ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा, आरएसएस नफरत का बाजार, कांग्रेस मोहब्बत की दुकान, अंबानी अडानी चला रहे देश इसलिए बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई BJP, RSS is the market of hatred, Congress is the shop of love, Ambani Adani is running the country, that's why unemployment, inflation are increasing



फरीदाबाद (हरियाणा) भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे केरल के वायनाड से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को नफरत का बाजार और कांग्रेस को मोहब्बत की दुकान बताया है। राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा के फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गोपाल गार्डन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस राजनैतिक दल नहीं, बल्कि सोचने और जीने का तरीका है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तथा पार्टी महासचिव कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी और उनके साथ चली रही कांग्रेस की टीम का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने राहुल को हल भेंट किया।

गोपाल गार्डन में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए फूंक दिए। मैं हमेशा चुप रहा। अब हमने एक महीने में इस यात्रा के माध्यम से उनके हजारों करोड़ रुपए जाया कर दिये। उन्होंने कहा, श्पूरे देश ने देखा कि इस व्यक्ति (राहुल) के दिल में इस देश के लिए, तिरंगे के लिए, किसान-मजदूरों के लिए सिर्फ मोहब्बत है और कुछ नहीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस देश को प्रधानमंत्री नहीं, अंबानी और अडाणी चला रहे हैं। इससे आज देश में महंगाई, बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं बोलते।’ जनसभा में उमड़ी भीड़ का आभार जताते हुए राहुल ने कहा कि फरीदाबाद की जनता चाहती है कि जब कोई बीजिंग में शर्ट या जूता खरीदे तो उस पर मेड इन चाइना नहीं, मेड इन फरीदाबाद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन को मात अंबानी या अडाणी नहीं, किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कमेरा वर्ग ही दे सकता है।

हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा यात्रा देश में फैली नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है। लोगों का समर्थन बता रहा है कि राहुल अपनी यात्रा के संकल्प को पूरा करके ही रहेंगे।

जनसभा में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मंत्री करण दलाल, सुखबीर कटारिया, विधायक नीरज शर्मा, आफताब अहमद, जिला यात्रा को-ऑर्डिनेटर विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, शारदा राठौर, विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक ललित नागर, आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक, तरुण तेवतिया, सुमित गौड़, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, सुभाष कौशिक एडवोकेट, जेपी नागर, नितिन सिंगला, मोहन ढिल्लों, मनोज अग्रवाल आदि तमाम कांग्रेसी नेता और काफी संख्या में राहुल को देखने-सुनने को उत्सुक लोग मौजूद थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #24december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #24december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback