ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर अधिनस्थों को जिम्मेदारियां गंभीरता से निभाने की दी नसीहत, अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण DM Sonika hoisted the flag in the collectorate and advised subordinates to fulfill their responsibilities seriously, officers planted trees



देहरादून 15 अगस्त (जि.सू.का)। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत रेंजर्स ग्राउंड में वृक्षारोपण किया। जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिस के अवसर पर प्रातः 07 से ही शहर, गली, गांव आदि रास्तों पर स्कूली बच्चों के भारत माता की जयकार के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। समस्त सरकारी गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान आदि अन्य अधिष्ठान में नियत समय प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

जिला कलेक्टेªट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभा को सम्बोधित करते सभी देशवाशियों, राज्य एवं जनपदवासियों सहित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों का अहम योगदान है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हों। कहा कि आजादी का सच्चा अर्थ यही है कि हम अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए राज्य एवं देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम जहां कहीं भी कार्यरत हो हमारी मंशा सभी के कल्याण एवं जन उत्थान की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पद छोटे या बड़े हो सकते हैं किन्तु सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। कहा कि कार्यालय में कोई भी पत्रावली निचले स्तर से आगे बढती है तथा उच्च स्तर तक जाती है, इसलिए सभी को अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास होना चाहिए।  

यहां उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूअध्याप्ति अधिकारी के.एस नेगी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेंद्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, टीकाराम डबराल, राजेंद्र रावत, सुशील बडोनी, रामेश भट्ट, जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कार्मिकों सहित कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिकों सहित जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान से विकासभवन तथा कार्यालयाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जनपद में जनवासियों द्वारा अपने घरों में तिरंगा लगाकर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ रेंजर्सग्राउंड में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आम का पौधा लगाया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने नीबू का पौधा लगाया। यहां नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह सहित उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust15th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay #WorldHangoverDay #InternationalTrafficLightDay #HiroshimaDay #NationalFriendshipDay #InternationalCatDay #NationalHappinessHappensDay #InternationalDayoftheWorld'sIndigenousPeoples #WorldBiofuelDay #worldlionday #WorldDenguePreventionDay #MountainDay #NationalSonandDaughterDay #HipHopDay #SandDay #IngersollDay #InternationalYouthDay #InternationalLeftHandersDay #PakistanIndependenceDay #IndependenceDay

No comments

Thank you for your valuable feedback