ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने ई-चौपाल के माध्यम से की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश DM Pant listened to the problems through e-choupal, gave instructions to the officials for quick action



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 24 दिसंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से विकासखण्ड गदरपुर के ग्राम रतनपुरा की समस्याएं सुनी और दर्ज हुई 23 समस्याओं में से 13 समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिला कार्यालय सभागार से 49 मिनट तक चली ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से रतनुपर गांव की समस्याएं जिसमें सर्वाधिक समस्याएं आवास, सड़क, पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन, जल निकासी आदि से सम्बन्धित थीं। ग्राम प्रधान बलजीत कौर ने कूड़ा निस्तारण हेतु जगह की समस्या से अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान ने विरासतन के मामलों की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने अतिरिक्त लेखपाल वाले क्षेत्रों में रात्रि चौपाल लगाकर विरासत के मामलों को निस्तारित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये।

प्रकाश कौर ने पेर में चैट लगी होने के कारण व्हील चेयर उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नियमानुसार व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। माधुरी देवी ने पीएम आवास योजनान्तर्गत आवास बनवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी आवास निर्माण हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभिन्न गा्रमवासियों ने गांव में पानी की निकासी की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने पानी की निकासी हेतु प्रभावी कार्य योजना बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। इसके साथ ही संगीता, शिव कली ने आवास हेतु, एस देवी ने राशन, करनेल सिंह ने स्वामित्व कार्ड, नोनिहाल सिंह ने सड़क बनवाने, मन्जू ने पानी की समस्या आदि के बारे में अपनी-अपनी समस्या रखी।

ई-चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #25december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #25december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback