संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष की सहायता राशि बढ़ाने, उद्योगपतियों से दान मांगने, राय सिख समाज को अधिक लाभ पहुंचाने के डीएम पंतने दिए निर्देश DM Pant gave instructions to increase the amount of Sant Kesar Singh Memorial Assistance Fund, seek donations from industrialists, and provide more benefits to the Rai Sikh communit
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 2 दिसंबर (सू.वि.)। राय सिख समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की समीक्षा तथा समिति द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष की आय बढाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा आर्थिक सहायता हेतु निर्धारित मानकों को सरल बनाया जाए ताकि और अधिक लोग आवेदन कर सके।
डीएम पंत ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढाने के उद्देश्य से निर्धारित आय प्रमाण पत्र की सीमा को बढाया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित हो सके। उन्होने संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष का कोष बढाये जाने हेतु उद्योगपतियों से कोष मे दान किये जाने के संबंध में बात किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति जरूरतमंदों को ही मिले इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी मानकों के अनुरूप छात्रों का चयन करें। उन्होने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का सत्यापन अवश्य करायें एवं उच्च शिक्षा वाले छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाये।
यहां मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमित कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित समिति के कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28नवंबर2022
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022
No comments
Thank you for your valuable feedback