1087 एंग्लो नार्मन समय के इंग्लैंड में विलियम द्वितीय सम्राट बने। वे जीवनपर्यंत राजा रहे। उनका निधन 2 अगस्त 1100 को हुआ।

1212 प्रीमिस्लिड राजवंश के बोहेमिया में वंशानुगत शाही उपाधि की पुष्टि के लिए सिसिली का गोल्डन बुल, एक राजकीय आदेश जारी किया गया।

1345 वार्न्स की लड़ाई हॉलैंड के काउंट विलियम चतुर्थ और फ्रिसियाई लोगों के बीच फ्रिसो-हॉलैंडिक युद्ध हुआ। वार्षिक स्मरणोत्सव कई राष्ट्रवादी फ्रिसियाई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। फ्रिसियाई लोगों ने लड़ाई जीत ली और जुइडरजी के पूर्वी तट से हॉलैंडर्स को खदेड़ दिया था।

1493 पोप अलेक्जेंडर छठवें ने स्पैनिश को पोप बुल डुडुम सिक्विडेम जारी किया, इंटर कैटेरा में उनके द्वारा बनाई गई नई भूमि के अनुदान में दी।

1580 एक दावे के मुताबिक ब्रिटिश नाविक और यात्री फ्रांसिस ड्रेक समुद्री रास्ते से पूरे विश्व का चक्कर लगाकर वापस स्वदेश इंग्लैंड वापस पहुंचा।

1629 स्वीडन और पोलैंड ने अल्टमार्क की शांति संधि पर हस्ताक्षर किये.

1777 ब्रिटिश सैनिकों ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया पर कब्जा किया। कोलंबस द्वारा 1492 में अमेरिका खोजे जाने के बाद वहां साम्राज्यवादी दखल बढ़ गया। और स्थानीय निवासियों का दमन करके और बाकी देशों पर भी विजय हासिल करके अमेरिका पर ब्रिटेन ने कब्जा किया था।

1786 ब्रिटेन और फ्रांस ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1820 बंगाल के बीरसिंघा में उन्नीसवीं शताब्दी बंगाल के प्रसिद्ध ब्राह्मणवादी दार्शनिक, शिक्षाविद, समाज सुधारक, लेखक, अनुवादक, मुद्रक, प्रकाशक, उद्यमी और परोपकारी ईश्वर चंद्र विद्यासागर यानी ईश्वर चंद्र बन्द्योपाध्याय का जन्म हुआ।

1872 अमेरिका की प्रथम राजधानी रहे और बाद में वाणिज्यिक राजधानी न्यूयॉर्क शहर में पहला मंदिर बना। 26 सितंबर, 1872 को न्यूयॉर्क शहर के मेसोनिक हॉल में संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला श्राइन मंदिर (अध्याय) आयोजित किया गया और इसका नाम मक्का रखा गया।

1888 नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकन, कवि, निबंधकार, नाटककार और प्रकाशक टीएस (थाॅमस स्टंर्स) इलियट का जन्म हुआ।

1910 भारतीय पत्रकार स्वदेशाभिमानी रामकृष्ण पिल्लई को त्रावणकोर सरकार की आलोचना प्रकाशित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में निर्वासित कर दिया गया। उन्होंने स्वदेशाभिमानी अखबार निकाला जो तत्कालीन त्रावणकोर रियासत और अंग्रेजों के जुल्मों का विरोध करता था। यह अखबार सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन के लिए एक बड़ा औजार बना।

1919 रोटरी क्लब ऑफ इंडिया की कलकत्ता में पहली बैठक हुई.



1923 हिंदी फिल्मों के अत्यंत लोकप्रिय सदाबहार फिल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद (धरमदेव पिशोरीमल आनंद) का जन्म पाकिस्तान के नरोवाल जिले के शकरगढ़ में हुआ।

1932 भारत के वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म गाह, पाकिस्तान में हुआ। डॉ. सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। आगे की पढ़ाई ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से की। 1962 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डी.फिल किया। पंजाब यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाया। इन्होंने अर्थशास्त्र की कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी हैं। डॉ. सिंह ने वित्त मंत्रालय के सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री के सलाहकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। 1991 से 1996 तक वित्तमंत्री रहे और उन्होंने आर्थिक सुधारों के लिए व्यापक स्तर पर नीति बनाई। 1987 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया। डॉ. सिंह 2004 से 2014 तक 10 साल 4 दिन प्रधानमंत्री रहे। वे देश में जवाहरलाल नेहरू (करीब 17 साल) और इंदिरा गांधी (करीब 11 साल) के बाद सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे। इसी दिन पाकिस्तान के लाहौर में भारत के जाने माने भजन गायक, खासतौर पर राम, सीता तथा हनुमान से संबंधित गीतकार और गायक, एल्बम उत्पादक हरि ओम शरण का जन्म हुआ।

1933 कुख्यात अमेरिकी गैंगस्टर मशीन गन केली फेडरल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन के एक हथियारबंद दस्ते के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुएए चिल्लाया, शूट मत करो, जी-मेन ! (जी मैन यानी सरकारी आदमी, सरकार के लिए जासूसी करने वाला)।

1946 बीसवीं सदी के मुंबई फिल्म जगत के एक जाने माने अभिनेता रवि बासवानी का जन्म दिल्ली में हुआ।

1950 संयुक्त राष्ट्र सैनिकों ने उत्तर कोरिया के सैनिकों से वर्तमान दक्षिण कोरियाई राजधानी शहर सियोल को अपने कब्जे में लिया। इसी दिन 1950 में इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।

1956 किर्लोस्कर उद्योग समूह के संस्थापक प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का निधन हुआ।

1959 जापान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफान वेरा से करीब 5000 लोगों की मौत हुई और 16 लाख से अधिक लोग बेघर हुए।

1960 अमेरिका में पहली बार टीवी पर प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। जॉन फिटजेराल्ड कैनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच हुई इस डिबेट ने अमेरिकी चुनावों में प्रचार के पूरे तरीके को बदल दिया। सीधे प्रसारण में जनता राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों की बात सुनती है, देखती है। आज भी अमेरिका में चुनाव प्रचार के लिए प्रेसिडेंशियल डिबेट राष्ट्रपतीय बहस को महत्वपूर्ण माना जाता है। शिकागो के एक स्टूडियो में डॉन हेविट के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। फैसला लिया गया कि दोनों के बीच इस तरह की 4 डिबेट करवाई जाएंगी। 26 सितंबर 1960 को पहली डिबेट हुई। कहा जाता है कि इस डिबेट को देखकर ही दर्शकों ने अंदाजा लगा लिया था कि कैनेडी राष्ट्रपति पद के लिए निक्सन से बेहतर हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। कैनेडी को 49.7 फीसदी वहीं निक्सन को 49.6 पतिशत वोट मिले।

1962 चंकी पांडेय के नाम से मशहूर बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता सुयश पांडेय का जन्म बंबई में हुआ।



1972 मुंबई में 26 सितंबर 1972 को जन्मी निकी अनेजा वालिया जानी मानी भारतीय ब्रिटिश फिल्म टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल हैं।

1973 सुपरसैनिक कॉन्कॉर्ड यात्री हवाई जहाज ने अटलांटिक की यात्रा को रिकॉर्ड समय में, महज 3 घंटा 32 मिनट में पूरा किया।

1977 प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक, नृत्य निर्देशक और बैले निर्माता उदय शंकर का निधन हुआ।

1978 हिंदी एवं मराठी फिल्मों तथा टेलीविजन धारावाहिकों के अभिनेता समीर धर्माधिकारी का जन्म पुणे में हुआ।

1980 मुंबई में मनोरंजन जगत के प्रमुख कारोबारी, फिल्म निर्माता, सिस्टम रिसर्चर और आविष्कारक आनंद गांधी का जन्म हुआ।

1981 लोकप्रिय, बोल्ड, खूबसूरत अमेरिकी गायिका, गीत लेखिका, फिल्म अभिनेत्री, माॅडल क्रिस्टीना मिलियन का जन्म न्यू जर्सी सिटी में हुआ। मैरीलैंड में पली-बढ़ीं, गाने लगीं और उन्होंने 19 साल की उम्र में मर्डर इंक रिकॉर्ड्स के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।



1982 सुप्रसिद्ध फिल्म, टेलीविजन अभिनेत्री और टीवी शो प्रस्तोता रियाना मल्होत्रा का जन्म हुआ।



1982 जर्मनी के डेटमोल्ड में 26 सितंबर 1982 को जन्मी सुजैन बर्नर्ट सुपरिचित बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल हैं, उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

1984 ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम हांगकांग को चीन के हवाले करने के लिए सहमत हुआ।

1985 ट्यूनीशिया ने लीबिया के साथ राजनयिक संबंध खत्म किये.

1986 ब्रिटेन और चीन के बीच हांगकांग को लेकर समझौता हुआ।



1987 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त जानी-मानी मराठी, हिंदी एवं अन्य विविध भाषाओं की खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, थिएटर कलाकार, निर्देशक तथा माॅडल अंजलि पाटिल का जन्म नासिक में हुआ।



1988 फिल्म फेयर, आईफा और अन्य कई पुरस्कार विजेता जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड गायिका असीस कौर का जन्म पानीपत, हरियाणा में हुआ।

1989 हिंदी फिल्म जगत के लोकप्रिय पार्श्वगायक और संगीतकार हेमंत कुमार का निधन हुआ।



1990 विद्या वोक्स के नाम से मशहूर अमेरिकन गायिका और यूट्यूबर विद्या अय्यर का जन्म भारत के चेन्नई में हुआ।



1991 मुंबई में जन्मी मदालसा शर्मा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, पंजाबी और जर्मन भाषा की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वे जानी-मानी माॅडल भी हैं।

1996 अंतरिक्ष यान एसटीएस 79 (अटलांटिस 17), पृथ्वी पर वापस लौटा.

1998 सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेंस का विश्व रिकार्ड तोड़ा।

2000 आईएमएफ और विश्व बैंक शिखर सम्मेलन के दौरान प्राग में वैश्वीकरण विरोधी विरोध प्रदर्शन में 20,000 से अधिक प्रदर्शनकारी हुए।

2001 अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।

2002 फ्रांस ने ईराक पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया।

2004 अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।

2007 वियतनाम के दक्षिणी शहर कैनथो में एक निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हो जाने से 62 श्रमिकों की मृत्यु हो गई।

2009 पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

2009 फिलिपींस, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड मे कैटसाना तूफान से 700 लोगों की मौत।

2011 कीनिया में ग्रीन बेल्ट आंदोलन की संस्थापक वंगारी मथाई का निधन हो गया जो 2004 में नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी। उन्होंने सामाजिक, पर्यावरण और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता में अहम योगदान दिया। इसी दिन दिल्ली मेट्रो दुनिया का पहला ऐसा रेलवे नेटवर्क बना जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ग्रीन हाउस गैसों में कमी लाने के लिए कॉर्बन क्रेडिट दिया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस परिवहन प्रणाली ने शहर का प्रदूषण स्तर एक साल में 6,30,000 टन कम किया है।

2013 सीरिया में रासायनिक हथियार खत्म करने हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव तैयार करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच एक समझौता हुआ।

2015 सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने चुनाव में महिलाओं के मतदान करने तथा शूरा परिषद में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की।

2018 सुप्रीम कोर्ट ने 12 अंकों वाले आधार नंबर की वैधता को कायम रखा, लेकिन कहा कि बैंक अकाउंट्स, सेलफोन कनेक्शन और स्कूल एडमिशन के लिए इसे अनिवार्य नहीं किया जा सकता।

2019 फ्रांस के चर्चित राजनीतिज्ञ और राष्ट्रपति हुए जैक्स शिराक का निधन हुआ।

2021 बाॅलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्होंने अपने फॉलोवर्स से उनके पेज से भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक का जवाब नहीं देने को आग्रह किया। 1 नवंबर 1973 को कसौली, हिमाचल प्रदेश में जन्मी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कई तसवीरें और वीडियो ‘हटा दिये गये हैं। चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में मामला दर्ज कराया है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इसी दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय हित में है और इससे विकास की दौड़ में पिछड़ रहे समुदायों की प्रगति में मदद मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के खिलाफ सभी तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि इसकी मांग न केवल बिहार बल्कि कई राज्यों से आ रही है।



2022 संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि एमएसपी को लेकर एक बार फिर आंदोलन होगा। दोबारा आंदोलन कब और कहां होगा यह अभी बता नही सकते। देश में एमएसपी को लेकर किसान आवाज उठा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन की युवा इकाई द्वारा रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा किसान सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भागीदारी करते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी को लेकर जो वायदा किया था उस वायदे को पूरा नहीं किया। एमएसपी को लागू करने के लिए देश भर के किसानों को एकजुट होकर इस खेती, किसान विरोधी सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन करना पड़ेगा। टिकैत ने बताया कि संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। जब लड़ाई लड़ी जाती है तो उस समय फौज मजबूत चाहिए, इसलिए पहले संगठन को मजबूत किया जा रहा है। फौज बहुत है उसे संगठित करने की जरूरत है कि कौन क्या काम करेगा। संगठन मजबूत करने को यह पहली बैठक हुई है। अब विशेष रूप से युवाओं पर ध्यान रहेगा। युवाओं को नियंत्रित करके काम पर लगाया जाएगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एक साल तक जो किसान आंदोलन चला उसमे किसान अपनी बात बोलना सीख गया है। सरकार किसान-मजदूर विरोधी काम करेगी उसका विरोध करना सीख लिया है, जब भी मोदी बोलेगा तो किसान-मजदूर का नाम जरूर लेगा। उन्होंने कहा कि आढ़ती धरने पर है, उन्हें अपना धरना खत्म करना चाहिए अगर आढ़ती हड़ताल पर रहेंगे तो नुकसान किसान का होगा। सरकार किसान और आढ़ती को खत्म करने के लिए मंडियों को खत्म करने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर टिकैत ने कहा कि बेइमानी से कोई भी जीत सकता है। 1980.90 के दशक के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौत का जिम्मेवार भारत सरकार है, उनकी वजह से ही तो हो मौतें हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि हमने तीन कृषि कानूनों के लिए तेरह महीने लड़ाई लड़ी है, कोई लड़ाई लड़ कर दिखाओ। संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज फिर एमएसपी को लेकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। एमएसपी, स्वामी नाथन की रिपोर्ट, बाजार भाव, हमारी जमीन को कैसे बचाना है उसके लिए लड़ाई लड़नी है। आज सारा देश एमएसपी को जान गया है। एमएसपी के बगैर काम चलने वाला नही है। हम एमएसपी लिए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।



2022 सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई कि अर्चना गुलाटी, गूगल इंडिया में गवर्नमेंट अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी की निदेशक ने केवल पांच महीने काम करने के बाद गूगल इंडिया से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक अर्चना गुलाटी के इस्तीफे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारों का कहना है कि अर्चना गुलाटी ने अपना इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सीसीआई दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल की प्लेस्टोर नीतियों की जांच में अपने फैसले की घोषणा करने वाला है। गूगल इंडिया या इसके अमेरिका स्थित मुख्यालय की ओर से तुरंत कोई टिप्पणी अर्चना गुलाटी के इस्तीफे पर नहीं आई। मालूम हो कि पहले गुलाटी भारत सरकार में सेवा दे रही थीं। उन्होंने संयुक्त सचिव, डिजिटल संचार, नीति आयोग के रूप में काम किया था और इसी साल मई में सरकारी नौकरी छोड़कर गूगल ज्वाइन किया था।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay #InternationalDayofCharity #Teacher'sDay #GlobalTalentAcquisitionDay #InternationalDayofCleanairforBlueSkies #WorldPhysicalTherapyDay #InternationalLiteracyDay #InternationalDaytoProtectEducationfromAttack #G20India #WorldSuicidePreventionDay #NationalForestMartyrs'Day #UnitedNationsDayforSouth-SouthCooperation #InternationalProgrammer'sDay #InternationalChocolateDay #hindiday #WorldFraternityandApologyDay #hindidiwas #InternationalDayofDemocracy #Engineer'sDay #InternationalDayforthePreventionoftheOzoneLayer #AustralianCitizenshipDay #WorldPatientSafetyDay #WorldWaterMonitoringDay #WorldBambooDay #InternationalTalkLikeaPirateDay #InternationalUniversitySportsDay #WorldAlzheimer'sDay #InternationalDayofPeace #WorldRhinoDay #PatientWelfareDay #WorldRoseDay #WorldRiversDay #worldhistoryofseptember26th #WorldContraceptionDay

I Love my INDIA and The World !


World History of 26 September: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in more than 2000 years

On September 26, 46 BC, the Roman Emperor Julius Caesar, fulfilling a promise made at the Battle of Pharsalus, established a temple dedicated to Venus Genetis.

862 Musa ibn Musa al-Qasawi Musa the Great, leader of the Muwallad Banu Qasi clan and ruler of a semi-autonomous principality in the upper Ebro valley in northern Iberia in the 9th century, dies in Tudela, Spain.

931 Abu Tamim Ma'ad al-Mu'izz li-Din Allah, the fourth Fatimid Caliph and 14th Ismaili Imam who ruled from 953 to 975, is born in Mahdia, Tunisia. It was during their caliphate that the center of power of the Fatimid dynasty shifted from Ifriqiya to Egypt.

1087 William II becomes king of Anglo-Norman England. He remained king throughout his life. He died on 2 August 1100.

1212 Golden Bull of Sicily, a royal decree issued to confirm the hereditary royal title in Bohemia of the Přemyslid dynasty.

The 1345 Battle of Varennes took place in the Friso-Hollandic War between Count William IV of Holland and the Frisians. The annual commemoration is important to many nationalist Frisians. The Frisians won the battle and drove the Hollanders from the eastern bank of the Zuiderzee.

1493 Pope Alexander VI issued the papal bull Dudum Sequidem to the Spanish, granting them new lands in inter caetera.

1580 According to a claim, British sailor and traveler Francis Drake returned home to England after circling the entire world by sea.

1629 Sweden and Poland sign the Peace Treaty of Altmark.

1777 British troops captured Philadelphia, America. After Columbus discovered America in 1492, imperialist interference increased there. And America was captured by Britain by suppressing the local residents and also conquering other countries.

1786 Britain and France signed a trade agreement.

1820 Ishwar Chandra Vidyasagar i.e. Ishwar Chandra Bandyopadhyay, the famous Brahminist philosopher, educationist, social reformer, writer, translator, printer, publisher, entrepreneur and philanthropist of nineteenth century Bengal, was born in Birsingha, Bengal.

1872 became the first capital of America and later the first temple was built in the commercial capital New York City. The first Shrine Temple (chapter) of the United States was organized in the Masonic Hall in New York City on September 26, 1872, and named Mecca.

1888 Nobel Prize-winning American poet, essayist, playwright and publisher TS (Thomas Starrs) Eliot was born.

1910 Indian journalist Swadeshi Ramakrishna Pillai was arrested and later exiled after publishing criticism of the Travancore government. He published a Swadeshabhimani newspaper which opposed the atrocities of the then Travancore state and the British. This newspaper became a major tool for social and political movement.

1919 The first meeting of the Rotary Club of India was held in Calcutta.

1923 Dev Anand (Dharamdev Pishorimal Anand), a very popular evergreen film actor and producer of Hindi films, was born in Shakargarh in Narowal district of Pakistan.

1932 Dr. Manmohan Singh, Finance Minister of India, Prime Minister and Governor of the Reserve Bank of India, was born in Gah, Pakistan. Dr. Singh completed his matriculation from Punjab University in 1948. Did further studies from Cambridge University, Britain. Did D.Phil from Oxford University in 1962. Taught at Panjab University and Delhi School of Economics. He has written many important books on economics. Dr. Singh also served as Secretary to the Ministry of Finance, Deputy Chairman of the Planning Commission, Chairman of the Reserve Bank of India, Advisor to the Prime Minister, Chairman of the University Grants Commission. He was the Finance Minister from 1991 to 1996 and made wide-ranging policies for economic reforms. In 1987, he was awarded the Padma Vibhushan, India's second highest civilian honour. Dr. Singh was Prime Minister for 10 years and 4 days from 2004 to 2014. He remained the Prime Minister for the longest time in the country after Jawaharlal Nehru (about 17 years) and Indira Gandhi (about 11 years). On this day, India's famous bhajan singer, lyricist and singer, album producer Hari Om Sharan, especially related to Ram, Sita and Hanuman, was born in Lahore, Pakistan.

1933 Notorious American gangster Machine Gun Kelly surrenders to an armed squad of the Federal Bureau of Investigation, shouting Don't shoot, G-men! (G man means government man, spy for the government).

1946 Ravi Baswani, a well-known actor of the twentieth century Mumbai film industry, was born in Delhi.

1950 United Nations troops capture present-day South Korean capital city Seoul from North Korean troops. On this day in 1950, Indonesia took membership of the United Nations.

1956 Famous industrialist Laxman Kashinath Kirloskar, founder of Kirloskar Industries Group, passed away.

1959 Typhoon Vera, the most powerful typhoon in Japan's history, kills about 5,000 people and leaves more than 1.6 million homeless.

1960 The first televised presidential debate took place in America. This debate between John Fitzgerald Kennedy and Richard Nixon changed the entire way of campaigning in American elections. In the live telecast, the public listens and watches the talks of both the candidates for the presidential election. Even today, Presidential debate is considered important for election campaign in America. The program was designed in a studio in Chicago under the direction of Don Hewitt. It was decided that 4 such debates would be conducted between the two. The first debate took place on 26 September 1960. It is said that after watching this debate, the audience had guessed that Kennedy was better than Nixon for the post of President. There was a tough competition between the two. Kennedy got 49.7 percent votes while Nixon got 49.6 percent votes.

1962 Bollywood film actor Suyyash Pandey, known as Chunky Pandey, was born in Bombay.

Nikki Aneja Walia, born on 26 September 1972 in Mumbai, is a well-known Indian British film television actress and model.

1973 The supersonic Concorde passenger airplane completes the journey across the Atlantic in record time, just 3 hours 32 minutes.

1977 Uday Shankar, famous classical dancer, dance director and ballet creator, passed away.

1978 Sameer Dharmadhikari, actor of Hindi and Marathi films and television serials, was born in Pune.

1980 Anand Gandhi, a prominent entertainment businessman, film producer, system researcher and inventor, was born in Mumbai.

1981 Popular, bold, beautiful American singer, song writer, film actress, model Christina Milian was born in New Jersey City. Growing up in Maryland, she began singing and signed a contract with Murder Inc. Records at the age of 19.

1982 Famous film, television actress and TV show presenter Rhianna Malhotra was born.

1982 Suzanne Bernert, born on 26 September 1982 in Detmold, Germany, is a well-known Bollywood film actress and model, she has worked in films in many languages.

1984 Britain i.e. United Kingdom agreed to hand over Hong Kong to China.

1985 Tunisia ends diplomatic relations with Libya.

1986 Agreement was reached between Britain and China regarding Hong Kong.

1987 National Film Award winner Anjali Patil, a beautiful and bold film actress of Marathi, Hindi and various other languages, theater artist, director and model, was born in Nashik.

1988 Filmfare, IIFA and many other award winning famous beautiful, bold singer Asees Kaur was born in Panipat, Haryana.

1989 Hemant Kumar, popular playback singer and musician of the Hindi film industry, passed away.

1990 American singer and YouTuber Vidya Iyer, known as Vidya Vox, was born in Chennai, India.

Madalsa Sharma, born in 1991 in Mumbai, has acted in Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Punjabi and German language films. She is also a well-known model.

1996 Space shuttle STS-79 (Atlantis 17), returns to Earth.

1998 Sachin Tendulkar broke the world record of Desmond Haynes by scoring his 18th century in a one-day cricket match against Zimbabwe.

An anti-globalization protest in Prague during the 2000 IMF and World Bank summit drew more than 20,000 demonstrators.

2001 America assured India to deal with Kashmiri terrorists after Laden.

2002 France opposes unilateral action on Iraq.

2004 America decided to give technology to India for civilian space programs.

2007 A bridge under construction in the southern Vietnamese city of Cantho collapses, killing 62 workers.

2009 Poojashree Venkatesh defeated Rashmi Chakraborty and won the ITF title. Won the women's tennis tournament title.

2009 Typhoon Katsana kills 700 in Philippines, China, Vietnam, Cambodia, Laos and Thailand.

2011 Wangari Maathai, founder of the Green Belt Movement in Kenya, who became the first African woman to win the Nobel Prize in 2004, dies. He made important contributions to social, environmental and democracy awareness. On the same day, Delhi Metro became the first railway network in the world to be given carbon credit by the United Nations for reducing greenhouse gases. The United Nations said that this transportation system has reduced the city's pollution level by 6,30,000 tons in a year.

2013 An agreement was reached between the US and Russia to prepare a UN Security Council resolution to eliminate chemical weapons in Syria.

2015 King Abdullah of Saudi Arabia announced allowing women to vote in elections and join the Shura Council.

2018 Supreme Court upheld the validity of the 12-digit Aadhaar number, but said it cannot be made mandatory for bank accounts, cellphone connections and school admissions.

2019 Jacques Chirac, a famous French politician and President, passed away.

2021 Bold Bollywood actress Tisca Chopra said that her Instagram account has been hacked and urged her followers not to respond to any suspicious links sent from her page. Chopra, born on November 1, 1973 in Kasauli, Himachal Pradesh, posted a note on Instagram saying that many of her pictures and videos have been 'removed'. Chopra said he has filed a case with the cyber crime cell and officials are investigating the matter. On the same day, Bihar Chief Minister Nitish Kumar reiterated his demand for caste census, saying that it is in the national interest and will help in the progress of the communities lagging behind in the race of development. Janata Dal United leader Nitish Kumar, who came to Delhi to attend Union Home Minister Amit Shah's meeting with the Chief Ministers of Naxal-affected states, rejected all the arguments against the caste census and said that its demand is not only from Bihar but from many states. Is coming.

2022 Rakesh Tikait, national spokesperson of the United Kisan Morcha, accused the government of breaking its promise and said that there will be agitation once again regarding MSP. It cannot be said yet when and where the movement will take place again. Farmers are raising their voice regarding MSP in the country. Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait, while participating as the keynote speaker in the state level Young Farmers Conference organized by the youth wing of Bharatiya Kisan Union in Rohtak, said that the government did not fulfill the promise it had made regarding MSP. To implement MSP, farmers across the country will have to unite and agitate again against this anti-farmer, anti-farmer government. Tikait said that work is being done to strengthen the organization. When a war is fought, the army needs to be strong, hence the organization is being strengthened first. There is a large army, there is a need to organize who will do what work. This is the first meeting to strengthen the organization. Now the focus will be especially on the youth. The youth will be controlled and put to work. Farmer leader Rakesh Tikait said that in the farmers' movement that went on for a year, farmers have learned to express their views. We have learned to oppose the government's actions that are anti-farmer-laborers; whenever Modi speaks, he will definitely take the name of farmers-laborers. He said that the commission agents are on strike, they should end their strike, if the commission agents remain on strike then the farmers will suffer loss. The government is engaged in eliminating the mandis to eliminate the farmers and commission agents. On BJP's victory in Uttar Pradesh Assembly elections, Tikait said that anyone can win through dishonesty. Rakesh Tikait, son of Mahendra Singh Tikait, a prominent farmer leader of western Uttar Pradesh in the 1980-90s, said that the Indian government is responsible for the deaths of farmers in the farmers' movement, it is because of them that the deaths occurred. Rakesh Tikait said that we have fought for thirteen months for three agricultural laws, show us some fight. United Kisan Morcha spokesperson Rakesh Tikait said that today again there is a need to fight for MSP. We have to fight for MSP, Swami Nathan's report, market prices, how to save our land. Today the whole country has come to know about MSP. Work is not going to work without MSP. We will not sit peacefully without getting MSP.

2022 Information came to light quoting sources that Archana Gulati, Director of Government Affairs and Public Policy at Google India, has resigned from Google India after working for only five months. According to sources, the reason for Archana Gulati's resignation is not clear yet. Experts say that Archana Gulati has given her resignation at a time when the Competition Commission of India (CCI) is about to announce its decision in the investigation into the Play Store policies of the world's largest search engine Google. There was no immediate comment from Google India or its US headquarters on Archana Gulati's resignation. It is known that earlier Gulati was serving in the Government of India. He had worked as Joint Secretary, Digital Communications, NITI Aayog and left his government job in May this year to join Google.


Special Note: We claim that we have tried to give maximum and certified information in this post. You will not find so much information in any post/article of history available on the internet. Please check the information at your level. If there is any error in our post then inform us by commenting. Inspire your family, friends and contacts to read this post as much as possible. Thank you.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #worldhistoryofseptember26th #WorldContraceptionDay

No comments

Thank you for your valuable feedback