ब्रेकिंग न्यूज़

सिंगापुर में राजद प्रमुख लालू यादव का सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ, कटिहार में उनके लिए हो रहा यज्ञ Successful kidney transplant of RJD chief Lalu Yadav in Singapore, yagya being done for him in Katihar



पटना/कटिहार/सिंगापुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा। इसकी जानकारी उनके पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए दी। लालू कुछ दिन पहले किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर गए थे।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, पापा (लालू प्रसाद) का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्होंने आगे लिखा कि डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।

तेजस्वी भी अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे। इससे पहले भी वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे और फिर लौट आए थे। लालू लंबे समय तक भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में रहे हैं। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने और उनके सफल आपरेशन को लेकर कटिहार, पटना सहित कई स्थानों पर पूजा पाठ किया जा रहा है।

लालू की बेटी मीसा भारती ने ट्वीट किया, हम हमारे लिए बहुत सुकून देनेवाला क्षण था जब पापा से आईसीयू में थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाजत मिली। पापा ने हाथ हिलाकर आप सब की शुभकामनाओं को वीडियो के माध्यम से स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया।


विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #5december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #5december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback