ब्रेकिंग न्यूज़

हक हमारा भी तो है के तहत कानूनी जागरूकता, जन समस्याओं के निराकरण को गांव-गांव पहुंचेगी विधिक टीम Legal awareness under Haq Hamara Bhi To Hai, legal team will reach village to village to solve public problems



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 5 नवंबर (सू.वि.)। 31-10-2022 से 13-11-2022 तक चलने वाले हक हमारा भी तो है 75 तथा नालसा पैन इण्डिया (कानूनी जागरूकता एवं आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण) अभियान की सफलता के लिए सभी संबंधितों से अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निभाने का आह्वान किया गया।

         सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दो अभियान हुक हमारा भी तो हूँ तथा कानूनी जागरूकता एवं आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान दिनांकित 31-10-2022 से 13-11-2022 के अन्तर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं डोर टू डोर टू अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेलों में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता एव उनकी विधिक समस्याओं के हल हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

           हक हमारा भी तो हैं अभियान दिनांकित 31-10-2022 से 13-11-2022 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा कोर टीम का गठन किया गया है. जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री सचिन कुमार पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री परवेज आलम एवं श्री अनिल कुमार, एसोसियेट प्रोफेसर, चाणक्य लॉ कॉलेज, रुद्रपुर को सम्मिलित किया गया है। फील्ड टीम में (1) कारागार फील्ड टीम में पैनल अधिवक्तागण पराविधिक कार्यकर्तागण एवं विधि छात्र-छात्राओं आदि को सम्मिलित किया गया है (2) सम्प्रेक्षण गृह फील्ड टीम में पैनल अधिवक्तागण पराविधिक कार्यकर्तागण एवं विधि छात्र-छात्राओं आदि को सम्मिलित किया गया है। उक्त टीमों द्वारा उपकारागार हल्द्वानी, नैनीताल एवं केन्द्रीय कारागार, सितारगंज तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, रूद्रपुर में कार्य किया जा रहा है। कानूनी जागरूकता एवं आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान दिनांकित 31-10-2022 से 13-11-2022 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा पूरे जनपद में 23 टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमों में पैनल अधिवक्तागण, पराविधिक कार्यकर्तागण, जिला प्रशासन की ओर से नामित एसडीएम/तहसीलदार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता ध्एन०जी०ओ० के प्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान तथा लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया है। उक्त टीमों द्वारा जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। टीमों द्वारा डोर टू डोर अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर आम जनमानस से मिलकर उनकी विधिक समस्याओं का समाधान किये जाने हेतु विधिक सलाह दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा प्रकाशित पैम्पलेट्स आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं डोर टू डोर अभियान के माध्यमों से नागरिकों के मौलिक टू अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता तथा अन्य कानूनी विषयों की जानकारी देकर आमजन मानस को जागरूक किया जा रहा है।

     पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायतों में निवासरत आम जनता से अपील की है कि वह डोर टू डोर अभियान में बतायी जा रही जानकारियों को ध्यान से सुने और यदि उनकी कोई विधिक समस्या है तो उसके निदान हेतु संबंधित टीम या कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर में बिना किसी झिझिक के सम्पर्क करें, ताकि उनकी विधिक समस्याओं का निदान किया जा सकें।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback