ब्रेकिंग न्यूज़

प्राइवेट कृष्णा हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर का नगर निगम में केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने किया शुभारंभ, भाजपा सरकार का किया गुणगान Union Minister of State Bhatt inaugurated the health camp of Private Krishna Hospital in the Municipal Corporation, praised the BJP government



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 5 दिसंबर (सू.वि.)। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट ने नगर निगम रूद्रपुर के सभागार में कृष्णा हॉस्पिटल द्वारा पर्यावरण मित्रों के लिए लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मंत्री ने यहां कहा कि जो हमारे समाज एवं पर्यावरण के लिए समर्पित है ऐसे पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की चिंता कर इस शिविर का आयोजन किया है यह सराहनीय है। उन्होने कहा कि पूर्व में सीवर लाईन की सफाई करते हुए कई लोगों ने अपनी जान गवां दी जो बहुत ही कष्टदायक है। हमारी सरकार लगातार पर्यावरण मित्रों के लिए बेहतर सुविधाऐं देने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में नई तकनीकी के ऐसे-ऐसे उपकरण आने वाले है जिससे पर्यावरण मित्रों के कार्य पहले से और आसान होंगे।

मंत्री भट्ट ने कहा कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नही होता, हम सब एक समान है हमारी सरकार में किसी के प्रति कोई भेदभाव नही रखती। आज हमारी सरकार समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। उन्होने बताया कि आज विश्व की सबसे ऊंची सड़क जो कि ऊं बिड़ला पर्वत पर बना कर भारत ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होने कहा कि हम जाति, धर्म आदि इन सब बातों से ऊपर बढ़कर सबको एक साथ आगे लेकर चलने की कोशिश कर रहें है।

मंत्री जी बताया कि मोहल्ले में जा-जा कर पीने के पानी की जांच करने वाला पहला नगर निगम रूद्रपुर है इसके लिए उन्होने मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (आईएएस) को बधाई दी। उन्होने कहा कि जल संवर्धन का कार्य हेतु जनपद में 75 तालाब तैयार करने का लक्ष्य है, जिसमें से 55 तालाब तैयार किये जा चुके है शेष अतिशीघ्र तैयार होने वाले है। उन्होने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में रूद्रपुर में संजय चेतना वन का कायाकल्प करने हेतु कार्य गतिमान है जिसके लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है, हमे बहुत जल्द रूद्रपुर में एक पर्यटन स्थल के रूप में संजय चेतना वन देखने को मिलेगा जिसमें दूर-दूर से आने वाले पर्यटक आंनन्द ले सकेंगे।

यहां  विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार ने भी अपने विचार रखें। यहां मुख्य विकास अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, भारत भूषण चुघ, उत्तम दत्ता, अध्यक्ष जिला बार ऐसोसिएशन दिवाकर पाण्डे, योगेश वर्मा, एमडी कृष्णा हॉस्पिटल विजय अग्रवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल के साथ नगर निगम के पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #6december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #6december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback