ब्रेकिंग न्यूज़

हिमालयी पर्यावरण संस्थान का औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम ईटीसी हवालबाग में आयोजित Training program on cultivation of medicinal and aromatic plants of Himalayan Environment Institute organized at ETC Hawalbagh



अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल द्वारा यूकेएसआरएलएम व हाई एल्टीटृयूड प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च सेन्टर (हैप्रक) के सहयोग से ईटीसी हवालबाग के सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. पारोमिता घोष, केन्द्र प्रमुख, सामाजिक-आर्थिक विकास केंद्र द्वारा विभिन्न जनपदों से आए सीएलएफ कार्यकर्ताओं का स्वागत कर, परिचय एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी।

संस्थान के निदेशक, प्रो. सुनील नौटियाल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की बधाई देते हुए महिला शक्ति को आज के परिपेक्ष्य पारंपरिक ज्ञान एवं विज्ञान के समायोजन करने की बात कही तथा हिमालयी क्षेत्रों में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती का महत्व व सरक्षण एवं खेती में महिलाओं की भागीदारी को मुख्य बताया तथा हिमालयी क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। संस्थान की वैज्ञानिक व कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉ. शैलजा पुनेठा द्वारा जंगली खाद्य पौधों का महत्व और ग्रामीण आजीविका वर्द्धन में जानकारी प्रदान की। डॉ, घोष द्वारा औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती, उनके लाभ और बाजार लिंकेज पर सरकारी नीतियों के बारे में व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम में हैप्रक से आए शोधार्थियों डॉ. प्रदीप डोभाल, जयदेव चैहान एवं अजय हेमदान ने औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ाने के बारे में विस्तार से बताया। ईटीसी हवालबाग के प्राचार्य रघुनाथ शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी आजीविका में मददगार सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में ईनविस केंद्र के विजय, कमल किशोर टम्टा और केंद्र के कार्यालय सहायक/डाटा इन्ट्री आपरेटर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी तथा दीवान सिंह भी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof21march

No comments

Thank you for your valuable feedback