ब्रेकिंग न्यूज़

28 दिसंबर का इतिहास: 1000 वर्ष का विश्व घटनाचक्र पढ़िए, समझिए अपनी जानकारी बढ़ाइये History of December 28: Read the world events of 1000 years, understand and increase your knowledge



28 दिसंबर का इतिहास: 1000 वर्ष का विश्व घटनाचक्र पढ़िए, समझिए अपनी जानकारी बढ़ाइये History of December 28: Read the world events of 1000 years, understand and increase your knowledge

1065 एडवर्ड द कॉन्सेप ने इसाई संत पीटर के नाम पर लंदन के वेस्टमिंस्टर में वेस्टमिंस्टर एब्बे 1045 और 1050 के बीच बनवाया। इसका नाम काॅलीजिएट चर्च आॅफ सेंट पीटर है।

1612 विश्व विख्यात खगोलविद गैलीलियो गैलिली ने नेप्च्यून ग्रह को देखा और इसे स्थिर तारे की संज्ञा दी।

1635 ब्रिटिश महारानी हुईं एलिजाबेथ प्रथम का जन्म हुआ।

1668 मराठा शासक शिवाजी के पुत्र संभाजी ने मुगल शासक औरंगजेब की कैद में मौत हुई।

1767 थाकसिन थाईलैंड के राजा बने और उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया।

1836 स्पेन ने मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

1846 आईओवा या आयोवा 29वां अमेरिकी प्रदेश बना।

1867 न्यू यॉर्क सिटी थियेटर में विश्व विख्यात अंग्रेजी लेखक चार्ल्स डिकेंस ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति दी।

1859 ब्रिटिश इतिहासकार थामस बैबिन्गटन मैकाले का निधन हुआ। 25 अक्टूबर 1800 को जन्मे प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ लॉर्ड मैकाले यानी टॉमस बैबिंग्टन मैकाले के अथक प्रयासों से शिक्षा आम लोगों को उपलब्ध हो पाई। इनसे पहले शिक्षा का अधिकार या सुविधा समाज के मुट्ठी भर धनिक और शक्तिशाली लोगों के लिए ही थी।

1885 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई. 136 साल पहले स्कॉटलैंड के एक रिटायर्ड अधिकारी अंग्रेज एलन ऑक्टेवियन ह्यूम या एओ ह्यूम ने 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी। एओ ह्यूम को उनके जीवित रहते कांग्रेस के संस्थापक का दर्जा नहीं मिला। उनकी मौत के बाद 1912 में उन्हें कांग्रेस का संस्थापक घोषित किया गया। 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेज नहीं चाहते थे कि फिर कभी उन्हें ऐसे विद्रहो का सामना न करना पड़े। ब्रिटिशर्स ने एक ऐसा मंच बनाने की सोची, जहां हिंदुस्तानी लोग अपने मन की बात रख सकें और अपना विरोध भी जता सकें। इस मंच का उद्देश्य पढ़े-लिखे भारतीयों के बीच सरकार की पकड़ बढ़ाना था, जिससे ब्रिटिश राज और उनके बीच नागरिक और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हो सके और बीच का रास्ता अपनाते हुए ब्रिटिश राज को लंबे समय तक जारी रखा जा सके। इसके लिए एक अंग्रेज अफसर एओ ह्यूम को चुना गया। कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कलकत्ता हाईकोर्ट के बैरिस्टर व्योमेश चंद्र बनर्जी चुने गये थे। पहले अधिवेशन के लिए पुणे का चुनाव किया गया था, लेकिन अधिवेशन की तिथि से कुछ पहले वहां हैजा यानी कालरा की बीमारी बहुत फैल गई। तब अधिवेशन की जगह बदलकर बंबई की गई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में 72 प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिवेशन की शुरुआत इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया की जय-जयकार और उनकी सलामती की कामना के साथ हुई। 20वीं की सदी की शुरुआत में ब्रिटिश सरकार के लगातार विरोध के कारण कांग्रेस की मांगें और अधिक उग्र हो गईं। इसे देखते हुए पार्टी ने भारत की आजादी के आंदोलन का समर्थन करने का फैसला किया। 1905 में बंगाल का बंटवारा हुआ तो कांग्रेस ने बंटवारे का खुलकर विरोध किया और अंग्रेजी सामानों का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन शुरू ही किए थे और इसमें फूट पड़ गई। कांग्रेस में दो धड़े बन गए, एक नरम दल और दूसरा गरम दल। गरम दल चाहता था कि आंदोलन बंगाल तक ही सीमित न रखा जाए, जबकि नरम दल खुलकर अंग्रेजों की बगावत करने के खिलाफ था। मोहनदास कमरचंद गांधी 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे। 1919 में असहयोग आंदोलन से गांधी ने राजनीति में प्रवेश किया। गांधी के कांग्रेस से जुड़ने पर इस राजनीतिक संगठन के उद्देश्यों और कार्यशैली में काफी बदलाव हुआ। महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने के लिए कई अहिंसक आंदोलन किए। गांधी के आंदोलन दुनिया में अपनी तरह के पहले ऐसे आंदोलन थे, जिसमें किसी सत्ता के खिलाफ अहिंसक तरीके से लड़ाई लड़ी गई। गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलनों का हिस्सा रही, जिनमें सविनय अविज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन। आजादी से पहले ही कांग्रेस सबसे बड़ी और देशव्यापी पार्टी बन गई जिसमें आज का पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल था। उस समय पार्टी के 1.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य थे और 7 करोड़ से ज्यादा समर्थक। कांग्रेस ने देश को छह प्रधानमंत्री दिए हैं। इनमें जवाहर लाल नेहरू 1947 से 1964, लाल बहादुर शास्त्री 1964 से 1966, इंदिरा गांधी 1966 से 1977 और 1980 से 1984, पीवी नरसिम्हा राव 1991 से 1996 तक और मनमोहन सिंह, 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 19वीं सदी से 21वीं सदी तक के 136 वर्ष में कांग्रेस पार्टी के 80 से ज्यादा अध्यक्ष रह चुके हैं। इनमें से 19 अध्यक्ष आजादी के बाद बने हैं। आजादी के बाद के 74 सालों में से 38 साल नेहरू-गांधी परिवार ही पार्टी का अध्यक्ष रहा है। इसके अलावा 35 साल गैर नेहरू-गांधी परिवार से अलग लोग अध्यक्ष रहे हैं। आजकल मल्लिकार्जुन खड़गे इसके निर्वाचित अध्यक्ष हैं।

1895 सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी कहानी को फिल्म का रूप दिया गया। यह फिल्म फ्रांस के अविष्कारक लूमीर बंधुओं अगुस्ते और लुइस लूमीर ने बनाई जिन्हें फिल्म जगत का जनक कहा जाता है।

1900 विख्यात मराठी उपन्यासकार, आलोचक तथा पत्रकार गजानन त्रयंबक माडखोलकर का जन्म हुआ।

1903 हंगरी के विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ और वैज्ञानिक जॉन फॉन न्यूमन का जन्म हुआ।

1905 विजय नगर साम्राज्य के राजकुमार और अपने जमाने के जाने मानी क्रिकेटर महाराजाकुमार आॅफ विजयनगरम (वास्तविक नाम पुसापति विजय आनंद गजपति राजू) का जन्म हुआ।

1906 दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर ने अपना दूसरा उदारवादी संविधान अंगीकार किया।

1908 इटली के मेसिना में आये भूकंप से करीब 80 लोग मारे गये।

1922 प्रख्यात अमेरिकन कॉमिक्स निर्माता (मार्बल कॉमिक्स) स्टैन ली का जन्म हुआ।

1926 ब्रिटेन की इंपिरियल एयरवेज ने भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरू की।

1928 कलकत्ता में पहली बार बोलती फिल्म आर्क हीथ लिखित और निर्देशित मेलोडी ऑफ लव प्रदर्शित हुई। अमेरिका की यूनिवर्सल पिक्चर्स निर्मित इस फिल्म का पहला प्रदर्शन 10 अक्टूबर 1928 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ। इससे पहले फिल्मों में आवाज नहीं होती थी। कलाकार इशारों से संवाद करते थे। जिन्हें मूक फिल्म कहा जाता था। मेलोडी ऑफ लव में गाने और संगीत भी डाला गया था।

1932 प्रमुख भारतीय अमीर और कारोबारी मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ।

1935 राजनेता पावेल पोस्टिशेव ने नए साल के पेड़ की परंपरा को सोवियत संघ में पुनर्जीवित किया जब सर्वाधिक प्रसार वाला सोवियत अखबार कोम्सोमोलस्काया प्रावदा ने उनके पत्र को स्कूलों, बच्चों के घरों, युवा पायनियर पैलेस, बच्चों के क्लबों, बच्चों के थिएटरों और सिनेमा थिएटरों में स्थापित करने के लिए कहा।

1937 प्रमुख भारतीय पूंजीपति, कारोबारी और उद्योगपति रतन टाटा यानी सर रतन नवल टाटा का सूरत गुजरात में जन्म हुआ।

1940 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता एके एंटौनी का जन्म हुआ। 1940 में इसी दिन छत्तीसगढ़ के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दरलाल शर्मा का निधन हुआ।

1942 रॉबर्ट सुलिवन पहले पायलट बने, जिन्होंने अटलांटिक महासागर के ऊपर एक सौ बार उड़ानें भरी।



1949 आचार्य रजनीश ओशो की प्रमुख सहायिका मां आनंद शीला यानी शीला अंबालाल पटेल का गुजरात के वड़ोदरा में जन्म हुआ। वे अब स्टिजरलैंड में रहती हैं। उन पर रजनीश को चौपट करने, इससे पहले हत्या के प्रयास में शामिल होने का शक किया जाता है।

1950 द पीक डिस्ट्रिक्ट ब्रिटेन का पहला राष्ट्रीय पार्क बना।

1952 भाजपा के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री हुए अरुण जेटली का दिल्ली में जन्म हुआ।

1954 जाने माने टेलीविजन धारावाहिक निर्माता, निर्देशक एवं भारतीय टेलीविजन क्विज शो के पितामह कहे गये सिद्धार्थ बसु का जन्म कलकत्ता में हुआ। इसी दिन भारतीय थल सेना अध्यक्ष रह चुके तथा वर्तमान चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ दलबीर सिंह सुहाग का जन्म हरियाणा में हुआ।

1957 इंग्लैंड के उत्तर में स्थित सबसे बड़े बूचड़खाने को पशुओं की फुट एंड माउथ बीमारी की वजह से बंद करने का फैसला लिया गया था.

1968 अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के मियामी में हुए पोप उत्सव में एक लाख लोग शामिल हुए।

1972 जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर के उप प्रमुख मार्टिन बोरमान्नस की अस्थियां मिलीं।

1974 प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री का निधन हुआ। इसी दिन पाकिस्तान में आये 6.3 तीव्रता के भूकंप में 5200 मरे।

1977 भारत और पाकिस्तान के जाने माने टेलीविजन अभिनेता और माॅडल सीज़ैन खान का बंबई में जन्म हुआ।



1978 भारत की सुपर माॅडल कैरोल ग्रेसियस का बंबई में जन्म हुआ।

1979 जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री बर्खा बिष्ट सेनगुप्ता का हिसार हरियाणा में जन्म हुआ। इसी दिन मिस्टर वर्ल्ड और कई खिताब जीत चुके जाने माने भारतीय बाॅडी बिल्डर संग्राम चौगुले का जन्म कोल्हापुर में हुआ।

1983 भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मद्रास टेस्ट में अपना 30 वां शतक जड़कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ा।

1984 सिख चरमपंथियों द्वारा प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद हुए आम चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को बहुत मिला।

1995 जाने माने भारतीय फुटबाॅल खिलाड़ी कमलजीत सिंह का जन्म हुआ। इसी दिन पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर झंडा फहराने वाले पहले व्यक्ति बने। विश्व सिनेमा का दूसरी सदी में प्रवेश।

1999 जाने माने क्रिकेटर कमलेश नगरकोटी का जन्म बाड़मेर राजस्थान में हुआ।

2000 भारतीय डाक विभाग ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में पांच डाक टिकटों के सेट में 3 रुपये का एक सचित्र डाक टिकट जारी किया।

2003 इस्रायल ने कजाकिस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष स्टेशन से दूसरा वाणिज्य उपग्रह छोड़ा।

2003 अमेरिका में ब्रिटेन के कुछ विमानों में स्काई मार्शल यानी सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला लिया।

2007 रूस ने ईरान के बुशेहर विद्युत संयंत्र के लिए परमाणु ईधन की दूसरी खेप खेप भेजी।

2008 अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय कवि और साहित्यकार प्रो. सुरेश वात्स्यायन का निधन हो गया।

2010 जर्मनी के हेनेबर्ग में, वैज्ञानिकों ने एक सेल्टिक राजकुमारी की कांस्य युग की कब्र की खोज की, जिसमें एम्बर, सोना, कांस्य और कोयला शामिल हैं। 2010 में इसी दिन एक मानव के अवशेष जो 400,000 साल पहले रहते थे, वे इजरायल में खोजे गए थे, इस सिद्धांत को चुनौती देते हुए कि मनुष्यों की उत्पत्ति अफ्रीका में हुई थी।

2011 ईरान स्टॉर्म ऑफ होर्मुज के प्रमुख तेल मार्ग को बंद करने की चेतावनी दी ईरान ने यदि पश्चिमी राष्ट्र अधिक प्रतिबंध लगाते हैं तो।

2012 एक सौ पंद्रह साल और दो सौ छियासठ दिन जीवित रहने वाला जापानी नागरिक जिरोमेन किमुरा दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति बना।

2013 अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी।

2014 अमेरिका और संबद्ध सेनाओं ने अफगानिस्तान में युद्ध अभियान समाप्त किया जो 2001 में अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमलों के बाद शुरू हुआ था। तय हुआ कि लगभग 13,000 सैनिक तालिबान के खिलाफ अपनी लड़ाई में अफगान पुलिस और सैन्य बलों को प्रशिक्षित करने के लिए रहेंगे।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28december2022

History of December 28: Read the world events of 1000 years, understand and increase your knowledge

1065 Edward the Confessor built Westminster Abbey between 1045 and 1050 in Westminster, London, named after the Christian saint Peter. Its name is the Collegiate Church of St. Peter.

1612 Galileo Galilei, the world-renowned astronomer, observed the planet Neptune and named it a fixed star.

1635 British Queen Elizabeth I was born.

1668 Sambhaji, son of Maratha ruler Shivaji, died in captivity of Mughal ruler Aurangzeb.

1767 Thaksin became king of Thailand and made Thonburi his capital.

1836 Spain recognizes Mexico's independence.

1846 Iowa or Iowa became the 29th US territory.

1867 Charles Dickens, the world-renowned English author, makes his first public appearance in the United States at a New York City theatre.

1859 British historian Thomas Babington Macaulay passed away. Born on October 25, 1800, education was made available to the common people due to the tireless efforts of the famous English poet, essayist, historian and politician Lord Macaulay i.e. Thomas Babington Macaulay. Prior to this, the right or facility of education was only for a handful of rich and powerful people of the society.

1885 Indian National Congress Party was established. The Indian National Congress was founded on 28 December 1885 by Englishman Allan Octavian Hume or AO Hume, a retired officer from Scotland, 136 years ago. AO Hume did not get the status of the founder of the Congress while he was alive. After his death in 1912, he was declared the founder of the Congress. After the revolution of 1857, the British did not want that they would never again have to face such rebellions. The Britishers thought of creating a platform where the Indian people could speak their mind and also express their opposition. The purpose of this forum was to increase the hold of the government among the educated Indians, so that the British Raj could be discussed between them on civil and political issues and by adopting the middle way, the British Raj could be continued for a long time. For this, an English officer AO Hume was selected. The first president of the Congress was the Calcutta High Court barrister Womesh Chandra Banerjee. Pune was chosen for the first convention, but shortly before the date of the convention, cholera disease spread a lot there. Then the place of the session was changed to Bombay. 72 delegates attended the first session of the Indian National Congress. The convention began with cheering and wishing for the well-being of Queen Victoria of England. In the early 20th century, the demands of the Congress became more radical due to the continued opposition of the British government. In view of this, the party decided to support India's freedom movement. When Bengal was partitioned in 1905, the Congress openly opposed the partition and boycotted English goods. The Congress had already started the movement against the British and there was a split in it. Two factions were formed in the Congress, one soft party and the other hot party. The hot party wanted that the movement should not be confined to Bengal, while the soft party was openly against the rebellion of the British. Mohandas Kamarchand Gandhi returned to India from South Africa in 1915. Gandhi entered politics in 1919 through the non-cooperation movement. After Gandhi joined the Congress, there was a lot of change in the objectives and working style of this political organization. Under the leadership of Mahatma Gandhi, the Congress did many non-violent movements to get freedom for the country. Gandhi's movement was the first of its kind in the world, in which non-violent struggle was fought against any authority. Under Gandhi's leadership, the Congress party was a part of several movements against the British, including the Civil Disobedience Movement, the Quit India Movement. Even before independence, the Congress became the largest and countrywide party, including today's Pakistan and Bangladesh. At that time the party had more than 1.5 crore members and more than 7 crore supporters. Congress has given six prime ministers to the country. Among them, Jawaharlal Nehru from 1947 to 1964, Lal Bahadur Shastri from 1964 to 1966, Indira Gandhi from 1966 to 1977 and 1980 to 1984, PV Narasimha Rao from 1991 to 1996 and Manmohan Singh from 2004 to 2014 were the Prime Ministers of the country. In the 136 years from the 19th century to the 21st century, the Congress party has had more than 80 presidents. Of these, 19 presidents have been made after independence. Out of 74 years after independence, the Nehru-Gandhi family has been the president of the party for 38 years. Apart from this, for 35 years, different people from non-Nehru-Gandhi family have been president. Nowadays Mallikarjun Kharge is its elected president.

1895 For the first time in the history of cinema, a story was adapted into a film. The film was made by the French inventors Lumière brothers Auguste and Louis Lumière, who are called the fathers of the film world.

1900 Gajanan Trimbak Madkholkar, noted Marathi novelist, critic, and journalist, was born.

1903 John von Neumann, world-renowned mathematician and scientist of Hungary, was born.

1905 Maharajakumar of Vizianagaram (real name Pusapati Vijayanand Gajapati Raju), prince of the Vijayanagara Empire and noted cricketer of his time, was born.

1906 The South American country of Ecuador adopts its second liberal constitution.

1908 An earthquake in Messina, Italy killed about 80 people.

1922 Stan Lee, noted American comics creator (Marble Comics), was born.

1926 Imperial Airways of Britain started passenger and postal service between India and England.

1928 Melody of Love, written and directed by Arch Heath, screened for the first time in Calcutta. Produced by Universal Pictures of America, the film had its first showing in San Francisco on October 10, 1928. Earlier there was no sound in films. Artists used to communicate with gestures. Which were called silent films. Songs and music were also inserted in Melody of Love.

1932 Dhirubhai Ambani, father of prominent Indian billionaire and businessman Mukesh Ambani, was born.

1935 Politician Pavel Postyshev revives the New Year tree tradition in the Soviet Union when the largest-circulating Soviet newspaper, Komsomolskaya Pravda, places his letter in schools, children's homes, the Young Pioneers Palace, children's clubs, children's theaters and cinema theatres. asked to install.

1937 Ratan Tata, prominent Indian capitalist, businessman, and industrialist Sir Ratan Naval Tata, was born in Surat, Gujarat.

1940 AK Antony, prominent leader of the Indian National Congress, was born. On this day in 1940, Chhattisgarh's famous social worker Sunderlal Sharma passed away.

1942 Robert Sullivan became the first pilot to fly one hundred times over the Atlantic Ocean.

1949 Mother Anand Sheela i.e. Sheela Ambalal Patel, chief assistant of Acharya Rajneesh Osho, was born in Vadodara, Gujarat. She now lives in Switzerland. They are suspected of being involved in an earlier assassination attempt to frame Rajneesh.

1950 The Peak District becomes Britain's first national park.

1952 Arun Jaitley, prominent BJP leader and Union Finance Minister, was born in Delhi.

1954 Siddhartha Basu, noted television serial producer, director and father of Indian television quiz shows, was born in Calcutta. On this day, Dalbir Singh Suhag, former Indian Army chief and present Chief of Army Staff, was born in Haryana.

1957 It was decided to close the largest slaughterhouse in the north of England due to foot and mouth disease of animals.

1968 A million people attended the Pope's celebration in Miami, US state of Florida.

1972: The remains of Martin Bormanns, deputy chief of German dictator Adolf Hitler, were found.

1974 Heera Lal Shastri, noted politician and first Chief Minister of Rajasthan, passed away. On the same day 5200 people died in a 6.3 magnitude earthquake in Pakistan.

1977 Cezanne Khan, well-known Indian-Pakistani television actor and model, was born in Bombay.

1978: Indian supermodel Carol Gracias was born in Bombay.

1979 Barkha Bisht Sengupta, noted television actress, was born in Hisar, Haryana. On this day Sangram Chowgule, a well-known Indian bodybuilder who has won Mr. World and many other titles, was born in Kolhapur.

1983 India's legendary batsman Sunil Gavaskar broke the record of legendary batsman Sir Don Bradman by scoring his 30th century in the Madras Test against the West Indies.

In the general elections held after the assassination of Prime Minister Mrs. Indira Gandhi by Sikh extremists in 1984, the Congress under the leadership of Rajiv Gandhi got a lot.

1995 Kamaljit Singh, noted Indian football player, was born. On this day, Polish explorer Marke Karminski became the first person to fly the flag over the North and South Poles in the same year. World cinema enters the second century.

1999 Kamlesh Nagarkoti, noted cricketer, was born in Barmer, Rajasthan.

2000 The Indian Postal Department issued an illustrated postage stamp of Rs 3 in a set of five stamps in honor of gallantry award winners.

2003 Israel launches second commercial satellite from Baikanur Space Station in Kazakhstan.

In 2003, it was decided to deploy sky marshals i.e. security guards in some UK aircraft in America.

2007 Russia sends a second shipment of nuclear fuel to Iran's Bushehr power plant.

2008 Internationally renowned Indian poet and writer Prof. Suresh Vatsyayan passed away.

2010 In Henneberg, Germany, scientists discovered a Bronze Age tomb of a Celtic princess, containing amber, gold, bronze and coal. On this day in 2010, the remains of a human who lived 400,000 years ago were discovered in Israel, challenging the theory that humans originated in Africa.

2011 Iran Storm of Hormuz Iran warns of closing key oil route if Western nations impose more sanctions.

2012 Jiroemon Kimura, a Japanese citizen who lived one hundred and fifteen years and two hundred and sixty-six days, became the oldest person in the world.

2013 Arvind Kejriwal's Aam Aadmi Party forms the government in Delhi with the support of the Congress.

2014 US and allied forces end combat operations in Afghanistan that began in 2001 after the 9/11 terrorist attacks in the US. It was decided that about 13,000 soldiers would stay to train the Afghan police and military forces in their fight against the Taliban.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback