ब्रेकिंग न्यूज़

भगवती माइक्रोमैक्स श्रमिकों ने काला फीता बांध कर काला दिवस मनाया, श्रमिक संगठन 28 को डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन Bhagwati Micromax workers celebrated Black Day by tying black ribbon, labor organization will submit memorandum to DM on 28th



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 27 दिसंबर। भगवती माइक्रोमैक्स के प्रबंधन की गैरकानूनी छटनी के चलते संघर्ष के 4 साल पूरा होने पर भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने 27 दिसंबर 2022 को श्रम कार्यालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में काला फीता बांध कर काला दिवस मनाया। श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधम सिंह नगर द्वारा 28 दिसंबर 2022 को भगवती माइक्रोमैक्स, जायडस श्रमिकों की कार्य बहाली सहित सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में चल रहे औद्योगिक विवादों के समाधान को लेकर रैली के रुप में आ आकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाऐगा। 

श्रम कार्यालय पर ठाकुर सिंह, राजकुमार, दीपक पंत, सूरज बोरा, भुवन जोशी, मुकेश जोशी, भुपेन्द्र सिंह, यसपाल, हेम जोशी, गोधन लाल, रविंद्र राणा, धीरज खाती, नरेंद्र मेहरा आदि शामिल रहे। भगवती प्रबंधन की गैरकानूनी हरकतों गैरकानूनी छटनी, ले-आफ बंदी तथा ट्रेनिंग के नाम पर जबरन ट्रांसफर के खिलाफ भगवती के श्रमिकों ने आज काला दिवस के प्रतीक के रुप में मनाया, भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों द्वारा जारी संघर्ष को आज 4 साल पूरा हो गये हैं और जबकि तीन मुख्यमंत्री राज्य को मिले हैं और श्रमिक आज भी सडक में हैं भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने सरकार शासन प्रशासन के अंधेपन और श्रमिकों की अनदेखी को देखते हुऐ आज 27 दिसंबर 2022 को श्रमिकों ने प्रतिकात्मक रुप से काला दिवस मनाया गया’। 

श्रमिक नेताओं ने कहा कि भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) पंतनगर में गैर कानूनी छँटनी, अवैध लेआफ, और प्रशिक्षण के नाम पर सभी श्रमिकों का स्थानांतरण के नाम पर बंदी 27 दिसंबर 2018 से ही जारी है। आज 27 दिसम्बर 2022 को श्रमिकों को गैरकानूनी छटनी बंदी के 4 साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान हमारा जमीनी से लेकर कानूनी संघर्ष लगातार जारी रहा, जिसमें श्रमिक संयुक्त मोर्चा, सिडकुल और क्षेत्र की अन्य यूनियनों और मजदूर संगठनों, मजदूर भाइयों के प्राप्त सक्रिय सहयोग से ही संघर्ष जारी रहा हैं। श्रमिकों के पक्ष में औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी और उच्च न्यायालय नैनीताल से निर्णय दिया गया था और छँटनी गैरकानूनी घोषित हुई, लेकिन हमारी कार्य बहाली नहीं हुई और हमारा संघर्ष अभी भी जारी है। अभी भी जहाँ जमीनी स्तर पर 351 श्रमिकों की कार्य बहाली के लिए श्रम भवन रुद्रपुर में धरना जारी रहा, वहीं उच्चतम न्यायालय दिल्ली में भी विवाद लंबित है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #27december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #27december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback