ब्रेकिंग न्यूज़

हल्द्वानी बनभूलपुरा बस्ती उजाड़ने के फरमान पर बैठक कर जनसंगठनों जताई चिंताए आंदोलन की बनाई रणनीति People's organizations expressed their concerns by holding a meeting on the order to raze Haldwani, Banbhulpura township, made a strategy for the movement



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 31 दिसंबर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा बस्ती को उजाड़ने के हाईकोर्ट के फैसले के संबंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों, मजदूर संगठनों व ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आवास विकास कॉलोनी रुद्रपुर में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा की सरकार व प्रशासन हल्द्वानी बनभूलपुरा इलाके में जहां रेलवे विस्तार करने के बहाने बस्ती उजाड़ना चाहती है, वहां रेलवे का मालिकाना नहीं बनता है रेलवे द्वारा हाईकोर्ट में सिर्फ चार नक्शे जमा किए हैं। इसके अलावा उसके पास सरकार से जमीन अधिग्रहण करने के कोई कागज नहीं हैं। पूर्व में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत रेलवे से जमीन मालिकाने के कागज मांगे गए थे, उस पर केंद्रीय सूचना आयोग में अपील करने के बाद रेलवे द्वारा मात्र चार नक्शे ही अपीलकर्ता को उपलब्ध कराए थे। रेलवे को जमीन कब हस्तांतरित हुई इस बारे में कोई कागज रेलवे के पास नही थे।

वक्ताओं ने यह भी कहा की हाई कोर्ट द्वारा अपने फैसले में प्रभावित जमीन के मालिकाने के बारे में नेपाल के गोरखा शासन से लेकर ईस्ट इंडिया कंपनी के मालिकाने व ब्रिटिश शासन के मालिकाने उसके पश्चात आजाद भारत में भारत सरकार के मालिकाने की बात तो की है लेकिन करीब 100-150 साल से रहने वाली आबादी के मालिकाने की कोई बात नहीं की है। इसी मुद्दे पर 2016 में उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की गई थी। वर्तमान समय में उत्तराखंड की भाजपा सरकार  प्रभावित लोगों के पक्ष में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में कोई पैरवी नहीं कर रही है। यह भाजपा सरकार का फासीवादी चेहरा है जो अल्पसंख्यक आबादी को बेघर करने का काम कर रही है। 

वक्ताओं ने कहा की प्रभावित इलाके में हजारों की संख्या में छात्र आबादी रहती है उनके भविष्य के बारे में फैसले में नहीं सोचा गया। ठंड के मौसम में करीब 50,000 आबादी जिसमें बूढ़े- बच्चे - गर्भवती महिलाएं सभी शामिल हैं वो कहां रहेंगे यह भी इस फैसले में कहीं दर्ज नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से राज्य सरकार से मांग की गई कि वह बनभूलपुरा  बस्ती बचाने के लिए अपने 2016 के प्रयासों को और आगे बढ़ाएं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बस्ती बचाने के लिए पैरवी करें।

बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे के विस्तार के मद्देनजर प्रभावित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करें।  इन मांगों के समर्थन में रुद्रपुर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन, मजदूर संगठन ,ट्रेड यूनियनें व जनपक्षधर लोगों द्वारा पीड़ित जनता को न्याय देने की मांग करते हवे आगामी ’3 जनवरी 2023 को रुद्रपुर शहर स्थित भगत सिंह चैक पर प्रातः 11 बजे से सायं  4 बजे तक’ ’एकदिवसी उपवास का कार्यक्रम’ लिया जाएगा। इस हेतु जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

       बैठक में सीपीआई के पूर्व जिला सचिव एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, विजय, भारतीय किसान यूनियन के सुब्रत विश्वास, समता सैनिक दल के गोपाल गौतम, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, राजेश जी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के शहर सचिव दिनेश चंद्र, कैलाश जी, सुरेन्द्र, ठेका मजदूर कल्याण समिति से श्री अभिलाख, ऑटो लाइन के प्रकाश मेहरा जी, सूरज चैहान, इन्टर्राक मजदूर संगठन से हिरदेश कुमार, पान मोहम्मद, फिरोज खान आदि शामिल रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #31december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #31december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback