ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ देहरादून झरना कमठान ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को ठोस कदम उठाने को अधिनस्थों को किया निर्देशित CDO Jharna Kamthan directed the subordinates to take concrete steps for solid waste management



देहरादून, 5 नवम्बर 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु सुझाव भी प्राप्त किए। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा लोगों को घर पर ही गीला एवं सूखा कूड़ा अलग कर सैग्रिगेशन करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कूड़ा निस्तारणध्सेग्रिगेशन के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भूमि चिन्हिकरण करने में राजस्व विभाग का सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने तथा अन्य ग्राम पंचायतों को भी इसके लिए पे्ररित करने को कहा। साथ ही इस कार्य में स्वयं सहायता समूहों को जोड़ते हुए स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियांें को रिव्यू कूड़ा निस्तारण हेतु सप्ताह में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। खुले स्थानों पर कूड़ा फैंकने वालो पर नियमावली में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही भी करें। समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर सेग्रिगेशन सेन्टर बनाने हेतु स्थान चिन्हिकरण कार्यों में तेजी लोने के निर्देश दिए।

यहां जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु अपने सुझाव दिए साथ ही स्कूली बच्चों के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाये जाने का अनुरोध किया। जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान ने प्रजन्टेशन के माध्यम से कूड़ा निस्तारण हेतु किये जाने वाले क्रियाकल्पों की जानकारी देते हुए नियमावली में विर्णित प्राविधानों से बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बनाया कि सौड़ा सरोली में सेग्रिगेशन सेन्टर बनना है, जिसके लिए वन विभाग से भूमि हेतु क्लीरियेंश आना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि आंवटन एंव क्लीरियेंश कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठौर सिंह, चकराता निधि राणा, रायपुर ममता देवी, सहसपुर सीमा नेगी, आदि जनप्रतिनिधि, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर सीपी सेमवाल, सहसपुर आशीष बहुगुणा, चकराता शक्ति प्रसाद भट्ट, डोईवाला जगत सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback