ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ विशाल ने किया नसबंदी पखवाड़े का शुभारंभ, बोले बढ़ती जनसंख्या रोकें, परिवार नियोजन अपनाएं CDO Vishal inaugurated the sterilization fortnight, said stop the growing population, adopt family planning



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 28 नवंबर (सू.वि.)। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में 04 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि आज जिला चिकित्सालय में 04 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि विश्व की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसकी रोकथाम के लिए हमें परिवार नियोजन के तरीखों का प्रयोग करते हुए जनसंख्या को नियन्त्रित करें, ताकि हमारे समाज व देश के जो संसाधन है वे सभी संसाधन इस पीढ़ी के साथ साथ आने वाली पीढ़ी के भी काम आ सके।

      मुख्य विकास अधिकारी मिश्रा ने कहा कि हमारी गतिविधियां सिर्फ लक्ष्य तक सीमित न रहें। अगर पुरूष अपने दायित्व को उठा लें तो महिलाओं की कई परेशानियां दूर हो जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरूष कम जागरूक है। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि जनता के आने-जाने वाले सरकारी कार्यालयों में कैम्प लगवाकर लोगों को जागरूकर करें पुरूष नसबन्दी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होने एसीएमओ डॉ0 मलिक को निर्देश दिये कि धरातल पर कार्य करने वाली आशा बहनों को किसी भाी प्रकार की कोई समस्या न हो, जिससे सभी आशा कार्यकत्रियां सुगमता से कार्य कर सके। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियां परिवार नियोजन वाले शिविरों में अधिक से अधिक से लोगों को लाये। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियां ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां विगत कुछ समय में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है उन स्थानों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि लक्ष्य पूर्ण करने के साथ-साथ राष्ट्रहित में इसका लाभ मिलें। उन्होने कहा कि हमारा प्रथम दायित्व है कि जनसंख्या नियंत्रण हो एवं 1 बच्चे सें दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अन्तर अवश्य हो। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को जो दायित्व दिये गये है उसका निर्वाहन बखूबी करेंगे इसका विश्वास है।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। यहां अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, पीएमएस डॉ0 राजेश सिन्हा, जिला समन्वयक प्रदीम मेहर, प्रबन्धक डॉ0 अजयवीर, नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ0 राजेश आर्या, जिला कार्यक्र समन्वयक हिमांशु मस्यूनि आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28नवंबर2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022

No comments

Thank you for your valuable feedback