ब्रेकिंग न्यूज़

7 मार्च का इतिहास: जानिए 1800 साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of March 7: Know about the important events that happened in India and the world in 1800 years



161 रोमन सम्राट एंटोनिनस पायस की मृत्यु के बाद मार्क्स ऑरेलियस और लुसियस वेरस रोमन साम्राज्य सह-सम्राट (एक साथ दो सम्राट) बनने के लिए सहमत हुए।

321 रोमन सम्राट कॉन्स्टेंटाइन प्रथम ने ईसाई मान्यताओं के अनुरूप रविवार को राजकीय अवकाश दिवस घोषित किया।

1010 माना जाता है कि विख्यात फारसी, ईरानी शायर फिरदौसी (हकीम अबुल कासिम फिरदौसी तुसी) ने अपने महाकाव्य शाहनामा की रचना पूर्ण की। यह सातवीं सदी के परिदृश्य पर आधारित है। बाद में यह महाकाव्य फारस की राष्ट्रीय रचना घोषित की गई।

1277 पेरिस के बिशप स्टीफन न टेंपियर ने पेरिस विश्वविद्यालय में 219 दार्शनिक और धर्मशास्त्रीय प्रस्तावों की निंदा की।

1734 निजाम हैदराबाद मीर निजाम अली खां सिद्दीकी या आसफ जाह द्वितीय का जन्म हुआ।

1774 ब्रिटेन के बोस्टन पोर्ट को सभी वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया।

1835 भारत में यूरोपीय साहित्य और विज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का प्रस्ताव लाया गया।

1854 चार्ल्स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया था।

1876 एलेक्जेंडर ग्राहम बेल को अपने टेलीफोन (दूरभाष) आविष्कार का पेटेंट मिला।

1887 उत्तरी कैरोलिना राज्य विश्वविद्यालय केरोलिना कृषि और मैकेनिक कला के कॉलेज के रूप में स्थापित किया गया।

1988 प्रकाश मेहरोत्रा का निधन हुआ। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे।

1906 फिनलैंड ने महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला।



1911 प्रसिद्ध हिंदी लेखक, कवि, पत्रकार तथा संपादक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का उत्तर प्रदेश के कसया, पुरातत्व-खुदाई शिविर में जन्म हुआ। शेखर - एक जीवनी और तृषा इनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध पुस्तकें हैं।

1916 विश्व प्रसिद्ध जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्लू की स्थापना म्यूनिख में हुई।

1918 फिनलैंड ने जर्मनी के साथ मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसी दिन कोलोरेक्टल कैंसर होने से प्रख्यात फ्रेंच संगीतकार क्लाउड डेबबस्ट का पेरिस में निधन हुआ।

1925 मंगोलिया पर सोवियत लाल गार्ड ने बाहर से कब्जा किया।

1934 नरी कॉन्ट्रैक्टर के नाम से सुप्रसिद्ध भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी का गोधरा, गुजरात में जन्म हुआ। इनका नाम वैसे नरीमन जमशेद जी है।

1939 प्रसिद्ध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ सैयद सिब्ते रजी का जन्म हुआ। इसी दिन भारत के प्रसिद्ध पुरातत्त्ववेत्ता दयाराम साहनी का निधन हुआ।

1945 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी फौज ने जर्मनी की राइन नदी को पार किया।

1948 कर्नाटक के प्रमुख कांग्रेस नेता कंबाडाहल्ली हनुमप्पा मुनियप्पा का जन्म जन्म हुआ।

1949 खुद को श्री भगवान, कल्कि भगवान, अम्मा भगवान और आध्यात्मिक गुरु कहने वाले, भारतीय जीवन बीमा निगम में बाबू/क्लर्क रहे, एकम धार्मिक संप्रदाय के संस्थापक, कारोबारी, रियल स्टेट निवेशक विजयकुमार नायडू का जन्म तमिलनाडु के नाथम में हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ गुलाम नबी आजाद का जन्म जम्मू एवं कश्मीर के भद्रवाह में हुआ। वे केंद्र में मंत्री, राज्यसभा सदस्य तथा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे।

1951 भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रहे, वित्तीय मामलों के जानकार ओम प्रकाश भट्ट का देहरादून में जन्म हुआ।

952 वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स का जन्म हुआ।

1954 पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट में जज रहे अर्जन कुमार सीकरी का जन्म हुआ।

1955 जाने माने फिल्मकार अनिल शर्मा का जन्म मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुआ। इसी दिन जाने माने चरित्र अभिनेता और मोदी भक्त अनुपम खेर का जन्म शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ।

1959 अमेरिकी पायलट मेल्विन सी गार्लोव जेट विमानों से एक लाख मील की दूरी तय करने वाले पहले पायलट बने।

1960 अकील कुरैशी के नाम से सुपरिचित राजस्थान एवं त्रिपुरा उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रहे जस्टिस निशार अहमद कुरैशी का जन्म हुआ।

1961 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत का निधन हुआ।



1969 इसरायल ने 70 साल की गोल्डा मायर को अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री चुना। इसी दिन प्रख्यात भारतीय फिल्मी गीत और भजन गायिका साधना सरगम का जन्म हुआ।



1971 शेख मुजिब-उर-रहमान ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता का आह्वान किया। 7 मार्च 1971 को ढाका के रेसकोर्स मैदान में शेख मुजीबुर रहमान ने ऐतिहासिक भाषण दिया था और पाकिस्तान से आजादी का आह्वान किया था। लगभग 10 लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। सबके हाथ में बांस के डंडे थे। जो पाक सेना से प्रतिरोध का प्रतीक थे। भीड़ का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान सेना के हेलिकॉप्टर ऊपर चक्कर लगा रहे थे। शेख मुजीब के भाषण का एक-एक शब्द पाकिस्तान के खिलाफ ललकार थी। बाद में इस भाषण को भारतीय उपमहाद्वीप में दिए गए सभी राजनीतिक भाषणों में सबसे ऊंचे स्थान पर रखा गया। 2017 में यूनेस्को ने शेख मुजीब के उस भाषण को विश्व के दस्तावेजी विरासत के रूप में मान्यता दी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति याहया खां ढाका पहुंचे थे। 23 मार्च को जब शेख उनसे मिलने पहुंचे तो उनकी कार में बांग्लादेश का झंडा लगा था। इसके दो दिन बाद 25 मार्च को ऐसा लगा कि पूरे शहर पर पाक सेना ने हमला बोल दिया हो, यह ऑपरेशन सर्चलाइट था। सेना ने शेख मुजीब को गिरफ्तार किया और पाकिस्तान ले गए। इस पर बांग्लादेश में मुक्तिवाहिनी ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यह दिसंबर तक चला। प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों और अफसरों के साथ विचार विमर्श के बाद भारत सरकार ने मुक्तिवाहिनी की मदद करने का फैसला किया। 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोला और 13 दिन में भारत ने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 16 दिसंबर को पाकिस्तान सेनाी ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली। भारत में 16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। शेख मुजीब पाकिस्तान से लंदन के रास्ते दिल्ली आए और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात की। बांग्लादेश के राष्ट्रपिता और बंगबंधू कहलाए शेख मुजीब का जन्म दिन 17 मार्च है।

1973 गुवाहाटी, असम में अर्नब गोस्वामी का जन्म हुआ। घटिया और नफरती पत्रकारिता के प्रतीक और सरकार के झूठ के प्रचारक-प्रसारक के लिए कुख्यात अर्नब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क रिपब्लिक टीवी के मालिक हैं।

1974 जेना फिस्चर के नाम से प्रतिष्ठित, लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री रेजिना मैरी का जन्म फोर्ट वायने, इंडियाना, अमेरिका में हुआ।

1977 पाकिस्तान में 1970 के बाद पहले आम चुनाव और 1947 में पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार असैन्य शासन के तहत चुनाव कराए गए।



1984 कन्नड़ सिनेमा की प्रमुख जानी मानी खूबसूरत बोल्ड भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल राधिका पंडित का जन्म मल्लेश्वरम, बंगलौर में हुआ।

1985 एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप टेस्ट शुरु किया गया।

1987 अमेरिका के विश्व विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन ने 20 साल की उम्र में विश्व बॉक्सिंग संघ चैंपियनशिप बेल्ट हासिल किया। उन्होंने जेम्स स्मिथ को 12 राउंड में हराकर सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।

1991 जाने माने टेलीविजन, फिल्म अभिनेता, नर्तक और कोरियोग्राफर शांतनु माहेश्वरी का कोलकाता में जन्म हुआ।

1999 विख्यात अमेरिकी फिल्म निर्देशक स्टैनली क्यूब्रिक का निधन हुआ।

2002 इस्लामाबाद में दक्षेस सूचना मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हुआ, सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पुनः भारत और पाकिस्तान संबंधी द्विपक्षीय मुद्दे उठाये।

2003 फिदेल कास्त्रो को क्यूबा की संसद ने छठे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित किया, कास्त्रो दुनिया के सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले शासनाध्यक्ष हैं।

2003 कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पर एवलांच की वजह से 17 लोग मरे। इनमें ज्यादातर सैनिक थे। हजारों विस्थापित हुए।

2006 ईरान के राष्ट्रपति ने देश की परमाणु गतिविधियों पर रोक के लिए संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी से क्षतिपूर्ति की मांग की।

2007 पाकिस्तान और भारत की सरकारें आतंकवाद पर जांच में एक दूसरे की सहायता के लिए सहमत हुईं।

2008 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने लगातार चैथी बार जीत दर्ज की। इसी दिन अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगल ग्रह पर झील की खोज की। 

2009 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ब्रह्मांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप केनेवेरल अंतरिक्ष केंद्र से केप्लर नाम की एक दूरबीन अंतरिक्ष में प्रक्षेपित की। केप्लर दूरबीन सूरज की परिक्रमा करती है। पृथ्वी जैसे करीब एक लाख सितारों की टोह लेती है। इसकी मदद से हजारों नए एक्सोप्लैनेट की खोज की गई। एक्सोप्लैनेट उस ग्रह को कहते हैं जो हमारे सौरमंडल में न होकर किसी और तारामंडल में हैं।

2009 प्रमुख धातु कम्पनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कॉपर उत्पादक कम्पनी एसार्को के अधिग्रहण की घोषणा की।

2010 अमेरिका की फिल्म निर्देशक कैथरीन बिगलॉ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का एकेडमी पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं। उन्हें यह पुरस्कार 2008 में आई उनकी फिल्म द हर्ट लॉकर के लिए दिया गया।

2015 नाइजीरिया के मैदुगुरी शहर में आतंकवादी संगठन बोको हराम के पांच आत्मघाती बम विस्फोटों में 54 लोग मारे गये और 143 लोग घायल हो गए।

-होली मुबारक ! होली और होली के आसपास मनाए जाने वाले पर्व आपको मंगलमय हों। आपका जीवन सुखी, समृद्ध और सहज, शांतिपूर्ण !-

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof7thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

History of March 7: Know about the important events that happened in India and the world in 1800 years

161 Marcus Aurelius and Lucius Verus agree to become Roman Empire co-emperors (two emperors at once) after the death of Roman Emperor Antoninus Pius.

321 Roman Emperor Constantine I declared Sunday as a state holiday in accordance with Christian beliefs.

1010 The famous Persian-Iranian poet Firdausi (Hakim Abul Qasim Firdausi Tusi) is believed to have completed his epic Shahnameh. It is based on a 7th century scenario. Later this epic was declared the national composition of Persia.

1277 Bishop of Paris Stéphane non Tempiers condemns 219 philosophical and theological propositions at the University of Paris.

1734 Nizam Hyderabad Mir Nizam Ali Khan Siddiqui or Asaf Jah II was born.

1774 Britain closes Boston Port to all commercial activities.

1835 A proposal was brought to promote the propagation of European literature and science in India.

1854 Charles Miller receives a patent for a sewing machine.

1876 Alexander Graham Bell receives a patent for his telephone invention.

1887 North Carolina State University founded as the Carolina College of Agriculture and Mechanic Arts.

1988 Prakash Mehrotra passed away. He was a politician of the Indian National Congress.

1906 Finland gives women the right to vote.

1911 Sachchidanand Hiranand Vatsyayan Agyeya, famous Hindi writer, poet, journalist and editor, was born in Kasya, Uttar Pradesh's archaeological-excavation camp. Shekhar - A Biography and Trisha are his most famous books.

1916 The world famous German automobile company BMW is founded in Munich.

1918 Finland signs friendship pact with Germany. Renowned French composer Claude Debussy died in Paris on the same day due to colorectal cancer.

1925 Mongolia is occupied from outside by the Soviet Red Guards.

1934 India's famous cricketer, better known as Nari Contractor, was born in Godhra, Gujarat. His name is by the way Nariman Jamshed ji.

1939 Syed Sibte Razi, noted Indian National Congress politician, was born. India's famous archaeologist Dayaram Sahni passed away on this day.

1945 American troops cross the Rhine River in Germany during World War II.

1948 Kambadahalli Hanumappa Muniyappa, prominent Congress leader of Karnataka, was born.

1949 Vijayakumar Naidu, self-styled godman, Kalki Bhagwan, Amma Bhagwan and spiritual guru, babu/clerk in Life Insurance Corporation of India, founder of Ekam religious sect, businessman, real estate investor, was born at Natham, Tamil Nadu. On this day famous Indian politician Ghulam Nabi Azad was born in Bhaderwah, Jammu and Kashmir. He was a minister at the Center, Rajya Sabha member and Chief Minister of Jammu and Kashmir.

1951 Chairman of the State Bank of India, financial affairs expert Om Prakash Bhatt was born in Dehradun.

952 Sir Vivian Richards, West Indies all-rounder cricketer, was born.

1954 Arjan Kumar Sikri, Chief Justice of the Punjab and Haryana High Court and a judge in the Supreme Court, was born.

1955 Anil Sharma, noted filmmaker, was born in Mathura, Uttar Pradesh. On this day noted character actor and Modi bhakt Anupam Kher was born in Shimla, Himachal Pradesh.

1959 American pilot Melvin C. Garlow becomes the first pilot to fly a million miles in jet aircraft.

1960 Justice Nishar Ahmed Kureshi, Chief Justice of the Rajasthan and Tripura High Court, better known as Akil Kureshi, was born.

1961 Govind Ballabh Pant, noted freedom fighter and senior Congress leader, first Chief Minister of Uttar Pradesh, passed away.

1969 Israel elects 70-year-old Golda Meir as its first female prime minister. Sadhna Sargam, the famous Indian film song and bhajan singer, was born on this day.

1971 Sheikh Mujib-ur-Rahman called for the independence of Bangladesh. On March 7, 1971, Sheikh Mujibur Rahman gave a historic speech at the Race Course Ground in Dhaka and called for independence from Pakistan. About 10 lakh people had come to listen to him. Everyone had bamboo sticks in their hands. Which was a symbol of resistance from Pak army. Pakistan Army helicopters were circling above to take stock of the crowd. Every word of Sheikh Mujib's speech was a clarion call against Pakistan. This speech was later ranked among the highest of all political speeches delivered in the Indian subcontinent. In 2017, UNESCO recognized that speech of Sheikh Mujib as a documentary heritage of the world. The President of Pakistan, Yahya Khan had reached Dhaka. When Sheikh went to meet him on March 23, his car had a Bangladeshi flag on it. Two days later, on March 25, it seemed that the entire city had been attacked by the Pak Army, it was Operation Searchlight. The army arrested Sheikh Mujib and took him to Pakistan. On this, the Mukti Vahini in Bangladesh had opened a front against the Pakistan Army. This went on till December. Prime Minister Mrs. Indira Gandhi, after discussions with her senior colleagues and officers, the Government of India decided to help Mukti Vahini. On December 3, 1971, Pakistan attacked India and in 13 days India forced it to kneel down. Pakistan army surrendered on 16 December and Bangladesh got independence. 16 December is celebrated as Vijay Diwas in India. Sheikh Mujib came to Delhi from Pakistan via London and met Prime Minister Indira Gandhi. Sheikh Mujib, the father of the nation and Bangabandhu of Bangladesh, is born on March 17.

1973 Arnab Goswami was born in Guwahati, Assam. Arnab is the owner of the Republic Media Network Republic TV, infamous for being a symbol of cheap and hateful journalism and propagating lies of the government.

1974 Regina Marie, popular, beautiful, bold American film actress, known as Jenna Fischer, was born in Fort Wayne, Indiana, US.

1977: The first general elections in Pakistan since 1970 and the first elections held under civilian rule since Pakistan came into existence in 1947.

1984 Radhika Pandit, a beautiful bold Indian television and film actress and model, a leading figure in Kannada cinema, was born in Malleshwaram, Bangalore.

1985 The first antibody test for AIDS, the ELISA-type test, is introduced.

1987 America's world famous boxer Mike Tyson gets the World Boxing Association championship belt at the age of 20. He became the youngest to achieve this feat by knocking out James Smith in 12 rounds.

1991 Shantanu Maheshwari, noted television, film actor, dancer and choreographer, was born in Kolkata.

1999 Renowned American film director Stanley Kubrick passed away.

2002 SAARC Information Ministers Conference started in Islamabad, during the conference Pakistani President Pervez Musharraf again raised bilateral issues related to India and Pakistan.

2003 Fidel Castro is elected President of Cuba for a sixth term by the Parliament, Castro is the world's longest-serving head of government.

2003 An avalanche on the Line of Control between India and Pakistan in Kashmir killed 17 people. Most of them were soldiers. Thousands were displaced.

2006 Iran's president demands compensation from the United Nations Nuclear Agency for the country's moratorium on nuclear activities.

2007 The governments of Pakistan and India agreed to assist each other in investigations on terrorism.

In the 2008 Tripura Assembly elections, the ruling Left Front won for the fourth time in a row. On this day astronauts discovered the lake on Mars.

In 2009, the US space agency NASA launched a telescope named Kepler from Cape Canaveral Space Center to find Earth-like planets and life on them in the universe. The Kepler telescope orbits the Sun. Reconnaissance of about one lakh stars like Earth. With its help, thousands of new exoplanets were discovered. An exoplanet is a planet that is not in our solar system but in some other constellation.

2009 Major metals company Sterlite Industries announced the acquisition of Esarco, the third largest copper producer in the US.

2010 American film director Kathryn Bigelow becomes the first woman to win the Academy Award for Best Director. He was given this award for his 2008 film The Hurt Locker.

2015: Five suicide bombings by the terrorist organization Boko Haram kill 54 people and injure 143 in the city of Maiduguri, Nigeria.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof7thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback