ब्रेकिंग न्यूज़

7 फरवरी का इतिहास: जानिए भारत और शेष विश्व में 400 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of February 7: Know about important events that happened in 400 years in India and rest of the world



457 कोस्तांतिनोपल में लियो प्रथम को बीजेंटाइन रोमन सम्राट का ताज पहनाया गया। लियो ने 20 साल के लिए शासन करने के लिए चला गया। कोस्तांतिनोपल आधुनिक तुर्की का इस्तांबूल है।

1497 डोमिनिकन पुजारी गिरोलामो सवोनरोला के समर्थकों ने इटली के फ्लोरेंस में सौंदर्य प्रसाधन, कलाकृतियो पुस्तकों जैसी हजारों वस्तुओं को एकत्र कर सार्वजनिक रूप से आग में जलाकर नष्ट कर दिया। उनका कहना था कि यह सब धर्मविरोधी है।

1792 प्रशिया एवं आस्ट्रेलिया ने फ्रांस के विरुद्ध एक प्रस्ताव हस्ताक्षरित किया।



1800 फ्रांस में एक जनमत संग्रह करवाकर नेपोलियन बोनापार्ट को पूर्ण बहुमत से प्रथम कौंसुल या सर्वाधिक योग्य शासक के रूप में मान्यता प्रदान की गई।

1831 यूरोपीय देश बेल्जियम ने संविधान स्वीकार किया।

1845 नशे में धुत विलियम फ्लॉयड नामक शख्स ब्रिटिश म्यूजियम गया और फ्लॉयड ने ग्लास केस में रखे बहुमूल्य फूलदान पर एक तराशा हुआ पत्थर फेंक दिया। इससे ग्लास केस टूट गया था और फूलदान नीचे गिरकर 80 टुकड़ों में टूट गया था। इसके बाद फ्लॉयड को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जब अदालत में पेश किया गया, तो वकीलों ने दलील दी कि फ्लॉयड को जिस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है, वो कानून 5 पाउंड से ऊपर की चीजें टूटने पर लागू नहीं होता। इसलिए फ्लॉयड को सिर्फ ग्लास केस तोड़ने का दोषी ठहराया गया और उस पर केवल 3 पाउंड का जुर्माना लगा। ब्रिटिश म्यूजियम की जांच में पता चला कि विलियम फ्लॉयड का असली नाम विलियम मुलकाही था। ब्रिटिश म्यूजियम ने फिर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि विलियम की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। 1845 में फूलदान टूटने के बाद इसे जोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन इसे जोड़ा नहीं जा सका। इसे पूरी तरह जुड़ने में 103 साल लगे और 1948 में इस फूलदान को पूरी तरह जोड़ा जा सका। 1988 में इसे लंदन म्यूजियम में दोबारा प्रदर्शनी के लिए रखा गया। अब भी इस फूलदान के पीछे टूटने का निशान साफ नजर आता है।

1856 नवाब वाजिद अली शाह को हराकर ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवध पर कब्जा किया। 1856 में इसी दिन तस्मानिया की संसद ने दुनिया में पहली बार गोपनीय मतपत्र की व्यवस्था की।

1862 ब्रिटेन के साहित्यकार और अध्ययनकर्ता एडवर्ड ब्राउन का जन्म हुआ।

1865 आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध समाज सुधारक और अधिवक्ता कोंडा वेंकटप्पय्या का जन्म हुआ।

1898 भारत के संविधान के लेखक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रथम पत्नी और मुख्य सहायक रमाबाई भीमराव अंबेडकर का जन्म महाराष्ट्र के वनांद में हुआ।

1904 विख्यात चित्रकार नंदलाल बोस के शिष्य, शांति निकेतन में कला शिक्षक, जापानी चित्रकार टोबो सोजो के सहयोगी रहे जाने माने भारतीय चित्रकार बिनोद बिहारी मुखर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ। इसी दिन अमेरिका के बाल्टिमोर में जबरदस्त आग लगने से 1500 इमारतें जल कर खाक हुईं।

1908 भारत के प्रमुख क्रांतिकारी तथा लेखक मन्मथनाथ गुप्त का जन्म हुआ।

1915 चलती ट्रेन से पहली बार भेजा गया वायरलेस संदेश रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ।

1926 विख्यात कन्नड़ साहित्यकार, 1984 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त गुग्गारी शंथावीरप्पा शिवरुद्रप्पा का जन्म कर्नाटक के इसुरु में हुआ।

1934 भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सुजीत कुमार का जन्म हुआ।

1935 मशहूर बोर्ड गेम मोनोपोली को कॉपीराइट किया गया। इसे अमेरिकी आविष्कारक चार्ल्स डैरो ने बनाया था। मोनोपोली गेम को भारत में बिजनेस या व्यापार के नाम से जाना जाता है। मोनोपोली को 100 से ज्यादा देशों में खेला जाता है। ये गेम 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। मोनोपोली गेम काफी लंबे समय तक चलता है। सबसे लंबा मोनोपोली गेम 70 दिनों तक खेला गया था।

1938 प्रख्यात मार्क्सवादी नेता एस. रामचंद्रन पिल्लै का जन्म हुआ।

1940 ब्रिटेन में रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ। इसी दिन वॉल्ट डिज्नी एनिमेटेड फिल्म पिनोचियो का प्रीमियर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक थियेटर में हुआ।

1942 भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी, ब्रिटिश राज विरोधी, हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के सह संस्थापक शचीन्द्रनाथ सान्याल का गोरखपुर में निधन हुआ। इसी दिन यूनाइटेड किंगडम ने थाईलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1943 अमेरिका में जूतों की राशनिंग प्रणाली लागू की गई।

1945 अमेरिका, ब्रिटेन, और रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण पर चर्चा की।

1947 अरब और यहूदियों ने फिलीस्तीन को विभाजित करने के ब्रिटेन के प्रस्ताव को खारिज किया।

1948 भारत के प्रमुख वामपंथी नेता, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के महासचिव रहे प्रकाश करात का जन्म रंगून, बर्मा में हुआ।

1959 प्रमुख मलयालम फिल्म अभिनेत्री शोभा मोहन का जन्म हुआ। इसी दिन समाजवादियों की सत्ता स्थापित होने के बाद फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा के नये संविधान की घोषणा की। 

1953 बालासाहेब थोराट के नाम से सुपरिचित महाराष्ट्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस नेता, कृषि एवं वनसंपदा संरक्षणवादी विजय भाऊसाहेब थोराट का जन्म हुआ।

1954 केरल के जाने माने लेखक, उपन्यासकार, फिल्म पटकथा लेखक और निर्देशक रघुनाथ पलेरी का जन्म कोझिकोड़ में हुआ।

1962 क्यूबा से सभी तरह के आयात पर अमेरिका ने रोक लगाई। इसी दिन जर्मनी की एक कोयला खदान में विस्फोट से 298 मजदूरों की मौत हुई।

1963 भवन निर्माण, रियल स्टेट की अग्रणी कंपनी मंत्री डेवलपर्स प्रा. लि. के मुखिया सुशील मंत्री का जन्म पुणे में हुआ।

1964 जाने माने लेखक, फिल्म पटकथा लेखक, मिथकीय मामलों के लेखक, साहित्य आलोचक, अपराध-रहस्य-रोमांच कथा लेखक और निबंधकार अशोक कुमार बंकर का जन्म बंबई में हुआ।

1965 अमेरिका ने वियतनाम के खिलाफ कार्रवाई में उत्तरी वियतनाम में लगातार हवाई हमले किये।

1970 मशहूर पंजाबी गायक जसबीर सिंह बैंस यानी जसबीर जस्सी का जन्म गुरदासपुर, पंजाब में हुआ।

1974 केंद्रीय अमरीका महाद्वीप में स्थित छोटे देश ग्रेनाडा को स्वतंत्रता मिली।

1980 खूबसूरत, बोल्ड, मशहूर फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा कत्थक नर्तकी प्राची शाह पंडया का जन्म मुंबई में हुआ।

1983 कोलकाता में समाचार प्रदाता सेवा ईस्टर्न न्यूज एजेंसी की स्थापना हुई।



1986 मशहूर, खूबसूरत, बोल्ड,, टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल शिखा सिंह शाह का जन्म चंडीगढ़ में हुआ।



1987 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता मयंक शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन भारत के जाने माने युवा उपन्यासकार, फिल्म एवं टेलीविजन पटकथाकार दुर्जोय दत्ता का जन्म मेहसानणा, गुजरात में हुआ। इसी दिन जापान ने नेल्सन मंडेला की राजनीतिक पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (ए.एन.सी) को मान्यता दी।

1989 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता, पेंटर, निर्देशक और गायक अशोक रजवाड़े का जन्म पुणे में हुआ।

1990 सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी ने बहुपक्षीय चुनावों के लिए रास्ता साफ कर, सत्ता के एकाधिकार को समाप्त करने के लिए वोट किया।

1992 यूरोपीय देशों ने नीदरलैंड्स में मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए, इसके फलस्वरूप यूरो मुद्रा का जन्म हुआ। इसी दिन भारत में निर्मित पहली पनडुब्बी (आईएनएस शाल्की) नौसेना में शामिल की गई।



1993 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री, माॅडल और कत्थक नर्तकी शफक़ नाज़ का जन्म मुंबई में हुआ। इसी दिन भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी किदंबी श्रीकान्त का जन्म हुआ।



1993 उत्तर भारत के पेरियार कहे गये, जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता, चिंतक, लेखक, नाटककार, मनुवादी वर्णव्यवस्था की बहुजन विरोधी नीतियों के खिलाफ अथक संघर्ष करने वाले तथा पेरियार ईवी रामास्वामी की सच्ची रामायण का तमिल से हिंदी में अनुवाद करने वाले ललई सिंह यादव का निधन हुआ।

1997 अमेरिका के स्टीफन स्क्यूवैल अगले तीन वर्ष हेतु अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष चुने गये।

1999 जॉर्डन के राजा हुसैन कैंसर की कैंसर से हुई और उनके बेटे अब्दुल्ला द्वितीय को सिंहासन विरासत में मिला। शाह हुसैन को मृत्यु के उपरांत करीब 10 दिन जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया।

2000 वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच गठित संयुक्त विरोधी दल की पहली बैठक शुरु हुई ।

2001 इस्रायल के प्रधानमंत्री एहुद बराक चुनाव में पराजित हुए और एरियल शेरोन नए प्रधानमंत्री बने।

2003 फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां पियरे रैफरिन भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

2006 नेपाल में स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग हुई।

2008 इक्वाडोर का तंगुराही ज्वालामुखी फटा।

2009 महाराष्ट्र के राज्यपाल एससी जमीर ने स्वतंत्र भारत की 12वी तथा पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को डी लिट् की उपाधि प्रदान की।

2010 ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने ईरान की परमाणु एजेंसी को उच्च स्तर पर यूरेनियम संबर्धन करने की आज्ञा दी। इसी दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 19वां अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेला खत्म हुआ। यह मेला 9 दिनों तक चला जिसमें करीब 2 हजार प्रकाशकों ने हिस्सा लिया। 2010 में पंजाबी के प्रसिद्ध आलोचक डा. टीआर विनोद का निधन हुआ।

2012 राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के इस्तीफे के बाद मालदीव में कई महीनों से चल रहा राजनीतिक संकट समाप्त हुआ।

2016 उत्तरी कोरिया ने कई संयुक्त राष्ट्र संधियों का उल्लंघन करते हुए अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च किया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof7thfebruary


History of February 7: Know about important events that happened in 400 years in India and rest of the world

457 Leo I was crowned Byzantine Roman Emperor in Constantinople. Leo went on to rule for 20 years. Constantinople is the Istanbul of modern Turkey.

1497 Supporters of the Dominican priest Girolamo Savonarola collect and publicly burn thousands of items such as cosmetics, artworks and books in a fire in Florence, Italy. He said that all this is anti-religious.

1792 Prussia and Australia signed a resolution against France.

1800 Napoleon Bonaparte was recognized by an absolute majority as the first consul or most qualified ruler by holding a plebiscite in France.

1831 The European country Belgium accepted the constitution.

1845 Drunk man named William Floyd visits the British Museum and Floyd throws a carved stone at a valuable vase kept in a glass case. Due to this the glass case was broken and the vase fell down and broke into 80 pieces. After this Floyd was arrested. When he was presented in court, the lawyers argued that the law under which Floyd was arrested does not apply to breaking things above 5 pounds. So Floyd was only convicted of breaking a glass case and was only fined £3. An investigation by the British Museum revealed that William Floyd's real name was William Mulcahy. The British Museum again took no action against him, as William was not mentally well. After the vase broke in 1845, an attempt was made to add it, but it could not be added. It took 103 years to be fully assembled and in 1948 this vase could be fully assembled. In 1988 it was put on display again at the London Museum. Even now the mark of breakage is clearly visible on the back of this vase.

1856 East India Company captures Awadh after defeating Nawab Wajid Ali Shah. On this day in 1856, the Parliament of Tasmania introduced the secret ballot for the first time in the world.

1862 Edward Brown, British writer and scholar, was born.

1865 Konda Venkatappayya, noted social reformer and advocate of Andhra Pradesh, was born.

1898 Ramabai Bhimrao Ambedkar, first wife and chief assistant of Dr. Bhimrao Ambedkar, author of the Constitution of India, was born in Vanand, Maharashtra.

1904 Renowned Indian painter Binod Bihari Mukherjee, disciple of renowned painter Nandlal Bose, art teacher at Santiniketan, associate of Japanese painter Tobo Sojo, was born in Calcutta. On the same day, 1500 buildings were gutted in a massive fire in Baltimore, USA.

1908 Manmathanath Gupta, India's leading revolutionary and writer, was born.

1915 The first wireless message sent from a moving train is received at a railway station.

1926 Guggari Shanthavirappa Shivarudrappa, noted Kannada litterateur, recipient of the Sahitya Akademi Award in 1984, was born in Isuru, Karnataka.

1934 Sujit Kumar, famous actor of Bhojpuri and Hindi films, was born.

1935 The famous board game Monopoly was copyrighted. It was created by American inventor Charles Darrow. Monopoly game is known as Business or Vyapar in India. Monopoly is played in over 100 countries. This game is available in more than 40 languages. The Monopoly game goes on for a long time. The longest Monopoly game was played for 70 days.

1938 Eminent Marxist leader S. Ramachandran Pillai was born.

Railways were nationalized in Britain in 1940. On the same day, the Walt Disney animated film Pinocchio premiered in a theater in New York City, USA.

1942 Sachindranath Sanyal, India's famous revolutionary, anti-British Raj, co-founder of Hindustan Republican Army, died in Gorakhpur. On the same day the United Kingdom declared war on Thailand.

1943 Shoe rationing system implemented in America.

1945 The US, Britain, and Russia discuss the final stages of World War II.

1947 Arabs and Jews reject Britain's proposal to partition Palestine.

1948 Prakash Karat, prominent left-wing leader of India, general secretary of the Communist Party of India (Marxist), was born in Rangoon, Burma.

1959 Shobha Mohan, prominent Malayalam film actress, was born. On this day, Fidel Castro announced the new constitution of Cuba after the Socialists came to power.

1953 Leader of Opposition in Maharashtra Legislative Assembly, Congress leader, agriculture and forest conservationist Vijay Bhausaheb Thorat, better known as Balasaheb Thorat, was born.

1954 Raghunath Paleri, well-known writer, novelist, film screenwriter and director from Kerala, was born in Kozhikode.

1962 US embargoes all imports from Cuba. On the same day, 298 laborers died in an explosion in a coal mine in Germany.

1963 Leading Real Estate Company in Building Construction, Mantri Developers Pvt. Ltd. Sushil Mantri, the head of the RSS, was born in Pune.

1964 Ashok Kumar Banker, noted author, film screenwriter, author of mythological stories, literary critic, crime-mystery-thriller fiction writer and essayist, was born in Bombay.

In 1965, the US carried out a series of airstrikes in North Vietnam in action against Vietnam.

1970: Famous Punjabi singer Jasbir Singh Bains aka Jasbir Jassi was born in Gurdaspur, Punjab.

1974 Grenada, a small country located in the continent of Central America, gained independence.

1980 Prachi Shah Pandya, beautiful, bold, famous film and television actress and Kathak dancer, was born in Mumbai.

1983 The news provider service Eastern News Agency was established in Kolkata.

1986 Shikha Singh Shah, famous, beautiful, bold, television actress and model, was born in Chandigarh.

1987 Ankita Mayank Sharma, beautiful, bold, well-known Indian television actress, was born in Delhi. On this day India's famous young novelist, film and television screenwriter Durjoy Dutta was born in Mehsana, Gujarat. On the same day, Japan recognized Nelson Mandela's political party, the African National Congress (ANC).

1989 Ashok Rajwade, well-known Bollywood film actor, painter, director and singer, was born in Pune.

1990 Soviet Communist Party votes to end monopoly of power, clearing the way for multiparty elections.

1992 European countries signed a friendship treaty in the Netherlands, resulting in the birth of the euro currency. On this day, the first submarine built in India (INS Shalki) was inducted into the Navy.

1993 Shafaq Naaz, beautiful, bold, well-known television actress, model and Kathak dancer, was born in Mumbai. India's famous badminton player Kidambi Srikanth was born on this day.

1993 Lalai Singh Yadav, known as Periyar of North India, well-known social worker, thinker, writer, dramatist, tireless struggle against anti-Bahujan policies of Manuwadi caste system and translation of Periyar EV Ramaswamy's true Ramayana from Tamil to Hindi Died.

1997 Stephen Scovell of America was elected President of the International Court of Justice for the next three years.

1999 King Hussein of Jordan dies of cancer and his son Abdullah II inherits the throne. Shah Hussain was kept on life-saving equipment for about 10 days after his death.

2000 The first meeting of the joint opposition group formed between India and America started in Washington.

2001 Israeli Prime Minister Ehud Barak was defeated in the election and Ariel Sharon became the new Prime Minister.

2003 French Prime Minister Jean-Pierre Raffarin reached New Delhi on his visit to India.

In 2006, voting was held for local bodies in Nepal.

2008 Ecuador's Tangurahi volcano erupted.

2009 Governor of Maharashtra SC Jamir awarded the degree of D.Litt to Pratibha Patil, the 12th and first woman President of independent India.

2010 Iranian President Mahmoud Ahmadinejad authorizes Iran's nuclear agency to enrich uranium to high levels. The 19th International Book Fair organized at Pragati Maidan in Delhi ended on this day. This fair lasted for 9 days in which about 2000 publishers took part. In 2010, the famous critic of Punjabi Dr. TR Vinod passed away.

2012 The resignation of President Mohamed Nasheed ends a months-long political crisis in the Maldives.

2016 North Korea launches satellite into space in violation of several UN treaties.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof7thfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback