ब्रेकिंग न्यूज़

पर्वतीय क्षेत्रों में एकीकृत मत्स्य पालन का हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने दिया प्रशिक्षण, आजीविका के साधन बढ़ाने पर जोर Himalayan Environment Institute imparts training on integrated fisheries in mountainous areas, emphasis on increasing means of livelihood



अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी.कटारमल के ग्रामीण तकनीकी परिसर में उत्तराखंड राज्य आजीविका मिशन यूएसआरएलएम के तहत चमोली, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों के सी.एल.एफ. के सदस्यों हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में एकीकृत मत्स्य पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 दिसम्बरए 2022 से प्रारम्भ हो गया। 

राज्य के समस्त जनपदों के महिला सी.एल.एफ. सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्थान में ग्राम्य विकास विभाग भारत सरकार के नोडल अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा देते हुए संस्थान के द्वारा ग्राम्य विकास में किये जा रहे कार्यों से अवगत करायाए तत्पश्चात अमन संस्था के निदेशक रघुवर दत तिवारी ने प्रतिभागियों को एकीकृत कृषि अपनाने और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुचाने पर बल दिया। 

प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. दीपा बिष्ट ने प्रतिभागियों को एकीकृत मत्स्य पालन पर विस्तृत जानकारी देते हुए उनके द्वारा तैयार किये गये समन्वित मत्स्य पालन के मॉडलों के सफल उदाहरण भी पीपीटी के माध्यम से दिखाये। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में डॉ. एके साहनी ने प्रतिभागियों को पारिस्थिकीय पर्यटन एवं मत्स्य पालन एक आजीविका का साधन विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए सफल एवं प्रगतिशील कृषकों के भी उदाहरण प्रस्तुत किये। 

संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. शैलजा पुनेठा ने प्रतिभागियों को समन्वित कृषि प्रणाली एवं सब्जी उत्पादनपर गहन प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिवस के अन्त में परियोजना प्रबन्धक डॉ. डीएस चौहान ने प्रतिभागियों को ग्रामीण तकनीकी परिसर में प्रदशित पर्यावरण मित्र, सरल एवं सस्ती तकनीकी की जानकारी देते हुए तकनीकी क्षेत्र का भ्रमण भी कराया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #14december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #14december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback