ब्रेकिंग न्यूज़

सिख संगठन वारिस पंजाब दे कार्यकर्ताओं ने थाने में की मारपीट, तोड़-फोड़, पुलिस झुकी, किया समझौता Activists of Sikh organization Waris Punjab De assaulted the police station, vandalized, police bowed down, made agreement



कपूरथला, 23 फरवरी। पंजाब पुलिस को थाने में तोड़-फोड़, पुलिस कर्मियों को पीटने के बाद हमलावरों के सामने हार माननी पड़ी और उनकी मांग मान ली। अमृतपाल सिंह प्रमुख सिख संगठन वारिस पंजाब दे की ओर से अजनाला पुलिस को दी गई धमकी के बाद बृहस्पतिवार को उसके सैकड़ों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से अजनाला थाने पर हमला कर दिया। समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ डालीं। इस ताबड़-तोड़ हुए हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिख संगठन वारिस पंजाब दे के अनुयायियों ने पुलिस नाकों पर हमला किया, इस पर तैनात पुलिस कर्मचारी पीछे हट गए। अमृतपाल और उसके समर्थक मार्च करते हुए थाने के बाहर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। ये लोग एफआईआर रद्द करने पर अड़े रहे और पकड़े गए उनके एक व्यक्ति को रिहा करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि केवल राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन लोगों की चेतावनी के बाद अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह का बयान जारी किया कि चमकौर साहिब के एक व्यक्ति के अपहरण के आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को छोड़ा जा रहा है। उसके समर्थकों ने उसकी बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं। अमृतसर रूरल के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ सहमति बन गई है। तूफान को शुक्रवार को कोर्ट में एप्लीकेशन देकर रिहा कर दिया जाएगा। अमृतपाल का कहना था कि जब तक पुलिस लिखित बयान नहीं देती, वे पीछे नहीं हटेंगे। वे केस रद्द होने तक डटे रहेंगे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof24february

No comments

Thank you for your valuable feedback