ब्रेकिंग न्यूज़

आंचल दुग्ध प्लांट में मिलीं खामियां, डीएम सोनिका ने जिले में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच के दिए निर्देश Defects found in Aanchal Milk Plant, DM Sonika instructed for regular checking of food items in the district



देहरादून, 1 नवंबर। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में एफडीए टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे है। इसी क्रम में  एफडीए देहरादून की टीम आज प्रातः देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ रायपुर स्थित प्लांट में पहुंची जहां पर आंचल ब्रांड के नाम से पैक्ट फुल क्रीम, मिल्क डबल टोंड, स्किम्ड मिल्क स्टैंडर्डाइज, मिल्क आदि मिल्क प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं प्रतिदिन लगभग 8 से 10 हजार लीटर प्लांट में तैयार होता है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत फोर्टीफाइड फ्लेवर्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर भी तैयार किया जाता है जिसमें विटामिन ए और डी भी ऐड कर दूध को फोर्टीफाइड किया जा रहा है तथा फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुरूप प्लस ऐफ लोगो को भी फोर्टीफाइड मिल्क की पहचान हेतु लेवल में लगाया जा रहा है। उक्त दूध को स्कूलों में पोषाहार आपूर्ति हेतु तैयार किया जा रहा है उक्त दूध की क्वालिटी जांच हेतु पैकेट बंद एवं लूज दूध के पांच नमूने क्वालिटी जांच हेतु रुद्रपुर प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

निरीक्षण के दौरान स्वच्छता संबंधी मानकों में कमियां पाई गई जिसके सुधार के संदर्भ में धारा 32 के तहत डेरी इंचार्ज  को नोटिस दिया गया है यदि इसमें विहित समयसीमा के भीतर सुधार नहीं किये जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजकीय लेब रुद्रपुर से जांच रिपोर्ट के अनुसार उसमें आगे खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह योगेंद्र पांडे व मंजू रावत आदि उपस्थित थे।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback