ब्रेकिंग न्यूज़

भारत जोड़ो यात्रा को मिले समर्थन से कांग्रेस गदगद, जयराम बोले, इसने राजनीतिक परिद्श्य बदला, कांग्रेसियों में आया नया जोश Congress proud of the support given to Bharat Jodo Yatra, Jairam said, it changed the political scenario, Congressmen got new enthusiasm



इंदौर। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक जारी भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस गदगद है। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा से न सिर्फ पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है बल्कि इससे देश की राजनीति का परिदृश्य भी बदला है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा तथा अन्य नेताओं ने रविवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने भारतीय राजनीति के परिदृश्य को बदल दिया है और कांग्रेस पार्टी में इस यात्रा को मिल रहे जबरदस्त समर्थन के कारण के नया जोश पैदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यात्रा को पहले दक्षिण के पांच राज्यों में भारी समर्थन मिला था और जब यात्रा महाराष्ट्र पहुंची तो वहां भी इस समर्थन में कहीं कोई कमी नहीं आई और पहले से भी ज्यादा उत्साह से इसमें जुड़े। उनका कहना था कि यात्रा हिंदी भाषा मध्य प्रदेश पहुंची तो पहले दिन से ही इसे यहां जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जो प्रतिक्रिया आ रही है वह उसकी घबराहट का परिणाम है। उनका कहना था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जिस तिरंगे को लेकर चल रही है उम्मीद है वह 26 जनवरी तक श्रीनगर पहुंचेगी। समान नागरिक संहिता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का चुनावी मुद्दा है। इस मसले पर बहस होनी चाहिए थी लेकिन बहस नहीं कराई जा रही है जबकि विधि आयोग पहले इसे अनुपयोगी बता चुका है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #27 November 2022

No comments

Thank you for your valuable feedback