ब्रेकिंग न्यूज़

1 फरवरी का इतिहास: गुजरे चार सौ साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानिए History of February 1: Know about the important events that happened in India and the world in the last four hundred years



सम्मानित पाठकों वर्ष 2023 के दूसरे महीने की आपकी शुरुआत बेहतर हो, हमारी ऐसी सदिच्छा है। आप हमारी इतिहास की इस पोस्ट को, हमारी इस मेहनत को आप पसंद कर रहे हैं। इसके लिए हम आपके आभारी हैं। कृपया अपने सुझाव, शिकायतें हमें जरूर लिखिए, यह पोस्ट अपने परिचितों इत्यादि को शेयर कर, उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर हमें सहयोग प्रदान करें। धन्यवाद

1785 वॉरेन हेस्टिंग्स ने काउंसिल की बैठक में अंतिम बार हिस्सा लिया। बैठक के बाद बंगाल के गवर्नर जनरल पद से इस्तीफा दिया।

1790 अमेरिका के बड़े नगर न्यूयार्क में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स का आयोजन हुआ।

1793 यूनाइटेड किंगडम यानी इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ फ्रांस ने युद्ध की घोषणा की।

1797 लार्ड काॅर्नवालिस ने बंगाल के गवर्नर जनरल के पद की शपथ ली।

1814 फिलीपींस में ज्वालामुखी फटने से करीब 1,200 लोगों की मौत हुई।

1827 बंगाल क्लब की स्थापना कलकत्ता में हुई।

1835 ईस्ट इंडिया कम्पनी ने दार्जिलिंग को सिक्किम के पट्टे पर लिया। इसी दिन मॉरीशस ने गुलामी प्रथा का समापन किया यानी गुलाम रखने, खरीद-फरोख्त बंद की।

1855 ईस्ट इंडिया रेलवे का विधिवत उद्घाटन हुआ।

1861 भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्मबांधव उपाध्याय का जन्म हुआ।

1881 दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन काॅलेज की स्थापना हुई।

1882 हिमालयी इलाकों की खोज करने वाले पहले भारतीय नैन सिंह रावत का निधन हुआ।

1884 डाक बीमा योजना लागू हुई।

1884 पूरी दुनिया में आज तो अधिकतर लोग अंग्रेजी शब्दों के मायने और हिज्जे इत्यादि के लिए गूगल का सहारा लेते हैं लेकिन गुजरे जमाने में इसका जरिया ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी थी। आज भी शब्दों के प्रति गंभीर पढ़े-लिखे लोगों के पास किताबों के संग्रह में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी शामिल रहती है। 1 फरवरी 1884 को यह डिक्शनरी पहली बार प्रकाशित हुई थी। यद्यपि इसे बनाने की शुरुआत 1857 में हो गई थी। लंदन के फिलोलॉजिकल सोसाइटी के लोगों ने व्यवस्थित रूप से इंग्लिश की डिक्शनरी तैयार करना तय किया था। इसमें 11वीं शताब्दी से 18वीं शताब्दी में प्रचलित एंग्लो-सेक्सोन शब्दों को शामिल किया गया। उस वक्त इसे 4 खंडों में तैयार किया गया। इसमें 6,400 से ज्यादा शब्द शामिल किए गए थे। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी को तैयार करने में हजारों लोगों का योगदान रहा, लेकिन सर जेम्स ऑगस्टस हेनरी मुरे और डॉ. विलियम चेस्टर माइनर इनमें सबसे प्रमुख रहे हैं। हेनरी मुरे ने डिक्शनरी को लिखाा और अमेरिकी सर्जन डॉ. विलियम चेस्टर माइनर ने अकेले ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी को 10,000 से ज्यादा शब्द दिए। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का पहला संस्करण छपने के बाद 40 साल में 1928 में पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। इस डिक्शनरी में 4 लाख से ज्यादा शब्द शामिल किए गए और इसे 10 खंडों में तैयार किया गया। इसका शीर्षक रखा गया था- अ न्यू इंग्लिश डिक्शनरी ऑन हिस्टोरिकल प्रिंसिपल। तब से हर साल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हर भाषा के शब्दों को शामिल किया जाता है। डिक्शनरी को हर साल अद्यतन यानी अपडेट किया जाता है। 1984 में डिक्शनरी का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लाने पर विचार किया गया। इसके लिए 120 लोगों ने डिक्शनरी के शब्द टाइप किए। 50 प्रूफ रीडर रखे गए। 2000 से डिक्शनरी का ऑनलाइन संस्करण एक्टिव है। वर्तमान में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के 20 खंड उपलब्ध हैं। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में करीब 6 करोड़ शब्द शामिल हैं। इन 20 खंडों का वजन 62 किलो से ज्यादा है। आकलन किया गया है कि डिक्शनरी में शामिल सभी शब्दों को यदि एक व्यक्ति टाइप तो उसे करीब सवा सौ साल लगेंगे।

1908 पुर्तगाल के राजा कार्रलोस प्रथम की उनके पुत्र के साथ राजधानी लिसबन में हत्या कर दी गयी।

1913 न्यूयॉर्क सिटी के ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल का पुनर्निर्माण किया गया और दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में फिर से खोला गया।

1914 हिंदी फिल्मों के जाने-माने चरित्र अभिनेता अवतार किशन हंगल यानी एके हंगल का जन्म सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ।

1915 हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे का जन्म हुआ।

1922 असहयोग आंदोलन तेज करने की जानकारी महात्मा गाँधी ने भारत के वायसराय को दी।

1924 सोवियत संघ ने यूनाइटेड किंगडम को मान्यता प्रदान की।

1930 लंदन के लोकप्रिय अखबार द टाइम्स ने पहली बार क्रास वर्ड पजल प्रकाशित की गई। इसी दिन बंग्लादेश के सेना प्रमुख तथा राष्ट्रपति हुए लेफ्टिनेंट जनरल हुसैन मोहम्मद इरशाद का जन्म दिनहाटा, पश्चिम बंगाल में हुआ।

1939 दवा उद्योग के प्रसिद्ध कारोबारी और डाॅ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष कल्लम अंजी रेड्डी का जन्म तड़ेपल्ली में हुआ।

1946 नार्वे के नेता ट्रेग्वे लाई को संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव चुना गया।

1949 भारत की सबसे बड़ी समाचार प्रदाता एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया का अधिग्रहण कर लिया। इसी दिन अनवर के नाम से सुपरिचित फिल्मी गीत गायक, खासतौर पर मोहम्मद रफी की नकल कर गायकी में प्रसिद्ध हुए अनवर हुसैन का जन्म बंबई में हुआ।

1953 स्कॉटलेंड, इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड में भीषण बाढ़ आईं, जिसमें करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत  हो गई, नीदरलैंड में ही करीब 1836 लोग मारे गए।

1955 पद्श्री सम्मान प्राप्त भारत के प्रसिद्ध कुश्ती पहलवान तथा कुश्ती प्रशिक्षक सतपाल सिंह का दिल्ली में जन्म हुआ।

1956 जाने माने दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता ब्रह्मानंदम का जन्म सत्तेनापल्ली में हुआ। इसी दिन जाने माने कारोबारी और नेता पीरामल नाथवानी का जन्म मुंबई में हुआ। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने 1956 में सोवियत संघ के वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को वापिस बुलाने की माँग की।

1957 बंबई में जाने-माने फिल्म अभिनेता, माॅडल और सामाजिक कार्यकर्ता जैकी श्राफ का जन्म हुआ। इसी दिन आॅस्ट्रेलिया की प्रमुख वाहन कल-पुर्जे निर्माता कंपनी संवर्धन मदरसन ग्रुप के मालिक, अमीर, कारोबारी विवेक  चांद सहगल का जन्म दिल्ली में हुआ।

1958 सीरिया और मिस्र को यूनाइटेड अरब रिपब्लिक में मिला दिया गया, जो कि 1961 तक बना रहा।

1961 तमिल नाडु के विवादित पीएमके यानी पट्टाली मक्कल काची पार्टी के राजनेता कदिवेत्तु गुरु का जन्म कदिवेत्तु में हुआ।

1964 एझिल के नाम से सुपरिचित तमिल फिल्मों के विख्यात निर्देशक एझिलमारन का जन्म हुआ। इसी दिन भारत में यूनिट ट्रस्ट की स्थापना हुई।

1967 प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ शिशुपाल नाथु पाटले का जन्म हुआ।

1969 असम के उग्र भाजपा नेता और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का जन्म जोरहाट में हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और शिक्षाविद मगन भाई देसाई का निधन हुआ।

1971 गुजरात के जामनगर में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का जन्म हुआ। इसी दिन जाने माने भोजपुरी फिल्म अभिनेता और विवादित भाजपा नेता मनोज तिवारी व्यंग्य में रिंकिया के पापा का जन्म वाराणसी में हुआ।

1972 भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन प्राधिकरण’ का गठन हुआ।

1974 साओ पाउलो, ब्राजील में 25 मजिल बैंक की इमारत में आग लगने से 227 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसी दिन क्वालालंपुर को संघीय क्षेत्र घोषित किया गया।

1976 राष्ट्रीय संवाद समिति समाचार का गठन हुआ।

1977 भारतीय तट रक्षक बल का गठन हुआ। भारत के पहले राष्ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्ली की स्थापना हुयी।




1979 बाॅलीवुड और नाॅर्वेजियन फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड चर्चित अभिनेत्री तथा माॅडल महक चहल का जन्म नाॅर्वे की राजधानी ओस्लो में हुआ। इसी दिन जानी मानी मराठी अभिनेत्री, थिएटर कलाकार, लेखिका विभावरी देशपांडे का जन्म हुआ। 1979 में पंद्रह वर्षों तक विदेश में निर्वासित जीवन बिताने के बाद अयातुल्ला खुमैनी का ईरान वापस आए और तब से ईरान के आजीवन राष्ट्र प्रमुख रहे।

1985 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कानपुर में शतक बनाकर लगातार तीन टेस्टों में शतक का विश्व रिकार्ड बनाया।

1991 अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये भूकंप से लगभग 1000 लोगों की मृत्यु हुयी।

1992 भोपाल की अदालत ने यूनियन कार्बाइड के पूर्व सीईओ वारेन ऐन्डरसन फरार घोषित किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से 3 दिसंबर 1984 की रात में जहरीली गैस लीक होने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3787 लोग लोग मारे गए और कई हजार व्यक्ति शारीरिक विकृति के शिकार हो गए। यह भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदि थी। सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए एक आंकड़े में बताया गया है कि दुर्घटना ने 15,724 लोगों की जान ले ली थी। मुख्य आरोपी वॉरेन एंडरसन, कारखाने का मुखिया था। 6 दिसंबर 1984 को एंडरसन को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन अगले ही दिन 7 दिसंबर को उन्हें सरकारी विमान से दिल्ली भेजा गया और वहां से वह अमेरिका चले गए। इसके बाद एंडरसन कभी भारत लौटकर नहीं आए। कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। 29 सितंबर 2014 को फ्लोरिडा के वीरो बीच पर 93 साल की उम्र में एंडरसन का निधन हो गया।

1992 केद्र शासित प्रदेश दिल्ली को नया नाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली दिया गया।

1998 पीटर कोर्डा ने मार्सिलो रियोस को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

1999 अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी धर्मसभा का टांगी (बांग्लादेश) में आयोजन किया गया।

2000 न्यू मैक्सिको की लॉस एलेम्स राष्ट्रीय प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों ने एड्स के जीवाणुओं की उत्पत्ति का पता लगाने की घोषणा की।

2002 पाकिस्तान में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की आतंकवादियों ने सिर कलम करके हत्या की।

2003 अंतरिक्ष से वापिस लौटते हुए हुई कोलम्बिया यान दुर्घटना में भारतीय मूल की युवती कल्पना चावला सहित सात अंतरिक्ष यात्री मारे गये।

2004 हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में मची भगदड़ में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई और 250 घायल हुए।

2005 नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा को हटाकर तीन वर्ष के लिए सारे कार्यकारी अधिकार अपने अधीन किये।

2006 संयुक्त राज्य अमेरिका ने दस वर्षीय अमेरिकी प्रतिस्पर्धी योजना की घोषणा की।

2007 इफको ने जार्डन कंपनी जेपीएम के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने का निर्णय लिया।

2009 चार देशों के पंजाब गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया। 2009 में इसी दिन मेलबर्न, आस्ट्रेलिया में भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी ने पहली बार मिक्स्ड डबल का खिताब जीता।

2012 मिस्र के पोर्ट सईद में फुटबाल मैच के दौरान दंगा भड़क गया, जिसमें 74 लोगों की मौत हो गई।

2017 भारत में पहली बार 1 फरवरी साल सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश किया गया। 93 साल बाद भारतीय बजट के इतिहास में रेल बजट को आम बजट में फिर से शामिल कर लिया गया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof1stfebruary

History of February 1: Know about the important events that happened in India and the world in the last four hundred years

Respected readers, we wish you a good start to the second month of the year 2023. You are liking this post of our history, this hard work of ours. We are grateful to you for this. Please do write us your suggestions, complaints, share this post with your acquaintances etc., encourage them to read and cooperate with us. Thank you

1785 Warren Hastings attends council meeting for the last time. Resigned from the post of Governor General of Bengal after the meeting.

1790 The Supreme Court of the United States was organized for the first time in the big city of America, New York.

1793 France declared war against United Kingdom ie England and Netherlands.

1797 Lord Cornwallis took oath as the Governor General of Bengal.

1814 A volcanic eruption in the Philippines killed about 1,200 people.

1827 Bengal Club was established in Calcutta.

1835 The East India Company leased Darjeeling from Sikkim. On this day, Mauritius ended the practice of slavery i.e. stopped buying and selling slaves.

1855 The East India Railway was formally inaugurated.

1861 Brahmabandhav Upadhyaya, Indian freedom fighter, was born.

1881 St. Stephen's College, the oldest college in Delhi, was established.

1882 Nain Singh Rawat, the first Indian to explore the Himalayan region, passed away.

1884 Postal Insurance Scheme came into force.

1884 Today, most of the people in the whole world take support of Google for the meaning and spelling of English words, but in the past, its source was the Oxford dictionary. Even today, educated people serious about words have the Oxford Dictionary included in their collection of books. This dictionary was first published on 1 February 1884. Although its construction started in 1857. The people of the Philological Society of London had decided to systematically prepare a dictionary of English. This includes Anglo-Saxon words from the 11th century to the 18th century. At that time it was prepared in 4 sections. More than 6,400 words were included in it. Thousands of people contributed to the preparation of the Oxford Dictionary, but Sir James Augustus Henry Murray and Dr. William Chester Minor have been the most prominent among them. Henry Murray wrote the dictionary, and the American surgeon Dr. William Chester Minor contributed more than 10,000 words to the Oxford Dictionary alone. The first edition of the Oxford Dictionary was completed in 1928, 40 years after its publication. More than 4 lakh words were included in this dictionary and it was prepared in 10 volumes. It was titled - A New English Dictionary on Historical Principles. Since then, every year words from every language have been included in the Oxford Dictionaries. The dictionary is updated every year. In 1984, it was considered to bring an electronic version of the dictionary. For this, 120 people typed words from the dictionary. 50 proof readers were kept. The online version of the dictionary is active since 2000. There are currently 20 volumes of the Oxford Dictionaries available. The Oxford dictionary contains about 60 million words. The weight of these 20 blocks is more than 62 kg. It has been estimated that if one person types all the words included in the dictionary, it will take him about 150 years.

1908 King Carlos I of Portugal was assassinated along with his son in the capital Lisbon.

1913 New York City's Grand Central Terminal is rebuilt and reopens as the world's largest train station.

1914 Avatar Kishan Hangal i.e. AK Hangal, well-known character actor in Hindi films, was born in Sialkot, Pakistan.

1915 Shambhunath Dey, an Indian scientist who did research on cholera bacteria, was born.

1922 Mahatma Gandhi informed the Viceroy of India to intensify the non-cooperation movement.

1924 The Soviet Union recognized the United Kingdom.

1930 The popular London newspaper The Times publishes the first crossword puzzle. On this day, Lt. General Hussain Mohammad Ershad, who became the Army Chief and President of Bangladesh, was born in Dinhata, West Bengal.

1939 Renowned businessman of the pharmaceutical industry and Dr. Kallam Anji Reddy, the founder chairman of Reddy's Laboratories Company, was born in Tadepalli.

1946 Norwegian leader Trygve Lai was elected the first Secretary-General of the United Nations.

1949 Press Trust of India, India's largest news agency, acquired the Associated Press of India. On this day Anwar Hussain was born in Bombay, a well-known film song singer, especially by imitating Mohammed Rafi.

1953 Severe floods occurred in Scotland, England, Belgium and the Netherlands, in which more than two and a half thousand people died, about 1836 people died in the Netherlands itself.

1955 India's famous wrestling wrestler and wrestling coach Satpal Singh, who received Padma Shri, was born in Delhi.

1956 Brahmanandam, noted South Indian film actor, was born in Sattenapalli. On this day renowned businessman and politician Piramal Nathwani was born in Mumbai. On this day in 1956 South Africa demanded the withdrawal of the consular staff of the Soviet Union.

1957 Jackie Shroff, well-known film actor, model, and social worker, was born in Bombay. On this day, wealthy businessman Vivek Chand Sehgal, owner of Australia's leading auto parts manufacturer Samvardhan Motherson Group, was born in Delhi.

1958 Syria and Egypt were merged into the United Arab Republic, which existed until 1961.

1961 Kadivettu Guru, politician of the controversial PMK i.e. Pattali Makkal Katchi party of Tamil Nadu, was born in Kadivettu.

1964 Ezhilmaran, noted director of Tamil films, better known as Ezhilm, was born. On this day Unit Trust was established in India.

1967 Shishupal Nathu Patle, famous Indian politician, was born.

1969 Himanta Biswa Sarma, radical BJP leader and chief minister of Assam, was born in Jorhat. Magan Bhai Desai, a famous Gandhian thinker and educationist, passed away on this day.

1971 Ajay Jadeja, famous Indian cricketer, was born in Jamnagar, Gujarat. On the same day, noted Bhojpuri film actor and controversial BJP leader Manoj Tiwari satirically, Rinkiya's father was born in Varanasi.

1972 The International Airport Authority of India was formed.

1974 A fire kills 227 people in a 25-story bank building in São Paulo, Brazil. On the same day, Kuala Lumpur was declared a federal territory.

1976 National Samvad Samachar Samachar was formed.

1977 Indian Coast Guard was formed. India's first National Rail Museum was established in Delhi.

1979 Beautiful, bold famous actress and model of Bollywood and Norwegian films Mehak Chahal was born in Oslo, the capital of Norway. Renowned Marathi actress, theater artist, writer Vibhavari Deshpande was born on this day. Ayatollah Khomeini returned to Iran in 1979 after spending fifteen years in exile abroad and has been Iran's head of state for life since then.

1985: Mohammad Azharuddin, the famous Indian cricketer, made a world record for centuries in three consecutive Tests by scoring a century in Kanpur.

1991 Earthquake in Afghanistan and Pakistan killed about 1000 people.

1992 Bhopal court declares former Union Carbide CEO Warren Anderson absconding. According to government figures, 3787 people died and several thousand people became victims of physical deformity due to poisonous gas leaking from the Union Carbide factory in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, on the night of December 3, 1984. It was India's biggest industrial tragedy. A figure presented in the Supreme Court suggested that the accident had killed 15,724 people. The main accused was Warren Anderson, the foreman of the factory. Anderson was also arrested on 6 December 1984, but the very next day on 7 December he was sent to Delhi by a government plane and from there he went to America. After this, Anderson never returned to India. The court had declared him absconding. Anderson died on September 29, 2014, in Vero Beach, Florida, at the age of 93.

1992 The Union Territory of Delhi was renamed as the National Capital Territory of Delhi.

1998 Peter Korda defeated Marcelo Rios to win the Australian Open Tennis Championship title.

1999 International Islamic Synod was organized in Tangi (Bangladesh).

2000 Scientists at the Los Alames National Laboratory in New Mexico announce the discovery of the origin of the AIDS virus.

In 2002, American journalist Daniel Pearl was beheaded by terrorists in Pakistan.

2003 Seven astronauts, including Kalpana Chawla, an Indian-origin girl, were killed in the Columbia shuttle crash while returning from space.

During the 2004 Haj pilgrimage, a stampede in Saudi Arabia killed nearly 300 people and injured 250.

2005 Nepal's King Gyanendra removed Prime Minister Sher Bahadur Deuba and took over all executive powers for three years.

2006 The United States announces the Ten-Year American Competitiveness Plan.

2007 IFFCO decided to set up a joint venture with Jordanian company JPM.

India defeated New Zealand 2–0 in the 2009 four-nation Punjab Gold Cup hockey tournament. On this day in 2009, Indian pair of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza won the mixed doubles title for the first time in Melbourne, Australia.

2012 Riots erupt during a football match in Port Said, Egypt, killing 74 people.

In 2017, for the first time in India, the country's general budget was presented at 11 am on 1 February. After 93 years, in the history of Indian budget, the railway budget was again included in the general budget.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof1stfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback