ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल बोले, आरएसएस एवं भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी, संघ में महिलाएं कहां हैं ? Chhattisgarh Chief Minister Baghel said, RSS and BJP's mentality is anti-women, where are the women in the Sangh?



रायपुर। दिग्गज कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि संघ में कोई महिला विंग ही नहीं होता। आज तक कोई महिला सरसंघचालक, सह कार्यवाहक ऐसे पदों पर नहीं पहुंची। इनकी तो मानसिकता ही महिला विरोधी है।

मुख्यमंत्री बघेल ने भानुप्रतापुपर के चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, हम तो जय सिया राम बोलते हैं। राहुल गांधी ने ठीक कहा है, आरएसएस तो महिला विरोधी ही है। उन्होंने सवाल किया कि वहां महिलाएं कहां है ?

भाजपा द्वारा कांग्रेस की प्रदेश सरकार के आरक्षण विधेयक को चुनावी हथकंडा बताए जाने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस तरह की बातें भाजपा का मानसिक दिवालियापन है। एक उप चुनाव में इससे क्या फर्क पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि ये तो पूरे प्रदेश की जनता का मामला है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चुनाव तो होते रहेंगे, ये जो कल हुआ (आरक्षण विधेयक) मील का पत्त्थर है। किस प्रकार प्रदेश आगे बढ़ेगा इसका रोड मैप है। ये बताता है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। वो (भाजपा) हार रहे हैं बहुत बुरी तहर से इसलिए अपने फेस सेविंग के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं। ताकि जब हार जाएंगे तो आलाकमान को बता सकें कि इस वजह से हम हारे, वैसे वो हार ही रहे हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #5december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #5december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback