ब्रेकिंग न्यूज़

जहरीली शराब पीने से सर्वाधिक मौतें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और उत्तर प्रदेश में Maximum deaths due to drinking spurious liquor in Madhya Pradesh, Karnataka, Punjab and Uttar Pradesh



नई दिल्ली। इन दिनों शराबबंदी वाले राज्य बिहार में हुई जहरीली शराब से भारी संख्या में लोगों की मौत का मामला देश भर में चर्चा का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी शराबबंदी लागू है, वहां भी मौतें होती हैं लेकिन उसका मीडिया और पब्लिक में ज्यादा चर्चा नहीं होती। एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में नकली शराब के सेवन से पिछले 6 वर्षों में करीब 7 हजार लोगों की जान की गई है और मौत के सर्वाधिक मामले मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में दर्ज किए गए हैं। 

बिहार में नकली शराब के सेवन से गुजरे सप्ताह 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है, ऐसा तब हुआ है जब राज्य में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, देश में नकली शराब के सेवन से वर्ष 2016 में मौत के 1,054 मामले सामने आए, जबकि वर्ष 2017 में इससे 1,510, वर्ष 2018 में 1,365, वर्ष 2019 में 1,296 और वर्ष 2020 में 947 लोगों की जान गई। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021 में पूरे देश में नकली शराब के सेवन से जुड़ी 708 घटनाओं में 782 लोगों की मौत हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 137, पंजाब में 127 और मध्य प्रदेश में 108 लोगों की जान गई।

एनसीआरबी के अनुसार, 2016 से 2021 तक छह साल की अवधि में नकली शराब ने भारत में कुल 6,954 लोगों की जान ली। नकली शराब के सेवन से भारत में औसतन तीन से अधिक लोगों की मौत रोजाना हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब के सेवन से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 1,322 मौतें हुईं, जबकि कर्नाटक में इस अवधि में 1,013 और पंजाब में 852 लोगों की जान गई। यह वह आंकड़े हैं जो कहीं अभिलेखों में दर्ज हो जाते हैं अन्यथा तो हर राज्य में नकली, मिलावटी शराब पीने से रोजाना दर्जनों मौतें होती हैं।

लोकसभा में 19 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक के एनसीआरबी के आंकड़े पेश किए थे। आंकड़ों के अनुसार, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब पीने से उत्तर प्रदेश में 425, राजस्थान में 330, झारखंड में 487, हिमाचल प्रदेश में 234, हरियाणा में 489, गुजरात में 54, छत्तीसगढ़ में 535, बिहार में 23, आंध्र प्रदेश में 293 और पश्चिम बंगाल में 24 लोगों की मौत हुई। इस अवधि में नकली शराब ने पुडुचेरी में 172 और दिल्ली में 116 लोगों की जान ली।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #19december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #19december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback