हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने दिया मत्स्य पालन प्रशिक्षण और किसानों हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी GB Pant National Himalayan Environment Institute Almora gave information about fisheries training and schemes being run for farmers
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी.कटारमल के ग्रामीण तकनीकी परिसर में उत्तराखण्ड राज्य आजीविका मिशन के तहत चमोली, उत्तरकाशी, उधमसिह नगर, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के सी.एल.एफ. के सदस्यों हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में एकीकृत मत्स्य पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14दिसम्बर,2022से प्रारम्भ हुआ। इसमें राज्य के समस्त जिलों के महिला सी.एल.एफ. सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए डा. दीपा बिष्ट एवं डा. शैलजा पुनेठा ने प्रतिभागियों को प्रथम दिन का रिव्यू करते हुए दूसरे दिन होने वाले क्रियाकलापों के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण के दितीय दिवस के प्रथम सत्र में जिला रेखीय विभाग (मत्स्य पालन) की वरिष्ठ इन्सैक्टर मत्स्य विशेषज्ञ श्रीमती उमा नेगी ने प्रतिभागियों को पर्वतीय क्षेत्रों में पाली जाने वाली मछलियों के बारे में विस्तृत में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की मत्स्य पालन एवं किसानों हेतु चलाई जा रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्थान में ग्राम्य विकास विभाग भारत सरकार के नोडल अधिकारी डा. पारोमिता घोष एवं संस्थान के पर्यावरणीय सूचना,जागरूकता क्षमता निर्माण एवं आजीविका कार्यक्रम केन्द्र में कार्यरत डा. महेशानन्द एवं कमल टम्टा ने प्रतिभागियों को ऑन लाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म (ई-सारस आजीविका) पर उत्पाद बेचने की गूढ़ जानकारी दी।
तृतीय सत्र में पशुपालन विभाग,हवालबाग के डा. मुकेश पाण्डे ने प्रतिभागियों को समन्वित मत्स्य पालन में मुर्गी पालन तथा उनका रखरखाव,पोषण,बीमारियों से रोकथाम एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सविस्तार जानकारी दी।प्रशिक्षण में उपस्थित संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ऐके साहनी ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सफलतम रूप से कृषि कार्य कर रहे प्रगतिशील कृषकों के उदाहरण दिया। अंतिम एवं प्रयोगात्मक सत्र में डा. दीपा बिष्ट एवं डी.एस. बिष्ट ने प्रतिभागियों को मछली पालन हेतु तालाब निर्माण एवं उसके प्रबन्धन पर प्रयोगात्मक जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में डा० देवेन्द्र चैहान, श्री देवेन्द्र बिष्ट, मनोज बिष्ट, सौरभ,दिवान एवं विजय भी उपस्थित थे।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #16december2022
No comments
Thank you for your valuable feedback