ब्रेकिंग न्यूज़

19 दिसंबर का इतिहास: 900 वर्ष की भारत और दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा, पढ़िए, और जानिये, अपना ज्ञान, समझदारी बढ़ाइये History of December 19: Brief details of important events of 900 years of India and the world, read, know more, increase your knowledge, understanding

 1154 किंग हेनरी द्वितीय की 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के सम्राट के पद पर लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में ताजपोषी की गई। 

1823 जॉर्जिया ने पहले अमेरिकी राज्य जन्म पंजीकरण कानून को संयुक्त राज्य अमेरिका में लागू किया।

1843 चार्ल्स डिकेंस के क्रिसमस कैरोल उपन्यास एबेंजर स्क्रूज और नॉर्बी तीन क्रिसमस भूतों के पात्रों के साथ प्रकाशित किया।

1860 सन 1848 से 1856 तक भारत के गवर्नर रहे जनरल लार्ड डलहौजी का निधन हुआ।

1873 जाने माने भारतीय वैज्ञानिक और चिकित्साशास्त्री उपेन्द्रनाथ ब्रह्मचारी का जन्म हुआ।

1889 ईसाई धर्म के सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक विरासत को समेटे बिशप संग्रहालय को हवाई, होनोलूलू, अमेरिका में स्थापित किया गया।

1894 पद्मभूषण सम्मान से नवाजे गये विख्यात भारतीय उद्योगपति और कारोबारी कस्तूरभाई लालभाई का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ।

1897 मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले विश्व विख्यात अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग सीनियर का जन्म हुआ।

1907 अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के जैकब्स क्रीक स्थित कोयले की खदान में हुये विस्फोट में 239 मजदूरों की मौत हुई।

1915 मणिपुर के प्रथम मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरंग सिंह का जन्म हुआ।

1919 भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य एवं चरित्र अभिनेता ओम प्रकाश छिब्बर का जन्म हुआ। यह ओम प्रकाश के ही नाम से जाने जाते हैं। इसी दिन अमेरिका में मौसम विज्ञान सोसायटी की स्थापना हुयी।

1924 जर्मन सीरियल किलर फ्रिट्ज हार्मैन को हत्या की एक श्रृंखला के लिए मौत की सजा सुनाई गई।

1927 उत्तर प्रदेश ऑटोमोबाइल संघ की स्थापना हुयी।



1927 भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अमर सपूत राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फाँसी दे दी। सचीन्द्रनाथ सान्याल के नेतृत्व में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना हुई। योगेशचन्द्र चटर्जी, रामप्रसाद बिस्मिल, सचिन्द्रनाथ बक्शी पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्यों में शामिल थे। बाद में पार्टी से चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह भी जुड़ गए। इस संगठन का था कि भारत की आजादी के लिए हथियार उठाने ही पड़ेंगे और हथियार खरीदने को पैसे चाहिए। क्रांतिकारियों ने तय किया कि सरकारी कोष लूटा जाए। कुछ क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 को सहारनपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन को काकोरी स्टेशन पर रोक कर बंदूक की नोक पर गार्ड को बंधक बनाकर लूट लिया। क्रांतिकारियों को कुल 4,601 रुपए हासिल हुए। इस दुस्साहसिक घटना से ब्रिटिश सरकार में हड़कंप मच गया। जम कर गिरफ्तारियां की गईं। घटना में केवल 10 ही लोग शामिल थे लेकिन सरकार ने एक महीने में करीब 40 लोग गिरफ्तार किये। 6 अप्रैल 1927 को फैसला सुनाया गया। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। कई लोगों को 14 साल तक की सजा दी गई। सरकारी गवाह बनने पर दो लोगों को रिहा कर दिया गया। चंद्रशेखर आजाद पुलिस की गिरफ्त से बचे रहे। फांसी के फैसले का भारतीयों ने खूब विरोध किया लेकिन अंग्रेजों ने न सुनी। तय वक्त से पहले 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में राजेंद्र लाहिड़ी को फांसी दी गई। 19 दिसंबर 1927 को रामप्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल अशफाक उल्ला खान को फैजाबाद जेल और रोशन सिंह को इलाहाबाद में फांसी दी गई।

1932 ब्रिटिश ब्राॅडकास्टिंग कारपोरेशन यानी बीबीसी ने अपनी विश्व सेवा शुरू की, यह दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो, टेलीविजन प्रसारण सेवा है और ब्रिटिश सरकार के पैसे से चलती है।

1934 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हुई प्रतिभा देवी सिंह पाटील का जन्म हुआ।

1935 जाने माने भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष, खेल प्रशासक, प्रबंधक रहे राज सिंह डूंगरपुर का डूंगरपुर, राजस्थान में जन्म हुआ।

1940 विख्यात भारतीय फिल्मकार, सिनेमाटोग्राफर, पटकथाकार, निर्माता, टेलीविजन धारावाहिक निर्माता-निर्देशक गोविंद निहलानी का कराची, पाकिस्तान में जन्म हुआ।

1941 जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने सेना की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली।

1953 विख्यात ब्रिटिश इतिहासकार रोनाल्ड एडमंड हट्टन का जन्म भारत के ऊटी में हुआ।

1956 आयरलैंड में जन्मे ब्रिटिश चिकित्सक जॉन बोडकिन एडम्स को उनके 160 से अधिक रोगियों की संदिग्ध मौतों के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

1961 गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाल से मुक्त कराया।

1966 एशियाई विकास बैंक की शुरुआत की गयी।

1969 विख्यात भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया का जन्म हुआ।

1970 सास्वता चटर्जी के नाम से सुपरिचित कलकत्ता के लोकप्रिय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता शुभेंदु चटर्जी का जन्म हुआ।

1974 विख्यात अमेरिकन फुटबॉल के खिलाड़ी जेक प्लमर का जन्म हुआ। इसी दिन 1974 में आॅस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोटिंग का जन्म हुआ। इन्होंने अपने करियर में 168 टेस्ट में 13378 और 375 वनडे मैचों में 13704 रन बनाए हैं।



1975 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल रिंपी कौर यानी माही गिल जन्म चंडीगढ़ में हुआ। इसी दिन दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने डांस कोरियोग्राफर नागेंद्र प्रसाद सुंदरम का जन्म मैसूर में हुआ।

1976 जाने माने थिएटर कलाकार, नाटककार, मंच निर्देशक, फिल्म अभिनेता निर्देशक मानव कौल का जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में जन्म हुआ।

1978 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता तथा माॅडल हितेन पेंटल का जन्म श्रीनगर, जम्मू में हुआ। इसी दिन जाने माने टेलीविजन अभिनेता मिहिर मिश्रा का जन्म दिल्ली में हुआ।

1980 विख्यात अमरीकन फिल्म अभिनेता जेक गाइलनहाल का जन्म हुआ।

1982 बाला के नाम से सुपरिचित मलयालम, तमिल, तेलुगू फिल्म अभिनेता तथा फिल्म निर्देशक बाला कुमार का जन्म मद्रास में हुआ।

1983 ब्राजील के शहर रियो दी जेनेरियो से फुटबॉल के फीफा विश्व कप की चोरी हो गई। और यह कप आज तक मिला ही नहीं।



1984 जानी मानी, खूबसूरत एवं बोल्ड फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल अंकिता लोखंडे का जन्म हुआ। एक समय वे टेलीविजन शो के लिए सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री रहीं। इसी दिन जानी मानी, बहुप्रतिभावान तेलुगू फिल्म निर्मात्री प्रियंका दत्त का जन्म विजयवाड़ा में हुआ। इसी दिन चीन एवं ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर।

1988 जानी-मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल आम्रपाली गुप्ता यानी आम्रपाली यश सिन्हा का जन्म लखनऊ में हुआ। 1988 में इसी दिन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार उमाशंकर जोशी का निधन हुआ।

1993 जाने माने टेलीविजन अभिनेता एवं माॅडल गौरव वाधवा का जन्म जयपुर राजस्थान में हुआ।

1997 इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक टाइटैनिक रिलीज हुई। फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में थे।

1998 विख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को बांग्लादेश ने मानद नागरिकता से नवाजा। इसी दिन डेनवर (अमेरिका) में आयोजित विश्व विकलांग स्कीइंग में भारत के शील कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गये। इसी दिन 1998 में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने उस वक्त के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर महाभियोग लगाया। बाद में, उच्च सदन सीनेट से उन्हें बरी कर दिया गया।

1999 करीब 443 वर्षों तक पुर्तगाली उपनिवेश रहने के बाद मकाऊ चीन को हस्तांतरित किया गया।

2000 ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर लगातार 13वां क्रिकेट टेस्ट मैच जीता।

2002 गुजरात के मुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता बाबू भाई पटेल का निधन हुआ।

2003 संयुक्त राज्य अमेरिका ने कश्मीर समस्या को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत हल करने की पाकिस्तान की मांग छोड़ने का स्वागत किया। इसी दिन लीबिया ने रसायनिक हथियारों को खत्म करने की घोषणा की।

2005 अफगानिस्तान में तीन दशक बाद लोकतांत्रिक पद्धति से चुनी गयी देश की पहली संसद की पहली बैठक आयोजित।

2007 टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पर्सन आफ द ईयर के खिताब दिया।

2008 भारत में केनरा बैंक, एचडीएफसी व बैंक ऑफ राजस्थान ने आवास ऋण सस्ता करने की घोषणा की।

2011 उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-इल का निधन हुआ और किम जोंग-उन को उनके पिता का उत्तराधिकारी घोषित किया गया।

2012 दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे चुनी गईं। 2017 में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटा दिया गया। अगस्त 2018 में उन्हें 25 साल की सजा सुनाई गई।

2016 विख्यात भारतीय लेखक और गाँधीवादी पर्यावरण कार्यकर्ता अनुपम मिश्र का निधन हुआ।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #19december2022


History of December 19: Brief details of important events of 900 years of India and the world, read, know more, increase your knowledge, understanding

1154 King Henry II is crowned King of England at the age of 21 at Westminster Abbey in London.

1823 Georgia enacts the first US state birth registration law in the United States.

1843 Charles Dickens's A Christmas Carol novel published with the characters Ebengar Scrooge and Norby the Three Christmas Ghosts.

1860 General Lord Dalhousie, Governor of India from 1848 to 1856, passed away.

1873 Upendranath Brahmachari, noted Indian scientist and physician, was born.

1889 The Bishop's Museum of the Cultural, Religious and Traditional Heritage of Christianity is established in Hawaii, Honolulu, USA.

1894 Renowned Indian industrialist and businessman Kasturbhai Lalbhai, who was awarded the Padma Bhushan, was born in Ahmedabad, Gujarat.

1897 Martin Luther King Sr., the world-renowned American leader who fought for human rights, was born.

In 1907, 239 workers died in an explosion in a coal mine at Jacobs Creek in the US state of Pennsylvania.

1915 Marembam Koirang Singh, first Chief Minister of Manipur, was born.

1919 Om Prakash Chhibber, famous comedian and character actor of Indian cinema, was born. He is known by the name of Om Prakash. On this day the Meteorological Society was established in America.

1924 German serial killer Fritz Haarmann is sentenced to death for a series of murders.

1927 Uttar Pradesh Automobile Association was established.

1927 The immortal sons of the Indian freedom struggle Ram Prasad Bismil, Ashfaq Ullah Khan and Roshan Singh were hanged by the British. The Hindustan Republican Association was established under the leadership of Sachindranath Sanyal. Yogeshchandra Chatterjee, Ramprasad Bismil, Sachindranath Bakshi were among the important members of the party. Later Chandrashekhar Azad and Bhagat Singh also joined the party. It was of this organization that for the freedom of India one has to take up arms and money is needed to buy arms. The revolutionaries decided to loot the government treasury. On August 9, 1925, some revolutionaries stopped the train going from Saharanpur to Lucknow at Kakori station and looted the guard at gunpoint. The revolutionaries got a total of Rs 4,601. This audacious incident created a stir in the British government. Lots of arrests were made. Only 10 people were involved in the incident but the government arrested about 40 people in a month. The verdict was delivered on 6 April 1927. Ram Prasad Bismil, Ashfaq Ullah Khan, Rajendra Lahiri and Thakur Roshan Singh were sentenced to death. Many were given sentences of up to 14 years. Two people were released after turning approvers. Chandrashekhar Azad escaped from the custody of the police. The Indians protested a lot against the hanging decision but the British did not listen. Rajendra Lahiri was hanged prematurely on 17 December 1927 in Gonda Jail. On 19 December 1927, Ramprasad Bismil was hanged in Gorakhpur Jail, Ashfaq Ullah Khan in Faizabad Jail and Roshan Singh in Allahabad.

1932 The British Broadcasting Corporation, ie BBC, started its world service, it is the world's largest radio, television broadcasting service and runs with the money of the British government.

1934 Pratibha Devi Singh Patil, first woman President of India, was born.

1935 Raj Singh Dungarpur, noted Indian cricketer and president of the Board of Control for Cricket in India, sports administrator, manager, was born in Dungarpur, Rajasthan.

1940 Govind Nihalani, noted Indian filmmaker, cinematographer, screenwriter, producer, television serial producer-director, was born in Karachi, Pakistan.

1941 German dictator Adolf Hitler took full command of the army.

1953 Ronald Edmund Hutton, noted British historian, was born in Ooty, India.

1956 Irish-born British physician John Bodkin Adams is arrested for the suspicious deaths of over 160 of his patients.

1961 Goa got freedom from Portuguese slavery. Indian troops liberated Goa, Daman and Diu from Portugal under Operation Vijay.

1966 Asian Development Bank was started.

1969 Nayan Mongia, noted Indian cricketer, was born.

1970 Shubhendu Chatterjee, popular Calcutta film and television actor, better known as Saswata Chatterjee, was born.

1974 Jake Plummer, noted American football player, was born. On this day in 1974, Australia's famous cricket player and captain Ricky Ponting was born. He has scored 13378 runs in 168 Tests and 13704 runs in 375 ODIs in his career.

1975 Beautiful, bold, well-known film actress and model Rimpi Kaur i.e. Mahi Gill was born in Chandigarh. On this day Nagendra Prasad Sundaram, a well-known dance choreographer of South Indian films, was born in Mysore.

1976 Manav Kaul, noted theater artist, playwright, stage director, film actor director, was born in Baramulla, Jammu and Kashmir.

1978 Hiten Paintal, noted Bollywood film and television actor and model, was born in Srinagar, Jammu. On this day noted television actor Mihir Mishra was born in Delhi.

1980: Jake Gyllenhaal, noted American film actor, was born.

1982 Malayalam, Tamil, Telugu film actor and film director Bala Kumar, better known as Bala, was born in Madras.

1983 Football's FIFA World Cup was stolen from the Brazilian city of Rio de Janeiro. And this cup has not been found till date.

1984 Ankita Lokhande, well-known, beautiful and bold film and television actress and model, was born. At one point she was the highest paid actress for television shows. On this day, well-known, multi-talented Telugu film producer Priyanka Dutt was born in Vijayawada. On this day, an agreement was signed between China and Britain to return Hong Kong to China by 1997.

1988: Well-known, beautiful, bold television actress and model Amrapali Gupta aka Amrapali Yash Sinha was born in Lucknow. On this day in 1988, the famous Gujarati litterateur Umashankar Joshi, who was awarded the Jnanpith Award, passed away.

1993 Gaurav Wadhwa, well-known television actor and model, was born in Jaipur, Rajasthan.

1997 saw the release of Titanic, one of the highest-grossing films in history. The film starred Leonardo DiCaprio and Kate Winslet in the lead roles.

1998: Noted economist Amartya Sen was awarded honorary citizenship by Bangladesh. On the same day, India's Sheel Kumar was declared the best skier in World Handicapped Skiing held in Denver (USA). On this day in 1998, the US House of Representatives impeached the then President Bill Clinton. Later, he was acquitted by the Senate, the upper house.

1999 Macau was transferred to China after being a Portuguese colony for about 443 years.

2000 Australia defeated the West Indies to win their 13th consecutive cricket Test match.

2002 BJP leader Babu Bhai Patel, Chief Minister of Gujarat, passed away.

2003 The United States welcomed the abandonment of Pakistan's demand to resolve the Kashmir issue under UN resolutions. On the same day, Libya announced the elimination of chemical weapons.

2005 The first meeting of the country's first democratically elected parliament was held in Afghanistan after three decades.

Russian President Vladimir Putin was named Person of the Year by Time magazine in 2007.

In 2008, Canara Bank, HDFC and Bank of Rajasthan announced to make housing loan cheaper in India.

2011 North Korean Supreme Leader Kim Jong-il dies and Kim Jong-un is declared his father's successor.

2012 Park Geun-hye is elected the first female President of South Korea. In 2017, he was removed from the post on corruption charges. In August 2018, he was sentenced to 25 years.

2016 Anupam Mishra, noted Indian author and Gandhian environmental activist, passed away.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #19december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback