ब्रेकिंग न्यूज़

मजदूर विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ श्रमिक यूनियनों ने सीतारमण की बजट पूर्व बैठक का किया बहिष्कार Labor unions boycott Sitharaman's pre-budget meeting against anti-labour government policies



नई दिल्ली। देश के मजदूर संगठन मोदी सरकार की मजदूर विरोधी, जनविरोधी नीतियों से बेहद नाराज हैं। दस प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में अपनी बात रखने के लिए उचित समय की कमी का विरोध करते हुए 28 नवंबर को होने वाली उनकी बजट-पूर्व बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। एआईटीयू, सीटू, एचएमएस, एलपीएफ और एआईयूटीयूसी जैसे 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा हस्ताक्षरित वित्तमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने प्रत्येक संघ को अपनी बजट मांगों को आगे बढ़ाने के लिए आवंटित तीन मिनट के समय स्लॉट को सस्ता मजाक करार दिया है।

यूनियनों ने बहिष्कार की चेतावनी देते हुए प्रभावी परामर्श के लिए समय आवंटन पर पुनर्विचार करने की मांग की है। यूनियनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित करने का भी विरोध किया है और वित्त मंत्री के साथ एक भौतिक बैठक की मांग की है। पत्र में कहा गया है, आपके ईमेल दिनांक 25.11.2022 के संदर्भ में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक केंद्रीय ट्रेड यूनियन को तीन मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी जाएगी। यह एक मजाक है और हम इस तरह के घटिया मजाक का हिस्सा बनने से इनकार करते हैं। हम 28.11.2022 को प्रस्तावित वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लेंगे।

श्रमिक यूनियों के पत्र में कहा गया है कि हम आपसे प्रभावी परामर्श के लिए समय-आवंटन पर गंभीरता से पुनर्विचार करने का आग्रह करते हैं और विकल्प में, हम आपको इन नीतियों के बारे में एक खुली सार्वजनिक बहस के लिए अपना निमंत्रण दोहराते हैं, बिना किसी समय की पाबंदी के आप जिन नीतियों का पालन करते रहे हैं उनका बचाव करने के लिए हम इस तरह की बहस के लिए आपकी सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मालूम हो कि सीतारमण 21 नवंबर से विभिन्न क्षेत्रों के साथ बजट पूर्व परामर्श कर रही हैं। 2023-24 का 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #27 November 2022केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2023 को पेश किए जाने की उम्मीद है।

No comments

Thank you for your valuable feedback