ब्रेकिंग न्यूज़

10 जनवरी का इतिहास: जानिए 2000 साल में भारत और दुनिया में क्या हुआ खास ? History of January 10: Know what special happened in India and the world in 2000 years

9 इस्वी संवत की शुरुआत में 10 जनवरी 9 को चीन के पश्चिमी हान राजवंश को हराकर वांग मंगल ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और शिन राजवंश की स्थापना की।

236 पोप फेबियन ने कहा कि उन्हें पवित्र आत्मा द्वारा चुना गया है और उनके सिर पर कबूतर की भूमि है इसलिए जनता को उनकी पवित्रता विषयक आज्ञाओं का पालन करना धार्मिक होगा।

1475 मोल्डेवियन एवं ओटोमन बीच युद्ध में स्टीफन द ग्रेट ने रोमानिया में वास्लुई क्षेत्र रूमेलिया के बेलेरबेई, हडैंग में ओटोमन सुलेमान पाशा को परास्त किया।

1510 उड़ीसा के प्रमुख भक्ति कवि, वैष्ण्व संत अच्युतानंद दास का जन्म हुआ।



1616 भारत से व्यापार के सिलसिले में ब्रिटेन के राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में मुगल बादशाह नूर उद्दीन मोहम्मद सलीम यानी जहांगीर से मुलाकात की।

1623 इटली के वेनिस नगर में गाजेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ।

1692 कलकत्ता के संस्थापक जॉब कारनॉक का कलकत्ता में निधन हुआ।

1731 चार्ल्स फर्नाइस को पीयाकेन्जा का राजा नियुक्त किया गया।

1776 थॉमस पाइन द्वारा लिखित एक तार्किक वक्तव्य कॉमन सेंस ब्रिटेन शासित तेरह ब्रिटिश कॉलोनियों में ब्रिटिश शासन को नकारने के लिए प्रस्तुत किया गया।

1818 मराठा सेना और ब्रिटिश सेना के बीच रामपुरा में तीसरी और अंतिम लड़ाई हुई।

1824 विख्यात ब्रिटिश रसायनशास्त्री जोजफ ऐस्पीडियन ने सीमेंट बनाकर पेश किया। यह उपलब्धि निर्माण क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।

1836 प्रोफेसर मधुसूदन गुप्त ने अपने चार छात्रों के साथ मिल कर पहली बार मानव शरीर का विच्छेदन कर आंतरिक संरचना का अध्ययन किया। 

1838 लंदन का लोकप्रिय लॉयड कॉफी हाउस और रॉयल एक्सचेंज आग में जल कर खाक हुआ।

1839 भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।

1863 लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल की सेवा शुरू। 1863 में दुनिया की सबसे पुरानी अंडरग्राउंड मेट्रो रेल का उद्घाटन हुआ। 1853 में इस काम की जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर सर जॉन फॉलर को दी गई थी। 10 साल बाद पहली बार पैडिंगटन से फैरिंगडॉन स्ट्रीट स्टेशनों के बीच पहली अंडरग्राउंड मेट्रो चली। भारत में पहली मेट्रो ट्रेन 1984 में कोलकाता में शुरू हुई थी। इसके बाद 2002 में देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू हुई। इसके बाद मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

1886 विख्यात भारतीय शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और न्यायविद जॉन मथाई का जन्म हुआ।

1901 अमेरिकी नगर सिनसिनाटी ग्रैंड ओपेरा हाउस आग से नष्ट हुआ।

1912 ब्रिटेन के नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने भारत यात्रा के बाद स्वदेश इंग्लैंड के लिए प्रस्थान किया।

1916 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस ने ओटोमन साम्राज्य को हराया।

1920 राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई। इसी दिन वर्साय संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में आने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ।



1927 अजमेर में बासु चटर्जी का जन्म हुआ। वे हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक और निर्देशक थे और उन्होंने अनेक पारिवारिक विषयों की लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया।



1929 विश्व भर में बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध कार्टून चरित्र टिनटिन का जन्म हुआ। 10 जनवरी 1929 को बेल्जियम के अखबार में पहली बार टिनटिन छपा था। टिनटिन की उस पहली कार्टून सीरीज का नाम था द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन। टिनटिन एक साहसी रिपोर्टर है, जो अपने कुत्ते स्नोई के साथ दुनिया भर में यात्रा करता है। टिनटिन ऐसा कार्टून चरित्र है जिसके पास तेज बुद्धि है, वह ईमानदार, सभ्य, और दयालु है। वह अपना बचाव कर सकता है। अपनी खोजी रिपोर्टिंग, तुरंत-सोचने की क्षमता, और अपने अच्छे स्वभाव के जरिए, वह हमेशा रहस्यों को सुलझाने और साहसिक कार्य पूरा करने में सक्षम है। कार्टून चरित्र टिनटिन बेल्जियम के कार्टूनिस्ट जॉर्जिस रेमी के दिमाग की उपज है। जॉर्जिस को हर्जे नाम से भी जाना जाता है। 76 साल की उम्र में हर्जे का 1983 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद भी टिनटिन कॉमिक्स की लोकप्रियता में कमी नहीं आई। टिनटिन की पहली कॉमिक पुस्तक, टिनटिन इन द लैंड ऑफ सोवियत, 1930 में छपी। अब तक टिनटिन की कॉमिक्स 100 से अधिक भाषाओं में छप चुकी हैं। चंद्रमा पर वास्तव में इंसान के कदम रखने से 15 साल पहले ही 1954 में आई टिनटिन की मैगजीन और कॉमिक बुक में चंद्रमा पर खोजकर्ताओं के जाने का जिक्र किया गया था। चंद्रमा पर पहली बार इंसान ने 1969 में कदम रखा था और नील आर्मस्ट्रांग ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। दुनिया भर में पसंद किये गये टिनटिन कॉमिक्स का 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और इसकी 35 करोड़ से ज्यादा कॉपियां बिक चुकी हैं। खास बात ये है कि जॉर्जिस की कॉमिक्स में टिनटिन दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करके रहस्यों को सुलझाता है, मजे की बात ये है कि जॉर्जिस कभी उन देशों में गए ही नहीं थे, जहां टिनटिन कॉमिक्स में जाता है। टिनटिन पर कई फिल्में भी बनी हैं। इनमें से पांच फिल्में जॉर्जिस के जीवित रहते रिलीज हुई थीं। जॉर्जिस की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद कोई दूसरा आर्टिस्ट टिनटिन पर कॉमिक्स न बनाए। टिनटिन पर कुल 24 कॉमिक्स छपी हैं। आखिरी कॉमिक्स 1986 में आई थी।

1929 भारत के जाने माने कानूनविद, सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख अधिवक्ता, बार एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष रहे फली सैम नरीमन का रंगून, बर्मा में जन्म हुआ।

1933 ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार गुरदयाल सिंह का जन्म हुआ।

1937 जाने माने कांग्रेस नेता, केंद्र में मंत्री हुए मुरली देवड़ा का जन्म बंबई में हुआ।

1940 भारतीय गायक और शास्त्रीय संगीतकार केजे येसुदास का जन्म हुआ।

1946 लंदन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

1949 फिल्म निर्माण कंपनी गीता आर्ट्स के मालिक, तेलुगू के प्रमुख फिल्म अभिनेता, निर्माता और वितरक अल्लू अरविंद का जन्म हुआ।

1954 ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए। कॉमेट दुनिया का पहला जेट विमान था जिसे ब्रिटेन ने बनाया था।

1963 भारत सरकार ने स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की। स्विटजरलैंड के टाइट्स (जपजने) और सोलवेल नाम के दो व्यक्ति 1963 में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी बनाने में सफल हुए। इस घड़ी में चाबी भरने की आवश्कता नहीं होती थी।

1968 भारत के जाने माने स्टेंडअप काॅमेडियन, यूट्यूब और टेलीविजन चैनलों के प्रोग्राम प्रस्तोता अतुल खत्री का बंबई में जन्म हुआ।

1972 पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपिता के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे।

1973 भारतीय मूल के प्रसिद्ध अमेरिकी अधिवक्ता, कानूनविद अजीत वरदराज पई का जन्म बफैलो, न्यूयाॅर्क में हुआ। इन्हें राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन का चेयरमैन बनाया।

1974 जाने माने बाॅलीवुड अभिनेता ह्रितिक रोशन या ऋतिक रोशन का बंबई में जन्म हुआ।

1975 नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ।



1984 पांडिचेरी में जन्मी कल्कि कोचलिन जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड भारतीय और फ्रांसीसी फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल हैं।



1985 मुंबई में जन्मी दृष्टि धामी भारत की जानी मानी माॅडल और टेलीविजन अभिनेत्री हैं।



1990 तमिल, तेलुगू, मलयालम आदि भाषाओं की दक्षिण भारतीय सिनेमा की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री एवं माॅडल ऐश्वर्या राजेश का जन्म चेन्नई में हुआ।

1991 संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत इराक की राजधानी बगदाद पहुंचे।



1994 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड माॅडल और अभिनेत्री, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 ज़ोया अफ़रोज़ का जन्म लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ।

2001 प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इंडोनेशिया पहुँचे। इसी दिन मेडकाउ बीमारी के प्रति प्रशासनिक लापरवाही के कारण जर्मनी के दो मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा। इसी दिन रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सोवियत विघटन के बाद पहली बार अजरबैजान पहुँचे।

2002 ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पाकिस्तान पहुँचे। इसी दिन इस्रायल के विदेश मंत्री शिमोन पेरेज तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद व नाटो में भारत की सदस्यता का पेरेज ने समर्थन किया। इसी दिन लाल सागर में पकड़े अवैध हथियारों के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात से जवाब मांगा।

2003 उत्तर कोरिया परमाणु अप्रसार संधि से हटा।

2006 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की।

2008 भारत की कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने एक लाख रुपये वाली कार नैनो प्रस्तुत की। विशेष रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में रेल कानून, 1989 में संधोधन करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसी दिन इक्वाडोर का तुगंराहो ज्वालामुखी भयानक रूप से फटने के कगार पर पहुँचा।

2009 अशोक कजारिया पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आसीन हुए।

2010 चीन दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश बना। इसने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया। इसी दिन भारतीय मूल के अमेरिकी खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ राजीव शाह ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट यूएसएआईडी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली। इसके साथ वह बराक ओबामा प्रशासन में सर्वोच्च पद संभालने वाले भारतीय बन गए।

2011 पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने पाकिस्तान से उस कानून को निरस्त करने का आग्रह किया जिसमें व्यवस्था दी गई थी कि जिन लोगों ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया उन्हें मृत्यु दंड मिलेगा।

2013 पाकिस्तान में कई बम धमाकों में 100 से अधिक लोगों की मौत 270 से अधिक लोग घायल हुए। इसी दिन 99942 एपोफिस नामक एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के करीब से गुजरा, यूरोपी खगोलविदों का अनुमान है कि पहले की तुलना में 99942 एपोफिस काफी बड़ा है।

2020 सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान खत्म करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करने को कहा। साल का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी, शुक्रवार को लगा। यह चंद्रग्रहण 10 जनवरी, रात 10 बजकर 39 मिनट से शुरू हुआ तथा 11 जनवरी की प्रातः 02ः40 बजे तक रहा। इसी दिन केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन एक्ट के लिए एक अधिसूचना जारी की। इस कानून के अनुसार, भारत में 31 दिसंबर, 2014 तक आए हिंदू धर्म, जैन धर्म, पारसी धर्म, सिक्ख धर्म, ईसाई धर्म और बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता हासिल कर सकेंगे। इसी दिन ईरान ने घोषणा की कि उसके द्वारा गलती से और अनजाने में एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया गया। ईरान ने बयान में कहा कि यह विमान एक संवेदनशील क्षेत्र और सैन्य अड्डे की ओर तेजी से मुड़ा था, जिसके कारण हुई मानव-त्रुटि के चलते यह हादसा हुआ। इसी दिन ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #10thjanuary2023

History of January 10: Know what special happened in India and the world in 500 years?

In early 9 CE, on January 10, 9, Wang Mang seized power by defeating China's Western Han Dynasty and established the Xin Dynasty.

236 Pope Fabian said that he had been chosen by the Holy Spirit and had a dove on his head, so it would be righteous for the public to obey his commandments of holiness.

In the 1475 War between Moldavian and Ottoman Stephen the Great defeated Ottoman Suleiman Pasha at Belerbei, Hadang, Vaslui region of Rumelia in Romania.

1510 Vaishnava saint Achyutananda Das, prominent Bhakti poet of Orissa, was born.

1616 British ambassador Sir Thomas Roe met Mughal emperor Nooruddin Mohammad Salim i.e. Jahangir in Ajmer in connection with trade with India.

1623 The world's first newspaper called Gazette was published in Venice city of Italy.

1692 Job Carnock, the founder of Calcutta, died in Calcutta.

1731 Charles Farnese is appointed King of Piacenza.

1776 Common Sense, a logical statement written by Thomas Paine, presented to reject British rule in the Thirteen British Colonies governed by Britain.

1818 The third and final battle took place at Rampura between the Maratha army and the British army.

1824 Famous British chemist Joseph Aspidian made and introduced cement. This achievement was a significant progress in the construction sector.

1836 Professor Madhusudan Gupta along with four of his students studied the internal structure by dissecting the human body for the first time.

1838 London's popular Lloyd's Coffee House and Royal Exchange are gutted in a fire.

1839 Indian tea reached England.

1863 The world's first underground train service started in London. The world's oldest underground metro rail was inaugurated in 1863. In 1853, the responsibility of this work was given to Chief Engineer Sir John Fowler. 10 years later the first underground metro ran from Paddington to Farringdon Street stations for the first time. The first metro train in India started in Kolkata in 1984. After this, in 2002, Metro service started in the country's capital Delhi. After this, metro services have started in many cities of the country including Mumbai, Chennai, Bengaluru, Lucknow.

1886 John Mathai, noted Indian educationist, economist and jurist, was born.

1901 The Grand Opera House in the US city of Cincinnati is destroyed by fire.

1912 Britain's King George V and Queen Mary left for England after visiting India.

1916 Russia defeats the Ottoman Empire during World War I.

1920 The League of Nations was established. World War I ended on this day with the Treaty of Versailles officially coming into effect.

Basu Chatterjee was born in 1927 in Ajmer. He was a well-known screenwriter and director in Hindi and Bengali cinema and directed several popular family-themed films.

1929 Tintin, the famous cartoon character for the entertainment of children around the world, is born. Tintin first appeared in a Belgian newspaper on 10 January 1929. The name of that first cartoon series of Tintin was The Adventures of Tintin. Tintin is an adventurous reporter who travels around the world with his dog Snowy. Tintin is a cartoon character who has a sharp intellect, is honest, gentle, and kind. He can defend himself. Through his investigative reporting, quick-thinking abilities, and his good nature, he is always able to solve mysteries and complete adventures. The cartoon character Tintin is the brainchild of Belgian cartoonist Georges Remy. Georgis is also known as Harje. Herge died in 1983 at the age of 76. Even after his death, the popularity of Tintin comics has not diminished. The first Tintin comic book, Tintin in the Land of Soviets, appeared in 1930. To date, Tintin comics have appeared in more than 100 languages. In 1954, Tintin's magazine and comic book featured explorers visiting the moon, 15 years before humans actually set foot on the moon. Man first stepped on the Moon in 1969 and Neil Armstrong became the first person to do so. The world-loved Tintin comics have been translated into over 100 languages and sold over 350 million copies. The special thing is that in the comics of Georges, Tintin solves mysteries by visiting different countries of the world, the interesting thing is that Georges has never been to the countries where Tintin goes in the comics. Several films have also been made on Tintin. Five of these films were released while Georges was alive. Georges' last wish was that no other artist should draw comics on Tintin after his death. A total of 24 comics have appeared on Tintin. The last comics came out in 1986.

1929 Fali Sam Nariman, eminent jurist of India, chief advocate of the Supreme Court, President of the Bar Association of India, was born in Rangoon, Burma.

1933 Jnanpith awardee Gurdial Singh, famous Punjabi litterateur, was born.

1937 Murli Deora, well-known Congress leader, Union minister, was born in Bombay.

1940 KJ Yesudas, Indian singer and classical musician, was born.

1946 Representatives of 51 nations participated in the first meeting of the United Nations General Assembly in London.

1949 Allu Aravind, prominent Telugu film actor, producer and distributor, owner of film production company Geetha Arts, was born.

1954 Britain's Comet jet crashes in the Mediterranean, killing all 35 people on board. The Comet was the world's first jet aircraft built in Britain.

1963 The Government of India launched the Gold Control Scheme. In 1963, two people named Titze (Jajpne) and Solwell from Switzerland succeeded in making an electronic clock. There was no need to fill the key in this clock.

1968 Atul Khatri, India's well-known standup comedian, YouTube and television channel program presenter, was born in Bombay.

1972 Sheikh Mujibur Rahman arrived in independent Bangladesh as the Father of the Nation after being imprisoned in Pakistan for more than nine months.

1973 Ajit Varadraj Pai, noted Indian-American lawyer and jurist, was born in Buffalo, New York. President Barack Hussein Obama made him the chairman of the Federal Communications Commission.

1974 Hrithik Roshan or Hrithik Roshan, noted Bollywood actor, was born in Bombay.

1975 The first World Hindi Conference was held in Nagpur.

Born in 1984 in Pondicherry, Kalki Koechlin is a well-known beautiful, bold Indian and French film actress and model.

Born in 1985 in Mumbai, Drashti Dhami is an Indian model and television actress.

1990 Aishwarya Rajesh, a beautiful, bold, popular actress and model of South Indian cinema of Tamil, Telugu, Malayalam etc. languages, was born in Chennai.

1991 United Nations Secretary-General Javier Perez de Cuyar arrives in Baghdad, the capital of Iraq, in a last-ditch effort to avoid the Gulf War.

1994 Famous beautiful, bold model and actress, Miss India International 2021 Zoya Afroz was born in Lucknow, Uttar Pradesh.

2001 Prime Minister Atal Bihari Vajpayee reached Indonesia. On the same day, two German ministers had to resign due to administrative negligence towards Medkau disease. On the same day, Russian President Vladimir Putin arrived in Azerbaijan for the first time since the disintegration of the Soviet Union.

2002 British Prime Minister Tony Blair reached Pakistan. Israel's Foreign Minister Shimon Peres reached India on a three-day visit on the same day, Peres supported India's membership in the United Nations Security Council and NATO. On the same day, the United States demanded an answer from Palestinian leader Yasser Arafat for illegal weapons caught in the Red Sea.

2003 North Korea withdraws from the Nuclear Non-Proliferation Treaty.

In 2006, Prime Minister Manmohan Singh announced that January 10 would be celebrated as World Hindi Day every year.

2008 Tata Motors, the leading automobile company in India's car manufacturing, introduced the Nano, a car worth one lakh rupees. Approved the proposal to amend the Railway Act, 1989 in the matter of land acquisition for special railway projects. On the same day, the Tuganraho volcano of Ecuador reached the verge of a terrible eruption.

2009 Ashok Kajaria became the Senior Vice President of PHD Chamber of Commerce and Industry.

2010 China became the world's largest exporting country. It left Germany behind. On the same day, Indian-American food safety expert Rajeev Shah took over as the head of the US Agency for International Development (USAID), an organization subordinate to the US State Department. With this, he became the highest-ranking Indian in the Barack Obama administration.

2011 Pope Benedict XVI urged Pakistan to repeal a law that provided for the death penalty for those who insulted the Prophet Muhammad.

2013 Multiple bomb blasts in Pakistan kill over 100 and injure over 270. On the same day, an asteroid named 99942 Apophis passed close to Earth, European astronomers estimate that 99942 Apophis is much larger than previously thought.

2020 The Supreme Court asked the Jammu and Kashmir administration to review within a week the restrictions imposed after scrapping most of the provisions of Article 370 of the Constitution. The first lunar eclipse of the year took place on Friday, January 10. This lunar eclipse started at 10.39 pm on January 10 and remained till 02.40 am on January 11. On the same day, the Central Government issued a notification for the Citizenship Amendment Act. According to this law, minorities of Hinduism, Jainism, Zoroastrianism, Sikhism, Christianity and Buddhism who came to India till December 31, 2014 will be able to acquire Indian citizenship. On the same day, Iran announced that it had shot down a Ukrainian Boeing 737-800 by mistake and unintentionally. Iran said in a statement that the plane had made a sharp turn towards a sensitive area and military base, which resulted in the accident due to human error. On this day Sultan Qaboos bin Said Al Said of Oman passed away. He was 79 years old.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #10thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback