ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य की बेहतरी को खान-पान में पोषक तत्वों की प्रचुरता जरूरी डीएम पंत ने दी नसीहत DM Pant advised that abundance of nutrients in food is necessary for the betterment of health



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 8 दिसंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने रूद्रपुर काशीपुर बाइपास स्थित होटल रूद्रा कॉन्टिनेन्टल में अयोजित फोर्टिफाईड राईस डेमोस्टेªशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। यहां डीएम ने कहा कि फोर्टिफिकेशन हमारे स्वास्थ्य लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। उन्होने कहा कि आयरन, विटामिन जैसे बहुत सारे पोषक तत्व है जो हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। शरीर में किसी भी पोषक तत्वों की कमी हो तो हमें तत्काल डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता पड़ जाती है। व्यक्ति बीमार हो जाते है, और शरीर को सुधारने में समय काफी समय भी लगता है। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थों में सभी जरूरी पोषक तत्वों प्रचुरता पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा एफएसएसएआई के माध्यम से कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है, जिसमें सभी विभागों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

डीएम पंत ने कहा कि 1 कुन्तल चावल की मात्रा में 1 किलो फोर्टिफिकेशन समावेश किया जा रहा है। जिससे कि अब घर-घर में जो चावल जायेगा उसमें पोषक तत्व समाहित होगें। उन्होने कहा कि चावल के साथ-साथ हमें दूध, दाल, तेल आदि में भी फोर्टिफिकेशन का उपयोग करना होगा। जिससे कि आने वाले दिनों में हम सबको प्रयास करना होगा कि हम सब बिमारियों की गोलियां न खाऐं बल्कि बिमारियां न हो इसके लिए हम सबको पौष्टिक आहार लेना होगा जिससे कि शरीर में जरूरी पोषक तत्व हो। और एक अच्छा जीवन जी के देश के विकास में अपना योगदान सकें। उन्होने कार्यक्रम में आये सभी से अपील की कि कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातें ध्यान से सुने और अधिक से अधिक सीखें ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इसकी जानकारी दें सके। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई संकोच या कोई प्रश्न हो तो उसे अवश्य पूछें और अपना संकोच दूर करें। जितना आप सिखेंगे उतना ही दूसरों को बेहतर बता पायेंगे।

       यहां उपायुक्त खाद्य उत्तराखण्ड जेसी कण्डवाल, उपायुक्त खाद्य कुमांऊ अनूज थपलियाल, नोडल फूड फोर्टिफिकेशन विरेन सिंह बिष्ट, आरएस फूलेरियल, आरएफसी कुमाऊं बीएस चलाल, क्षेत्रीय प्रबन्ध एफसीआई रोहित कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, प्रदीप मैहर आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #8december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #8december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback