ब्रेकिंग न्यूज़

निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कार्यो का दिया प्रशिक्षण, नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान, मतगणना, आदर्श आचार संहिता की दी जानकारी Election Commission gave training for election works, nomination, scrutiny of nomination papers, allocation of symbols, voting, counting of votes, information about model code of conduct



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 12 जून। निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों के मास्टर ट्रेनरों तथा रिसाॅर्स पर्संस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडीए) सभागार में सोमवार को शुरू हुआ। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रशिक्षुओं से कहा कि निर्वाचन समयबद्ध प्रक्रिया है। जिसे समयबद्धता, पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ भय रहित माहौल में सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सीनियर स्तर के मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन से संबंधित जो भी बारीकियां सिखाई जा रही हैं, उन्हे पूर्णरूपेण आत्मसात करें ताकि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी तरह का कन्फ्यूजन हो तो उसका समाधान यहीं पर प्राप्त करें।

मास्टर ट्रेनरों ने नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान, मतगणना, आदर्श आचार संहिता सहित संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी, जय भारत सिंह, निदेशक यूआईआरडीए आरडी पालिवाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मास्टर टेªनर युक्ता मिश्रा, उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ अनुराग आर्या, प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी पाटी चंपावत अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हर गिरी, उप जिलाधिकारी कपकोट मोनिका, उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे, मुख्य कोषाधिकारी अल्मोड़ा हेमेंद्र प्रकाश गंगवार, कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।  

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #InternationalAlbinismAwarenessDay

No comments

Thank you for your valuable feedback