ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने मुफ्त भोजन कैंटीन में खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी, गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश DM Pant tested the quality of food by eating free food in the canteen, gave instructions to maintain the quality



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 11 नवंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन व्यवस्था अतिथि सेवा कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कैंटीन में बने पकवान राजमा-चावल चावल को खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता सही पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ माहोल में गुणवत्ता युक्त भोजन मिलता रहे।

कैंटीन में भोजन करने के उपरांत अधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से थाल धोकर साफ की। थाल धोकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है और प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता एवम सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन भोजन का स्वाद लेते हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच जरूर की जाए।  

      मालूम हो कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों हेतु जिला कार्यालय में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को निःशुल्क थाल सेवा ’’अतिथि सेवा’’ शुरू की गई है। यहां उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट ने भी थाल सेवा का स्वाद लिया। इसके साथ ही बाहर से आने वाले 28 आगंतुकों ने भी निःशुल्क थाल सेवा का भोजन ग्रहण किया।

      यहां जिलाधिकारी ने ग्राम जाफरपुर से पहुंची महिलाओं की आवास सम्बन्धी फरियाद सुनकर मौके पर ही उप जिलाधिकारी को भूमि का मौका-मुआयना कर भू-अभिलेखानुसार आवास हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।  यहां उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित वैयक्तिक अधिकारी आनन्द विश्वकर्मा, कमलेश पंत आदि उपस्थित थे।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

No comments

Thank you for your valuable feedback