ब्रेकिंग न्यूज़

धोखाधड़ी में फंसे गौतम अडाणी को बड़ा झटका, फ्रास की टोटल एनर्जी ने 3.1 अरब डॉलर अपनी साझेदारी रोकी Big blow to Gautam Adani trapped in fraud, Fraas's Total Energy stopped its $ 3.1 billion partnership



पेरिस, नई दिल्ली। गौतम अडाणी की धोखाधड़ी सामने आने के बाद अडाणी समूह को लगातार झटके मिल रहे हैं। अब अडाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अडाणी समूह के साथ साझेदारी रोक दी है। अडाणी समूह पर अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है। फ्रांसीसी टोटल एनर्जीज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पैट्रिक पौयान ने फोन पर बताया कि अडाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक करार पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।

जानकारी के मुताबिक जून 2022 में हुई घोषणा के अनुसार, टोटल एनर्जीज को अडाणी समूह की कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में 25 प्रतिशत साझेदारी लेनी थी। यह फर्म लगभग हरित हाइड्रोजन वातावरण में 10 साल से 50 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। इसकी शुरुआती क्षमता 2030 से पहले एक अरब टन का अनुमान लगाया गया है। पौयान ने कहा कि बेशक, जब तक हमारे सामने स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक हाइड्रोजन परियोजना पर रोक लगा दी गई है। अडाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली टोटल एनर्जीज, अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए गए आरोपों पर समूह द्वारा जारी ऑडिट जांच के परिणाम आने का इंतजार करेगी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof9thfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback