ब्रेकिंग न्यूज़

कैबीनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया क्रय-विक्रय समिति के गोदाम का लोकार्पण, वितरित किये ऋण के चेक, गिनाईं अपनी उपलब्धियां Cabinet Minister Dhan Singh Rawat inaugurated the godown of the purchase and sale committee, distributed loan cheques, counted his achievements



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 6 दिसंबर (सू.वि.)।  उत्तराखण्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्स शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रूद्रपुर में क्रय-विक्रय समिति के गोदाम का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिये है। जिसके अन्तर्गत सभी समितियों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार कार्य अपनी समिति में किया जा सकता है। मंत्री डॉ. रावत ने दावा किया कि बैंको का एनपीए घटाने में सरकार ने योगदान दिया। पूर्व में जब हमारी पार्टी की सरकार बनी तक बैंक 56 करोड़ के घाटे में थे, और आज मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि हमारे बैंक 150 करोड़ के लाभ हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार को-ऑपरेटिव के क्षेत्र में आईबीपीएस के माध्यम से परीक्षा हुई और पूरी पार्दर्शिता से नियुक्तियां हुई जिसे आज हमारे मॉडल को भारत सरकार द्वारा भी स्वीकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आजाद भारत में कुल 76 बैंक खोले गयें थे और हमारी सरकार में अभी तक 110 बैंक खोेले जा चुकें है। हमारी सरकार में किसानों को पहले मात्र 2 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया गया जिसके अन्तर्गत 1 लााख 50 हजार लोगों ने ऋण का लाभ लिया, और अब 0 प्रतिशत पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तररखण्ड में दीनदयाल उपध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 6 लाख 78 हजार लोगों को 44 सौ करोड़ रूपये 0 प्रतिशत पर ऋण दिया जा चुका है।

डॉ. रावत ने कहा कि अभी तक 5 हजार महिला सहायता समूह को 5-5 लाख रूपये का ऋण 0 प्रतिशत पर दिया जा चुका है। को-ऑपरेटिव विभाग की 0 प्रतिशत ऋण देने से आज कई दीदी लखपति बन रही है। उन्होने कहा कि अब हम को-ऑपरेटिव सेक्टर में डायेरेक्टर व नेताओं के साथ-साथ प्रत्येक जिले के दो-दो किसानों के 5-5 देशों की यात्रा पर निशुल्क भेजने की शुरूआत करने वाले है। उन्होने बताया कि हमने 670 समितियों को कम्प्यूटराइज्ड कर दिया गया है।

        यहां डॉ. रावत ने कहा कि ने राखी, फतेह सिंह, मां सन्तोषी, बबीता, गंगा, स्वंय सहायता समूहों को 5-5 लाख, ज्योति महिला स्वंय सहायता समूह को 3 लाख, हिमान्या स्वंय सहायता समूह को 2 लाख 50 हजार, राजीव, सिंह स्वंय सहायता समूह को 2-2 लाख, हरिओम/भीमसेन स्वंय सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार एवं रवि कुमार एवं रामब्रज को 1 लााख, रमेश चन्द्र, शेर चन्द्र, विप्लव सिंह, कृष्ण मोहन, सुरेन्द्र को 50-50 हजार रूपये के ऋण का चेक वितरित किया।

        यहा स्थानीय विधायक शिव अरोरा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, गोपाल बोरा, अध्यक्ष क्रय-विक्रय समिति रूद्रपुर ठा. जगदीश सिंह, उपनिबंधक सहकारी समितियां कुमाऊं मंडल एमएस मर्तोलिया, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां श्रीमती तुलसी बुदियाल, सचिव क्रय-विक्रय समिति प्रतिभा गोयल सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #6december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #8december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback