ब्रेकिंग न्यूज़

बेईमानी से, धोखाधड़ी कर अमीर बने गौतम अडानी, मोदी ने अडानी को सब कुछ सौंपा, 74000 करोड़ कर्ज माफ किया AAP Leader Sanjay Singh Say, Gautam Adani became rich by dishonesty, fraud, Modi handed over everything to Adani, waived 74000 crore loan



लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब गौमत अडानी अचानक दुनिया में 2 नंबर के अमीर बन गए, उस वक्त मैंने कहा था कि दो नंबरी अमीर बन गए है, वो बात आज सही साबित हो रही है। अडानी ने झूठ का पहाड़ खड़ा किया था, इसलिए उनका नंबर लगातार गिरता जा रहा है। वो भ्रष्टाचार की बुनियाद पर अमीर बने थे। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में हमने अडानी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, वो अडानी जो कि पीएम मोदी के मित्र माने जाते हैं। इनको मोदी सरकार ने पोर्ट, एयरपोर्ट, माइनिंग, सीमेंट की फैक्ट्री, बिजली और पानी के ठेके दे दिए, यानी सब कुछ उनके नाम पर नीलाम करते जा रहे है। अब अडानी ने ऐसा वित्तीय फ्रॉड किया है। इसे आप सुनकर हैरान हो जाएंगे। आप सांसद ने अडानी के भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए कहा कि अडानी ने ऐसे देश जहां कर छूट होती है, उन सारे देशों से भारत की अपनी ही कंपनियों का शेयर खरीदा।



संजय सिंह, आप सांसद ने बताया कि अडानी ने ऐसा इसलिए किया, जिससे उनकी कंपनी के शेयर के दाम बढ़ जाए। इसके लिए विदेशों में फर्जी कंपनियां खोली गई थी। मोरिशियस, एंटीगुआ जैसे देशों से फर्जी कंपनी बनाकर अपनी कंपनी के शेयर खरीदे गए थे। संजय सिंह ने बताया कि अडाणी के ऊपर ढाई लाख करोड़ रुपये का कर्जा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 74 हजार करोड़ रुपये मोदी सरकार उसके माफ कर चुकी है।

आप नेता संजय सिंह आगे कहा कि अपनी कंपनी के शेयर के दाम फर्जी तरीके से बढ़ाकर एलआईसी और एसबीआई से जहां जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जमा होता है, वहां से लाखों करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया। एलआईसी को अडानी के शेयर खरीदने के लिए भारत सरकार ने निर्देश दिया था। एलआईसी ने 87 हजार करोड़ रुपये का शेयर खरीदा है। इसी तरह एसबीआई ने भी हजारों करोड़ का कर्ज दिया है।

दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आपके लिए रोजगार नहीं है, आपके लिए दवाएं नही है। आपके लिए दूध से लेकर आटा, दाल, चावल सब महंगा कर दिया गया है, लेकिन एक अडानी के नाम पर यह सरकार पूरा देश गिरवी रखने को तैयार है। इसलिए सर्वदलीय बैठक में मांग की है कि अडानी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए। अडानी के भ्रष्टाचार के सवाल पर केंद्र सरकार जवाब दे। संजय सिंह ने कहा कि मैंने चिट्ठी लिखी है कि इनका (अडानी) के पासपोर्ट जब्त किया जाए। चर्चा की मांग इसलिए की है, क्योंकि आज करोड़ों लोग डरे हुए हैं। चिंता के बादल उनके सिर पर मंडरा रहे हैं। क्योंकि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा एलआईसी, एसबीआई सहित तमाम बैंकों में डूब रहा है और सरकार सो रही है।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof1stfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback