ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने को प्रभावी उपाय, कट बंद करने, यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा देने के दिए निर्देश DM Pant gave instructions for effective measures to prevent road accidents, closure of cuts, strict punishment for violation of traffic rules



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 13 मार्च। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में सोमवार को डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में यातायात व्यवस्था सुरक्षित व सरल हो। जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रों हेतु निर्धारित स्पीड लिमिट की जानकारी हेतु गति सीमा संकेतक लगाए जायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि एनएच से मिलने वाले लिंक मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात को निर्बाध रूप से संचालन हेतु अनावश्यक कट्स को बंद किया जाये और इसकी शुरूआत जिला कार्यालय के सामने खुले कट को बंद करके की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमाह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का सोशल आॅडिट किया जाये। उन्होंने काशीपुर तथा रूद्रपुर में आॅटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक निर्माण हेतु व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शतप्रतिशत ई-रिक्शों का पंजीकरण किया जाये और गैर पंजीकृत ई-रिक्शा संचालको के खिलााफ सख्ती से कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से ई-रिक्शा में दाई साइड जाली लगवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, एआरटीओ बीके सिंह, पूजा नयाल, एके झा, अधिशासी अभियंता अरूण कुमार, एनएचएआई मेनेजर अक्षत विश्नोई, अपर मुख्य अधिकारी तेजसिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof14march

No comments

Thank you for your valuable feedback