ब्रेकिंग न्यूज़

सीरियलों से प्यार, साहित्य का तिरस्कार, खत्म हो रहे संस्कार पूर्व न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा और तमाम लोगों ने याद किये पुराने दिन Love for serials, disdain for literature, ending rituals, former judge Gyansudha Mishra and many people remembered the old days



नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा ने शनिवार शाम हिंदी नवजागरण के अग्रदूत शिवपूजन सहाय की साठवीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए समाज में साहित्य के प्रति घटती रुचि पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा है कि आज की पीढ़ी किताबें कम पड़ती हैं बल्कि टीवी सीरियल अधिक देखा करती है जिसके कारण उनके भीतर वो संस्कार नहीं आते जो साहित्य हमें देता है। झारखंड उच्च न्यायालय की पहली मुख्य न्यायाधीश रह चुकी न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि हम लोग अपने जमाने मे लेखकों का ऑटोग्राफ लेते थे। जब मैं सोलह 17 साल की थी तो मेरे घर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर आए तो मैं उन्हें देखकर रोमांचित हो गयी और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ पड़ी। दिनकर जी ने मेरे प्रोत्साहन के लिए चार पंक्ति की एक कविता तत्काल रचकर भेंट की।

पटना उच्च न्यायालय की दूसरी महिला न्यायाधीश श्रीमती मिश्रा ने कहा कि मेरे पिता भी साहित्य के अनुरागी थे और मेरे घर में दिनकर जनार्दन प्रसाद झा द्विज फणीश्वर नाथ रेणु जैसे लेखकों की बैठकी लगती थी और मैंने वहीं से अपने भीतर साहित्य के प्रति अनुराग विकसित किया। जब मैं थोड़ी और बड़ी हुई तो श्री यशपाल अज्ञेय और श्री धर्मवीर भारती को पढ़ा। भारती के गुनाहों का देवता उपन्यास पढ़कर तो मैं कई बार रोई। उस समय कम उम्र की भावुकता थी। बाद में परिपक्वता आयी।

इंटरनेट आधारित स्त्री दर्पण और रजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में हिंदी के वरिष्ठ कवि एवम पत्रकार विमल कुमार द्वारा संपादित पुस्तक साहित्यकारों की पत्नियां और युवा कथाकार पत्रकार शिल्पी झा के कहानी संग्रह सुख के बीज तथा स्त्री लेखा पत्रिका के मृदुला गर्ग अंक का लोकार्पण किया गया।

न्यायाधीश श्रीमती मिश्रा ने कहा कि एक समय हिंदी में साप्ताहिक हिंदुस्तान धर्मयुग, नवनीत और कादम्बिनी जैसी पत्रिकाएं निकलती थी। उन पत्रिकाओं ने लोगों के भीतर साहित्यिक संस्कार पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन आज ऐसी पत्रिकाएं नहीं है। इसका नतीजा यह भी है कि आज लोगों में साहित्य के प्रति अनुराग कम होता गया है और नई पीढ़ी अधिकतर टीवी सीरियल देखती है। साहित्यकारों की पत्नियों ने बड़ा त्याग और संघर्ष किया, लेकिन जब स्त्रियाँ काम काजी हो गईं तो उनका संघर्ष बड़ा हो गया क्योंकि उन्हें घर और नौकरी दोनों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी।

समारोह के मुख्य वक्ता एवं अंग्रेजी के सुप्रसिद्ध विद्वान हरीश त्रिवेदी ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के लेखकों की पत्नियों के बारे में अनेक रोचक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की कई लेखिकाएं अपने पतियों से अधिक मशहूर हुईं जैसे वर्जिनिया वुल्फ तो कई लेखिकाओं ने शादी ही नहीं किया जैसे जेन ऑस्टिन एमिली ब्रांट और जॉर्ज इलियट।

यहां प्रेमचंद की जीवनी कलम के सिपाही का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले त्रिवेदी ने इलाहाबाद में प्रेमचंद परिवार से अपने निकट संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि शिवरानी देवी बड़ी दबंग महिला थी और उनके व्यक्तित्व का प्रभाव प्रेमचंद पर भी पड़ा था और विवाह के बाद शिवरानी देवी के कारण धीरे-धीरे प्रेमचंद भी सहृदय और मुलायम व्यक्ति बन गए थे। उन्होंने अपने भाषण में शेक्सपीयर और तुलसीदास की पत्नी का जिक्र किया और रोचक बातें बताई।

त्रिवेदी ने कहा कि हम लोग न तो साहित्यकारों, कलाकारों और न ही चित्रकारों की पत्नियों के बारे में जानते हैं। हमें सहसा उनका ध्यान नहीं जाता जबकि उनका बड़ा योगदान होता है। पत्नियों के बिना हमारा व्यक्तित्व अधूरा है। बंगाल में तो टैगोर की पत्नी के बारे में सब जानते हैं, लेकिन हिंदी पट्टी में अपने लेखकों की पत्नियों के बारे में लोग नहीं जानते। कवयित्री सविता सिंह ने स्त्री दर्पण प्लेटफॉर्म के बारे में बताया और कहा कि इस डिजिटल प्लेटफार्म ने साहित्यकारों की पत्नियां जैसी लोकप्रिय शृंखला चलाई। मैंने भी दो काविता श्रृंखला चलाई जिनमें से एक की किताब पुस्तक मेले में आनेवाली है। समारोह में शिवपूजन के नाती राकेश रंजन ने अपने नाना पर संस्मरण सुनाए। शास्त्रीय गायिका मीनाक्षी प्रसाद ने शिवपूजन सहाय की पत्नी बच्चन देवी के बारे में लोगों को जानकारी दी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #22january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback