ब्रेकिंग न्यूज़

यश कुमार की भोजपुरी नोटबंदी का ट्रेलर जारी, जानिए फिल्म में क्या है खास ? Trailer of Yash Kumar's Bhojpuri Notebandi released, know what is special in the film?



मुंबई। भारत की जनता के लिए भारी परेशानी का सबब बनी एक नेता की सनक पर आधारित भोजपुरी अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म नोटबंदी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यश कुमार की फिल्म नोटबंदी का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी कर दिया गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा है कि यश कुमार हमेशा ही एक अलग सब्जेक्ट लेकर आते हैं। उनका सिनेमा ज्यादातर सत्य घटनाओं पर आधारित होता है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है।

फिल्म नोटबंदी के निर्माता कपिल ठाकुर और निर्देशक सोम भूषण है। यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इन एसोसिएशन विद शिव महाकाल मूवीज प्रा.लि. बैनर के तले नोटबंदी निर्मित की गई है। फिल्म में यश कुमार की पत्नी निधि झा, यामिनी सिंह, मनोज टाइगर एवं महेश आचार्य आदि हैं। मालूम हो कि यश कुमार भोजपुरी फिल्मों के प्रमुख अभिनेता हैं। वे बाॅलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम करते हैं। यश की खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। फिल्म नोटबंदी पर आधारित है। सब जानते हैं कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 एवं 1000 के नोट अचानक बंद कर देने की घोषणा कर दी जिससे भारत के करोड़ों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। तब की चौपट अर्थव्यवस्था आज तक उबर नहीं सकी है। 

फर्स्ट लुक जारी करते हुए फिल्म के बारे में यश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारी फिल्म नोटबन्दी का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए। बहुत बहुत बधाई फिल्म के निर्देशक सोम भूषण जी आपको और निर्माता कपिल ठाकुर जी आपको। आप दोनों ने कमाल की फिल्म बनाई है। साथ ही फिल्म के कलाकार यामिनी सिंहजी, मनोज टाइगर जी, महेश आचार्य जी और सभी साथी कलाकार जिन्होंने बेहतरीन काम किया है। सभी को शुभकामनाएं। आपका - यश कुमार

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback