ब्रेकिंग न्यूज़

अब नागरिकों को आधार अपडेट कराना जरूरी, निदेशक यूआईडीएआई ने आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक में अफसरों को दी जानकारी Now it is necessary for citizens to update Aadhaar, Director UIDAI gave information to the officers in the meeting of Aadhaar Monitoring Committee



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 19 नवंबर (सू.वि.)। निदेशक यूआईडीएआई नई दिल्ली रमनदीप सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक ली। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई उत्तराखण्ड शिव प्रसार उनियाल ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाईडलाईनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। उन्होने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।

उनियाल ने बताया कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नही करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डाॅक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। उन्होने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें।

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एएलडीएम पंकज रावत, सीओ आरडी मठपाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर जातवेद पाण्डे सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback