ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून डीएम सोनिका ने अधिनस्थों को दिए हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण, प्लास्टिक उन्मूलन करने के निर्देश Dehradun DM Sonika gave instructions to the subordinates to control pollution, eliminate plastic as per the order of the High Court



देहरादून 14 दिसम्बर 2022 (जि.सू.का), उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंधित करने हेतु पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों एंव संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि उद्योगों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही मास्टर टेªनर के माध्यम से पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया जाए।

डीएम सोनिका ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को समन्वय स्थापित करते हुए औद्योगिक आस्थानों में पंजीकरण हेतु रोस्टरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थानों में प्रयोग हो रहे प्लास्टिक को एकत्रित किए जाने की व्यवस्था के संबंध में भी व्यापारियों से चर्चा की तथा आपसी समन्वय से प्लास्टिक को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण की व्यवस्था बनाने और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थानों के वेबसाइट पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाते हुए जो संस्थान दायरे में आ रहे है उनका पंजीकरण कराएं।

यहां अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ आर.के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंली रावत, इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दून उद्योग मण्डल से सुनील मैसोन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/र्मिक उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #16december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback