Water supply started in schools, Anganwadi centers of Dehradun district under Jal Jeevan Mission, CDO Jharna Kamthan gave instructions for physical verification
देहरादून दिनांक 10 जनवरी (जि.सू.का)। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित समस्त स्कूलों एवं आँगनबाडी केद्रों को वर्ष 2021-22 में ही शत-प्रतिशत पेयजल सुविधाओं से आच्छादित कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर गई है।
सम्बन्धित रेखीय विभागों की संयुक्त निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करवाया गया, जिसमें शत-प्रतिशत स्कूलों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सुचारू पेयजल आपूर्ति होना पाया गया। बताया कि वर्तमान में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यदायी संस्थाओं (उत्तराखण्ड पेजयल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान) के कनिष्ठ अभियन्ताओं द्वारा सम्बन्धित रेखीय विभागों (विद्यालयी शिक्षा विभाग तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) के साथ मिलकर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में संयुक्त निरीक्षण कर पुनः भौतिक सत्यापन किये जाने की कार्यवाही गतिमान है, जो कि एक नियमित भौतिक सत्यापन प्रक्रिया है।
वर्तमान में भौतिक सत्यापन इस आशय से कराया जा रहा है कि दैवीय आपदा, भू-स्खलन, लीकेज एवं चोकेज के कारण स्कूलों एवं आँगनबाड़ी केन्दों में सुचारू पेयजल आपूर्ति हो रही है अथवा नहीं का सर्वे कराया गया। जिसका जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण पुनः भौतिक सत्यापन की प्रगति स्कूलों में 35.86 प्रतिशत तथा आँगनबाडी केन्दों में 37.67 प्रतिशत तक गया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भौतिक सत्यापन कार्य में तेजी लाने के अवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #11thjanuary2023
No comments
Thank you for your valuable feedback