ब्रेकिंग न्यूज़

12 जनवरी का इतिहास : भारत और दुनिया की 500 साल की अहम घटनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा History of January 12: Brief details of important events of 500 years of India and the world

1554 दक्षिण पूर्व एशिया के इतिहास में सबसे बड़ा साम्राज्य बर्मीस तुंगू राजवंश स्थापित करने वाले बेइनांग की सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई।

1598 मराठा शासक छत्रपति शिवाजी राजे भोंसले की मां राजमाता कही गई जीजाबाई का जन्म महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा नगर में हुआ।

1708 छत्रपति शाहू जी को मराठा शासक का ताज पहनाया गया।

1757 ब्रिटेन ने पश्चिम बंगाल के बंदेल प्रांत को पुर्तगाल से अपने कब्जे में लिया।



1863 नरेंद्र नाथ दत्त यानी स्वामी विवेकानंद का जन्म कलकत्ता में हुआ। कुछ बड़े होने पर उनका झुकाव आध्यात्म की ओर हुआ। युवावस्था में वे कई संतों, आध्यात्मिकों के संपर्क में आए और 1881 में विवेकानंद की मुलाकात रामकृष्ण परमहंस से हुई फिर वे उनके शिष्य बन गये। अपने गुरु रामकृष्ण से प्रभावित होकर उन्होंने 25 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। संन्यास लेने के बाद उनका नाम स्वामी विवेकानंद पड़ा। 1886 में रामकृष्ण परमहंस का आखिरी समय बहुत कष्ट में गुजरा। वे गले के कैंसर के शिकार थे। उनका निधन हो गया। विवेकानंद ने 1897 में कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। इसके एक साल बाद उन्होंने गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की। 04 जुलाई 1902 को महज 39 वर्ष की अल्पायु में विवेकानंद का बेलूर मठ में निधन हो गया वे डायबिटीज के मरीज हुए। विवेकानंद मानते थे कि समाज की दशा दिशा को युवा बदल सकते हैं। उन्हें भरोसा था कि युवा अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से भारत के भाग्य को बदल सकते हैं। युवाओं के लिए उनका संदेश था, मैं चाहता हूं कि लोहे की मांसपेशियां और स्टील की नसें हों, जिसके अंदर वैसा ही दिमाग रहता है जिससे वज्र बनता है। इस तरह के संदेशों के माध्यम से उन्होंने युवाओं में बुनियादी मूल्यों को स्थापित करने की कोशिश की। हिंदू धर्म में तब बहुत बुराइयां थीं। कथनी और करनी में भारी भेद था, विसंगतियां थीं। हिंदू धर्म की वर्णव्यवस्था में विवेकानंद चौथे वर्ण में आते थे, वे कायस्थ जाति के थे, जो तथाकथित उच्च वर्ण वालों के अत्याचारों से त्रस्त थे। इसकी व्यापक चर्चा और इसका विरोध विवेकानंद ने अपने वक्तव्यों में किया है लेकिन हिंदू धर्म के ध्वजाधारी कभी उसकी चर्चा नहीं करते। उन्हें गर्व इस बात का है कि उन्होंने शिकागो की धर्म संसद से हिंदू धर्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। जबकि हिंदू धर्म के तथाकथित ठेकेदारों ने विवेकानंद को हिंदू धर्म के प्रतिनिधि के रूप में शिकागो की धर्म संसद में जाने देने की अनुमति नहीं दी थी।

1869 विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री भारत रत्न भगवान दास का जन्म वाराणसी में हुआ।

1876 प्रख्यात अमरीकी कथाकार, लेखक जैक लंदन का जन्म अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ।

1984 भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था और 1985 से हर वर्ष विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

1866 लंदन में रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी की स्थापना हुई।

1886 विश्व विख्यात अमरीकी यथार्थवादी कथाकार, लेखक जैक लंडन का जन्म कैम्ब्रिज, इंग्लैंड में हुआ।

1889 अहमदिया मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु मिर्जा बशीर उद्दीन मोहम्मद अहमद का जन्म हुआ।



1895 भारत के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ, बायोकैमिस्ट, कैंसर के उपचार में अहम योगदान देने वाले येलप्रगाड़ा सुब्बाराव का जन्म भीमावरम में हुआ। इसी दिन इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में नेशनल ट्रस्ट फॉर हिस्टोरिक इंटरेस्ट अथवा नेचुरल ब्यूटी की स्थापना की गई।

1899 प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का जन्म आजमगढ़ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना गाव में हुआ।

1901 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी उमाशंकर दीक्षित का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में हुआ।

1908 पेरिस स्थित एफिल टॉवर से पहली बार लंबी दूरी का वायरलेस संदेश भेजा गया।

1917 प्रसिद्ध भारतीय अध्यात्मवादी महर्षि महेश योगी का जन्म जबलपूर शहर में हुआ।

1918 प्रख्यात हिदी फिल्म निर्माता-निर्देशक, गायक और संगीतकार सी. रामचन्द्र यानी रामचंद्र नरहर चितालकर का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ।

1921 जाने माने भारतीय उद्योगपति और कारोबारी बसंत कुमार बिरला का जन्म कोलकाता में हुआ।



1931 प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फराज का जन्म कोहाट, पाकिस्तान में हुआ।



1934 भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी सूर्य सेन को चटगांव में फांसी दी गयी। उन्होने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना की और चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व किया।

1936 जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी के नेता और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद का जन्म बिजबेहाड़ा में हुआ।

1940 कर्नाटक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता, मुख्यमंत्री रहे वीरप्पा मोइली का जन्म हुआ।

1941 भारतीय क्रांतिकारियों में से एक प्यारे लाल शर्मा का निधन हुआ।

1948 महात्मा गांधी ने अपना अंतिम भाषण दिया और सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया। 12 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी ने अपना आखिरी भाषण दिया था। इसके बाद वे 13 जनवरी से अनशन पर चले गए थे। 12 जनवरी की शाम को दिए अपने आखिरी भाषण में गांधीजी ने कहा था कि सांप्रदायिक दंगों में बर्बादी देखने से बेहतर है मौत को गले लगा लेना है। 1947 में देश के विभाजन के बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे होने लगे। हिंदू, मुस्लिम और सिख एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इन दंगों ने गांधीजी को झकझोर कर रख दिया। देश में दंगे रोकने के लिए उन्होंने 13 जनवरी से अनशन पर जाने का फैसला लिया। 5 दिन बाद गांधीजी की शर्त मान ली गई और देश में शांति लाने की पूरी कोशिश की गई। माना जाता है कि गांधीजी का आखिरी भाषण ही उनकी हत्या का कारण बना। 30 जनवरी 1948 को जब गांधीजी बिरला हाउस में प्रार्थना करने जा रहे थे, तभी आरएसएस से प्रभावित विनायक दामोदर सावरकर के शिष्य नाथूराम गोडसे ने उन पर तीन गोलियां चला दीं।

1950 में संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया।

1958 मेरठ में अरुण गोविल का जन्म हुआ। यह दूरदर्शन और हिंदी बाॅलीवुड फिल्मों के अभिनेता हुए। इन्होंने दूरदर्शन धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाई।

1964 भारत के पूर्व गेंदबाज बापू नाडकर्णी ने मद्रास में इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंके। छह गेदों के ओवर के इतिहास में यह विश्व रिकॉर्ड था। इसी दिन 1964 में मुस्लिम देश तंजानिया के एक हिस्से जंजीबार के विद्रोहियों ने क्रांति शुरु की, जंजीबार गणतंत्र की घोषणा की। 1964 में इसी दिन जाने माने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ अजय माकन का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी के जाने माने राजनेता, लोकसभा और राज्य सभा सदस्य रहे बिजयंत पंडा का जन्म कटक में हुआ।

1665 विश्व प्रसिद्ध फ्रांस के गणितज्ञ पियरडी फरमा का निधन हुआ। इन्होंने गणित के कई नियम प्रतिपादित किये जो इन्हीं के नाम से जाने जाते हैं।



1972 भारत के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की बेटी और वर्तमान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ।

1973 जानी मानी खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री और टेलीविजन प्रस्तोता साक्षी तंवर का जन्म अलवर राजस्थान में हुआ।

1976 दुनिया में सर्वाधिक पढ़े गये जासूसी उपन्यासकारों में से एक अगाथा क्रिस्टी का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय शास्त्रीय संगीतकार महेश काले का जन्म पुणे में हुआ।



1979 जानी मानी भारतीय गायिका शिवानी कश्यप का जन्म दिल्ली में हुआ।

1990 रोमानिया ने कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रतिबंध लगाया।



1991 जानी मानी खूबसूरत और बोल्ड माॅडल, फिल्म अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल का जन्म हुआ। इसी दिन 1991 में अमरीकी संसद ने कुवैत में इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की मंजूरी दी।

1992 भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक कुमार गंधर्व का निधन हुआ।



1993 जानी मानी खूबसूरत और बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल मिथिला पालकर का जन्म मुंबई में हुआ।

1997 टाइगर वुड्स ने मर्सिडीज चैंपियनशिप जीती।

1998 यूरोप के 19 देश मानव क्लोनिंग पर प्रतिबंधित लगाने पर सहमत हुए।

2001 भारत का इंडोनेशिया-रूस-चीन संधि से इंकार, नैफ नदी पर बांध निर्माण योजना के कारण बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर तनाव के बाद सेनाएँ तैनात।

2002 पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्र के नाम ऐतिहासिक संदेश प्रसारित किया, पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन लश्कर व जैश पर प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की।

2003 भारतीय मूल की महिला लिंडा बाबूलाल त्रिनिदाद संसद की अध्यक्ष बनीं।

2004 दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज आरएमएस क्वीन मैरी 2 ने अपनी पहली यात्रा की शुरूआत की।



2005 बाॅलीवुड सिनेमा के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का निधन हुआ। टेम्पल-1 कॉमेट (धूमकेतु) पर उतरने के उद्देश्य से डेल्टा द्वितीय रॉकेट से डीप इम्पैक्ट अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण अमेरिका के केप केनेवरल स्थित अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया।

2006 भारत और चीन ने हाइड्रोकार्बन पर एक महत्त्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

2007 आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती बाफ्टा के लिए नामांकित।

2008 कोलकाता में के एक हिस्से में लगी भीषण आग से ढाई हजार से भी अधिक दुकानें जल कर खाक हुईं। इसी दिन 2008 में विश्व के सबसे बड़े फिल्म शो टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की नींव रखने वाले मुर्रे दस्ती कोहल का निधन हुआ।

2009 प्रसिद्ध संगीतकार अल्लाह रक्खा यानी एआर रहमान प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसी दिन 2009 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जयन्त कुमार ने दुनिया का सबसे पुराना उल्का पिंड क्रेटर खोजा।

2010 ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु वैज्ञानिक प्रोफेसर मसूद अली मोहम्मदी की एक बम विस्फोट मौत हुई। इसी दिन भारत सरकार द्वारा नागर विमानन क्षेत्र पर आतंकी हमलो की आशंका के बीच विमान अपहरण रोधी कानून 1982 में मौत की सजा की धारा जोड़ी गई। इसी दिन कैरेबियाई देश हैती में आए भयंकर भूकंप में लाखों लोगों की मौत और राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस का अधिकतर हिस्सा तबाह हो गया।

2015 कैमरून में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में आतंकवादी संगठन बोको हराम के 143 आतंकवादी मारे गये।

2018 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने लॉन्च किया भारत का 100वाँ उपग्रह, एक साथ भेजे 31 सैटेलाइट्स।

2020 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी दिन रक्षा सचिव अजय कुमार ने कोलकाता में दो भारतीय तटरक्षक जहाजों अर्थात् एनी बेसेंट और अमृत कौर को नियुक्त किया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #12january2023

History of January 12: Brief details of important events of 500 years of India and the world

1554 Bayinnaung is crowned emperor, establishing the Burmese Taungoo Dynasty, the largest empire in the history of Southeast Asia.

1598 Jijabai, the mother of Maratha ruler Chhatrapati Shivaji Raje Bhonsle, known as Rajmata, was born in Buldhana Nagar, Maharashtra.

1708 Chhatrapati Shahu was crowned as the Maratha ruler.

1757 Britain annexed the Bandel province of West Bengal from Portugal.

1863 Narendra Nath Dutt i.e. Swami Vivekananda was born in Calcutta. When he grew up, he got inclined towards spirituality. In his youth, he came in contact with many saints and spiritualists, and in 1881 Vivekananda met Ramakrishna Paramhansa, then he became his disciple. Influenced by his guru Ramakrishna, he took sannyas at the age of 25. After retirement, he was named Swami Vivekananda. In 1886, the last time of Ramakrishna Paramhansa was spent in great distress. He was a victim of throat cancer. He passed away. Vivekananda established the Ramakrishna Mission in Calcutta in 1897. A year later, he established the Ramakrishna Math at Belur on the banks of the river Ganges. Vivekananda died in Belur Math on 04 July 1902 at the young age of just 39 years, he became a patient of diabetes. Vivekananda believed that youth can change the condition of the society. He was confident that the youth through their hard work, dedication and spiritual strength could change the destiny of India. His message to the youth was, I want to have muscles of iron and nerves of steel, inside which lives the same mind that makes a thunderbolt. Through such messages he tried to inculcate basic values in the youth. There were many evils in Hinduism then. There was a huge difference between words and deeds, there were discrepancies. In the caste system of Hinduism, Vivekananda came in the fourth caste, he belonged to the Kayastha caste, who were troubled by the atrocities of the so-called higher castes. It has been widely discussed and opposed by Vivekananda in his statements but the flag bearers of Hinduism never discuss it. He is proud of the fact that he gave international recognition to Hinduism through the Parliament of Religions in Chicago. While the so-called contractors of Hinduism did not allow Vivekananda to go to the Parliament of Religions in Chicago as a representative of Hinduism.

1869 Bharat Ratna Bhagwan Das, noted freedom fighter, social worker and educationist, was born in Varanasi.

1876 Noted American short story writer Jack London was born in California, USA.

In 1984, the Government of India announced the celebration of Swami Vivekananda's birthday (January 12) as National Youth Day and since 1985, every year Vivekananda's birth anniversary is celebrated as National Youth Day.

1866 The Royal Aeronautical Society was established in London.

1886 Jack London, world-renowned American realist writer, was born in Cambridge, England.

1889 Mirza Bashir Uddin Muhammad Ahmad, cleric of the Ahmadiyya Muslim community, was born.

1895 Yellapragada Subbarao, India's leading medical expert, biochemist, who contributed significantly to the treatment of cancer, was born in Bhimavaram. On this day the National Trust for Historic Interest or Natural Beauty was established in England, Wales and Northern Ireland.

1899 Badrinath Prasad, famous Indian mathematician, was born in Muhammadabad Gohna village, Azamgarh district.

1901 Famous freedom fighter Umashankar Dixit was born in Unnao city of Uttar Pradesh.

1908 The first long-distance wireless message is sent from the Eiffel Tower in Paris.

1917 Maharishi Mahesh Yogi, famous Indian spiritualist, was born in Jabalpur city.

1918 C. Ramchandra i.e. Ramchandra Narhar Chitalkar, noted Hindi film producer-director, singer and composer, was born in Ahmednagar, Maharashtra.

1921 Basant Kumar Birla, noted Indian industrialist and businessman, was born in Kolkata.

1931 Ahmad Faraj, famous Urdu poet, was born in Kohat, Pakistan.

1934 Surya Sen, the great revolutionary of India's freedom struggle, was hanged in Chittagong. He founded the Indian Republican Army and successfully led the Chittagong rebellion.

1936 Mufti Mohammad Sayeed, leader of the Jammu and Kashmir People's Democratic Party (PDP) and Chief Minister of Jammu and Kashmir, was born in Bijbehara.

1940 Veerappa Moily, prominent leader of the Indian National Congress, chief minister of Karnataka, was born.

1941 Pyare Lal Sharma, one of the Indian revolutionaries, passed away.

1948 Mahatma Gandhi gave his last speech and decided to sit on fast against communal violence. Mahatma Gandhi gave his last speech on 12 January 1948. After this he went on hunger strike from 13 January. In his last speech on the evening of January 12, Gandhiji had said that it was better to embrace death than to see devastation in communal riots. After the partition of the country in 1947, communal riots broke out across the country. Hindus, Muslims and Sikhs became thirsty for each other's blood. These riots shook Gandhiji. To stop the riots in the country, he decided to go on a fast from 13 January. After 5 days Gandhiji's condition was accepted and every effort was made to bring peace in the country. It is believed that Gandhiji's last speech was the reason for his assassination. On January 30, 1948, when Gandhiji was going to offer prayers at Birla House, Nathuram Godse, a disciple of Vinayak Damodar Savarkar, influenced by the RSS, fired three bullets at him.

In 1950, the United Provinces was renamed as 'Uttar Pradesh'.

Arun Govil was born in 1958 in Meerut. He became an actor in Doordarshan and Hindi Bollywood films. He played the role of Ram in the Doordarshan serial Ramayana.

1964 Former India bowler Bapu Nadkarni bowls 21 consecutive maidens in the first Test against England at Madras. This was the world record in the history of six ball overs. On this day in 1964, the rebels of Zanzibar, a part of the Muslim country of Tanzania, started a revolution, declared the Republic of Zanzibar. On this day in 1964, noted Indian National Congress politician Ajay Maken was born in Delhi. On this day, Bijayant Panda, a well-known politician of the Bharatiya Janata Party in Orissa, a Lok Sabha and Rajya Sabha member, was born in Cuttack.

1665 Pierdi Ferma, world famous French mathematician, passed away. He propounded many rules of mathematics which are known by his name.

1972 Priyanka Gandhi, daughter of Rajiv Gandhi, Prime Minister of India and currently Congress General Secretary, was born in Delhi.

1973 Sakshi Tanwar, well-known beautiful and bold actress and television presenter, was born in Alwar, Rajasthan.

1976 Agatha Christie, one of the world's most widely read detective novelists, died. On this day renowned Indian classical musician Mahesh Kale was born in Pune.

1979 Shivani Kashyap, noted Indian singer, was born in Delhi.

1990 Romania bans the Communist Party.

1991 Pragya Jaiswal, well-known beautiful and bold model, film actress, was born. On this day in 1991, the US Parliament approved military action against Iraq in Kuwait.

1992 Kumar Gandharva, India's famous classical singer, passed away.

1993 Mithila Palkar, a well-known beautiful and bold television actress and model, was born in Mumbai.

1997 Tiger Woods wins the Mercedes Championship.

1998 19 countries in Europe agree to ban human cloning.

2001 India rejects Indonesia-Russia-China treaty, deploys forces on Bangladesh-Myanmar border after tensions over Naif river dam construction plan.

2002 Pakistan's President General Pervez Musharraf broadcasts a historic message to the nation, Pakistan announced the implementation of the ban on terrorist organizations Lashkar and Jaish.

2003 Indian-origin woman Linda Babulal becomes Speaker of the Trinidad Parliament.

2004 The world's largest ocean liner, the RMS Queen Mary 2, begins her maiden voyage.

2005 Bollywood cinema's famous character actor and villain Amrish Puri passed away. The Deep Impact spacecraft was launched from the space station at Cape Canaveral in the US on a Delta II rocket with the aim of landing on the Temple-1 comet.

2006 India and China signed an important MoU on Hydrocarbons.

2007 Aamir Khan's film Rang De Basanti Nominated for BAFTA.

In 2008, more than 2,500 shops were gutted in a massive fire in one part of Kolkata. On this day in 2008, Murray Dusty Kohl, the founder of the world's largest film show, the Toronto International Film Festival, passed away.

2009 Renowned music composer Allah Rakha aka AR Rahman became the first Indian to win the prestigious Golden Globe Award. On this day in 2009, Allahabad University scientist Dr. Jayant Kumar discovered the world's oldest meteorite crater.

2010 A bomb blast kills nuclear scientist Professor Masoud Ali Mohammadi in Tehran, the capital of Iran. On the same day, the Government of India added a section of death penalty to the Anti-Hijacking of Aircraft Act, 1982 amid the apprehension of terrorist attacks on the civil aviation sector. On the same day, millions of people died in a severe earthquake in the Caribbean country Haiti and most of the capital Port-au-Prince was destroyed.

In 2015, 143 terrorists of the terrorist organization Boko Haram were killed in an encounter with security forces in Cameroon.

2018 Indian Space Research Organization ISRO launched India's 100th satellite, sent 31 satellites together.

2020 Indian team fast bowler Jasprit Bumrah was honored with the prestigious Polly Umrigar Award. On the same day, Defense Secretary Ajay Kumar commissioned two Indian Coast Guard ships namely Annie Besant and Amrit Kaur at Kolkata.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #12january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback