ब्रेकिंग न्यूज़

28 नवंबर का इतिहास: पढ़िए पिछले 700 वर्षों में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा History of 28 November: Read a brief description of important events that happened in India and the world in the last 700 years



1443 ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह हुआ। स्केंडरबेग और उनके बलों ने मध्य अल्बानिया में अपना प्रभुत्व कायम किया।

1520 फर्डिनांड मैगलन ने प्रशांत महासागर को पार करने की शुरुआत की।

1660 लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ।

1676 बंगाल की खाड़ी के तट पर पूर्वी भारत के उपजाऊ क्षेत्र और महत्वपूर्ण बंदरगाह पुड्डचेरी पर फ्रांसीसियों का कब्जा हो गया।

1775 दूसरी महाद्वीपीय कांग्रेस ने औपचारिक रूप से अमेरिकी नौसेना को स्थापित करने की घोषणा की।

1806 फ्रांसीसी सैनिकों ने पोलेंड के वारसॉ में प्रवेश किया।

1814 प्रख्यात ब्रिटिश अखबार द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार स्वचालित प्रिंट मशीन से छापा गया।

1821 पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की।

1854 डच सेना ने बोर्नियो में चीनी विद्रोह को दबाया।

1967 असमिया भाषा के उन्नायक, साहित्यकार और विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकुमार अग्रवाल का सोनितपुर असम में जन्म हुआ।

1872 विलहेल्म रीस विश्व के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपाक्सी के शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही बने।

1875 प्रसिद्ध ब्रिटिश खोजी वर्ने कैमरून पश्चिमी अफ्रीका पहुँचा।

1890 भारत के महान विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज प्रबोधक, दलितों और महिलाओं के पक्ष में अथक परिश्रम करने वाले तथा क्रान्तिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले यानी ज्योतिराव गोविंदराव फुले का पुणे में निधन हुआ।

1893 न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया।

1905 आयरिश राष्ट्रवादी आर्थर ग्रिफिथ ने पहली बार अपनी सिनफिन नीति पेश की, यह घोषणा करते हुए कि 1800 ग्रेट ब्रिटेन के संघ के अधिनियम गैर-कानूनी थे।

1907 बिहार के दरभंगा राजशाही के महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह गौतम बहादुर का जन्म हुआ।

1912 इस्माइल कादरी ने तुर्की से अल्बानिया के आजाद होने की घोषणा की। इसी दिन अमेरिका में जन्मी लेडी ऐस्टोर ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में संसद सदस्य के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला उपचुनाव में निर्वाचित हुई थीं।

1922 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख राजनीतिज्ञ और बिहार के मुख्यमंत्री हुए भगवत झा आजाद का जन्म हुआ। इसी दिन भारत की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ के संस्थापक, अमीर, कारोबारी और उद्योगपति कंदाथिल एम मम्मन मप्पिलाई का जन्म केरल में हुआ।

1927 प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक प्रमोद करण सेठी का जन्म हुआ।

1928 पाकिस्तान की प्रमुख कहानीकार और पटकथाकार बानो कुदसिया का जन्म फिरोजपुर पंजाब में हुआ।

1932 फ्रांस और सोवियत संघ ने अनाक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर किया।

1938 प्रसिद्ध कन्नड विद्वान और हम्पी विश्वविद्यालय के कुलपति हुए मल्लेशप्पा मडिवालप्पा कलबुर्गी का यारगल में जन्म हुआ। उन्हें अपने शोध लेखों के एक संग्रह मार्ग 4 के लिए 2006 में राष्ट्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तर्कवादी, धर्म और जातीय भेदभाव के विरोधी, मानवाधिकारवादी होने हिंदू चरमपंथियों की आंख की किरकिरी रहते थे एमएम कलबुर्गी। 30 अगस्त 2015 को हिंदू उग्रपंथियों ने उनकी हत्या कर दी।

1939 बास्केटबॉल के जनक जेम्स नैस्मिथ का निधन हुआ।

1943 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान राष्ट्रपति फ्रेंकलिन. रूजवेल्ट, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन ने तेहरान सम्मेलन में एक्सिस शक्तियों के खिलाफ युद्ध की रणनीति पर चर्चा की।

1945 हिंदी साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का मुल्तान, पाकिस्तान में जन्म हुआ। अमर गोस्वामी इलाहाबाद से प्रकाशित मित्र प्रकाशन की महिलाओं की हिंदी पत्रिका मनोरमा और गंगा जैसी देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में संपादन कार्य करते रहे। अमर गोस्वामी साहत्यिक संस्था वैचारिकी के संस्थापक थे। उन्होंने कई साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया। इसके अलावा वे पत्रकार, कवि, आलोचक, कथाकार भी थे।

1954 महान भैतिकशास्त्री एनरिको फर्मी का निधन हुआ।

1956 चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन-लाई भारत दौरे पर आये।

1960 मोरीटानिया ने औपचारिक रुप से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।

1962 बंगाल के प्रसिद्ध दृष्टिहीन गायक सी डे का निधन हुआ।

1964 कोलराडो से डेमोक्रेटिक पार्टी के अमेरिकी संसद के वरिष्ठ सदस्य, कारोबारी, अमेरिकन अटाॅर्नी माइकल फैरैंड बेनेट का जन्म दिल्ली में हुआ।

1966 डोमनिकन रिपब्लिक ने संविधान अपनाया। इस देश को हम डोमिनिका के नाम से जानते हैं जहां पिछले दिनों भारत का भागा हुआ बैंक डिफाल्टर मेहुल चौकसी चर्चा में आया था।

1967 ब्रिटेन में फुट एंड माउथ बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह की घुड़दौड़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई।

1971 जॉर्डन के प्रधान मंत्री वासिफ अल-ताल की हत्या काहिरा में फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बेलाक सितंबर इकाई द्वारा की गई थी।

1973 अमेरिका में विख्यात सेलेब्रेटी फैशन डिजायनर और बलात्कार के लिए कुख्यात आनंद एलेक्जेंडर जोन का जन्म केरल में हुआ।

1975 वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया। इन्होंने 60 टेस्ट में 249 और 102 वनडे में 142 विकेट झटके।

1979 भारत में विभिन्न ब्रांड्स की खूबसूरत, बोल्ड और जानी मानी सुपर माॅडल और बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री वालुशा डि सूजा का गोवा में जन्म हुआ।

1980 बीएन सरकार का निधन हुआ। वे प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता और न्यू थियेटर्स, कलकत्ता के संस्थापक थे।

1981 हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक शंकर शेष का निधन हुआ।

1982 जाने माने तेलुगू फिल्म अभिनेता, रैपर और संगीतज्ञ नोएल सीन का जन्म हैदराबाद में हुआ।



1985 मिस इंडिया इंटरनेशनल 2007 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल ईशा गुप्ता का दिल्ली में जन्म हुआ।



1985 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी माॅडल और बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी का जन्म पुणे में हुआ।

1986 लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल और प्रसिद्ध अभिनेता तथा कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे आज के जाने माने फिल्म अभिनेता तथा माॅडल प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ।



1988 जानी-मानी खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल यामी गौतम का बिलासपुर मध्य प्रदेश में जन्म हुआ।

1989 हिन्दी कथाकार देवनारायण द्विवेदी का निधन हुआ।

1990 ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा था। चुनावों के उपरान्त जान मेजर 1990 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। ब्रिटेन में लौह महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। उन्होंने 11 वर्ष तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला और 1827 के बाद वह देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री रहीं।

1994 प्रसिद्ध मराठी फिल्म निर्माता-निर्देशक भालजी पेंढारकर का निधन हुआ।

1996 कैप्टन इन्द्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं।

1997 प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

1999 एशिया कप हॉकी का खिताब दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता, भारत ने कांस्य पदक मलेशिया को हराकर जीता।

2000 नीदरलैंड की संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर विशेष परिस्थितियों में इच्छा मृत्यु की इजाजत दी।

2001 नेपाल ने माओवादियों से निपटने हेतु भारत से दो हैलीकॉप्टर मांगे।

2002 कनाडा ने हरकत उल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया।

2006 नेपाली सरकार और माओवादियों के मध्य हथियारों के मैनेजमेंट पर संधि सम्पन्न।

2007 गूगल ने सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और जियो थर्मल पावर सहित नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान पर लाखों डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की। 2007 में इसी दिन दो एशियाई देशों के बीच मधुर होते रिश्तों के चलते द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार चीन के युद्धपोत जापान भेजे गए।

2012 यूरोपीय आयोग ने तीन प्रमुख स्पैनिश बैंकों (बंकिया, एनसीजी बैंको और कैटलुन्या बैंच) को विलय करने की एक स्पेनिश सरकार की योजना को मंजूरी दी है और एक अन्य (बैंको डी वालेंसिया) बेचा। इसी दिन 2012 में सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए दो कार बम धमाकों में 54 मरे और 120 घायल हुये।

2014 फिनलैंड की संसद ने समलैंगिक विवाह की अनुमति देने के लिए वोट दिया। लोगों ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में बहुमत दिया। 2020 में इसी दिन भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,322 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 93.51 लाख के पार पहुंचे।

2021 नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्यों के रूप में सामने आए हैं। सूचकांक के अनुसार, बिहार की 51.91 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है तो झारखंड में 42.16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 37.79 प्रतिशत आबादी गरीब है। सूचकांक में मध्य प्रदेश (36.65 प्रतिशत) चैथे स्थान पर है, जबकि मेघालय (32.67 प्रतिशत) पांचवें स्थान पर है। सूचकांक में सबसे नीचे के राज्यों में केरल (0.71 प्रतिशत), गोवा (3.76 प्रतिशत), सिक्किम (3.82 प्रतिशत), तमिलनाडु (4.89 प्रतिशत) और पंजाब (5.59 प्रतिशत) पूरे देश में सबसे कम गरीब लोगों वाले राज्य हैं। केंद्र शासित प्रदेशों में, दादरा और नगर हवेली (27.36 प्रतिशत), जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख (12.58), दमन एवं दीव (6.82 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (5.97 प्रतिशत) देश के सबसे गरीब केंद्र शासित प्रदेश हैं। पुडुचेरी की 1.72 प्रतिशत आबादी गरीब है। इसके अलावा लक्षद्वीप (1.82 प्रतिशत), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (4.30 प्रतिशत) और दिल्ली (4.79 प्रतिशत) ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जिसके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थान है।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28नवंबर2022

History of 28 November: Read a brief description of important events that happened in India and the world in the last 700 years

1443 Uprising against the Ottoman Empire. Skanderbeg and his forces established their dominance in central Albania.

1520 Ferdinand Magellan begins crossing of the Pacific Ocean.

1660 The Royal Society was formed in London.

1676 Puducherry, a fertile region of eastern India and an important port on the coast of the Bay of Bengal, was occupied by the French.

1775 The Second Continental Congress formally declares the establishment of the US Navy.

1806 French troops enter Warsaw, Poland.

1814 The famous British newspaper The Times of London was printed for the first time with an automatic printing machine.

1821 Panama declares independence from Spain.

1854 Dutch forces suppress Chinese rebellion in Borneo.

1967 Chandrakumar Agarwal, Assamese language promoter, litterateur and scholar and social worker, was born in Sonitpur, Assam.

1872 Wilhelm Reiss becomes the first climber to reach the summit of Cotopaxi, the world's highest active volcano.

1875 Famous British explorer Verne Cameron reached West Africa.

1890 Mahatma Jyotiba Phule i.e. Jyotirao Govindrao Phule, the great thinker, social worker, social enlightener of India, who worked tirelessly in favor of Dalits and women, died in Pune.

Women voted for the first time in a national election in New Zealand in 1893.

1905 Irish nationalist Arthur Griffith first introduces his Sinn Fein policy, declaring that the 1800 Acts of Union of Great Britain were illegal.

1907 Kameshwar Singh Gautam Bahadur, Maharajadhiraj of Darbhanga Rajshahi, Bihar, was born.

1912 Ismail Qadri declared independence of Albania from Turkey. It was also on this day that American-born Lady Astor was elected in a by-election to the British House of Commons, the first woman to serve as a Member of Parliament.

1922 Bhagwat Jha Azad, prominent Indian National Congress politician and Chief Minister of Bihar, was born. On this day Kandathil M Mamman Mappilai, founder of India's leading tire manufacturer MRF, wealthy businessman and industrialist, was born in Kerala.

1927 Pramod Karan Sethi, noted Indian physician, was born.

1928 Bano Qudsia, prominent story writer and screenwriter of Pakistan, was born in Ferozepur, Punjab.

1932 France and the Soviet Union sign a non-aggression pact.

1938 Malleshappa Madivalappa Kalburgi, noted Kannada scholar and Vice-Chancellor of Hampi University, was born at Yargal. He was awarded the National Sahitya Akademi Award in 2006 for Marg 4, a collection of his research articles. Rationalist, opponent of religion and caste discrimination, being a human rights activist, MM Kalburgi used to be an eyesore of Hindu extremists. He was assassinated by Hindu extremists on 30 August 2015.

1939 James Naismith, the father of basketball, passed away.

1943 President Franklin during World War II. Roosevelt, British Prime Minister Winston Churchill, and Soviet leader Joseph Stalin discussed war strategy against the Axis powers at the Tehran Conference.

1945 Amar Goswami, Hindi litterateur and novelist, was born in Multan, Pakistan. Amar Goswami continued to do editing work in prestigious magazines of the country like Manorama and Ganga, the women's Hindi magazine of Mitra Prakashan published from Allahabad. Amar Goswami was the founder of the literary organization Vidhayakini. He also edited several literary magazines. Apart from this, he was also a journalist, poet, critic, storyteller.

1954 Enrico Fermi, the great physicist, passed away.

1956 Chinese Prime Minister Chou En-lai visited India.

1960 Mauritania formally declared its independence.

1962 C Dey, Bengal's famous blind singer, passed away.

1964 Senior member of the US Congress of the Democratic Party from Colorado, businessman, American attorney Michael Farrand Bennett was born in Delhi.

1966 The Dominican Republic adopts a constitution. We know this country by the name of Dominica, where India's absconding bank defaulter Mehul Choksi came into the limelight in the past.

1967 All horse racing is banned indefinitely in Britain to prevent the spread of foot-and-mouth disease.

1971 Jordanian Prime Minister Wasif al-Tal was assassinated in Cairo by the Belak September unit of the Palestine Liberation Organization.

1973 Anand Alexander Joan, famous celebrity fashion designer in America and infamous for rape, was born in Kerala.

1975 West Indies great Michael Holding makes his Test debut against Australia. He took 249 wickets in 60 Tests and 142 wickets in 102 ODIs.

1979 Walusha D'Souza, a beautiful, bold and well-known supermodel of various brands in India and Bollywood film actress, was born in Goa.

1980 BN Sarkar passed away. He was a famous Indian film producer and the founder of New Theatres, Calcutta.

1981 Shankar Shesh, famous Hindi playwright and cinema story writer, passed away.

1982 Noel Sean, noted Telugu film actor, rapper, and musician, was born in Hyderabad.

1985 Miss India International 2007 Well-known, beautiful, bold Bollywood film actress and model Esha Gupta was born in Delhi.

1985 Vahbiz Dorabjee, beautiful, bold, well-known model and Bollywood film actress, was born in Pune.

1986 Prateik Babbar, today's well-known film actor and model, son of popular film actress Smita Patil and famous actor and Congress leader Raj Babbar, was born.

1988 Yami Gautam, well-known beautiful, bold, popular film and television actress and model, was born in Bilaspur, Madhya Pradesh.

1989 Hindi story writer Devnarayan Dwivedi passed away.

1990 British Prime Minister Margaret Thatcher submitted her resignation to the British Queen. After the elections, Jan Major became the Prime Minister of Britain in 1990. Thatcher, known as the Iron Lady of Britain, vacated her official residence of 10 Downing Street after submitting her resignation to the British Queen. She held the post of Prime Minister of Britain for 11 years and after 1827 she was the longest ruling Prime Minister of the country.

1994 Bhalji Pendharkar, noted Marathi film producer-director, passed away.

1996 Captain Indrani Singh becomes the first woman to command an Airbus A-300 aircraft.

1997: Prime Minister Inder Kumar Gujral resigns from his post.

The 1999 Asia Cup Hockey title was won by South Korea by defeating Pakistan, India won the bronze medal by defeating Malaysia.

2000 The Parliament of the Netherlands passed a resolution allowing euthanasia in special circumstances.

2001 Nepal asked for two helicopters from India to deal with the Maoists.

2002 Canada bans Harkat-ul-Mujahideen and Jaish-e-Mohammed.

2006 Treaty on arms management signed between Nepali government and Maoists.

2007 Google announced plans to invest millions of dollars on renewable energy research, including solar power, wind power and geothermal power. On this day in 2007, China's warships were sent to Japan for the first time since World War II due to the warming relations between the two Asian countries.

2012 The European Commission approves a Spanish government plan to merge three major Spanish banks (Bankia, NCG Banco and Catalunya Banc) and sell another (Banco de Valencia). On the same day in 2012, 54 people died and 120 were injured in two car bomb blasts in the Syrian capital, Damascus.

2014 Finland's parliament votes to allow same-sex marriage. People gave a majority in favor of same-sex marriage. On this day in 2020, with 41,322 new cases of corona virus infection being reported in India in a single day, the total cases of infection crossed 93.51 lakh.

1927 Pramod Karan Sethi, noted Indian physician, was born.

1945 Amar Goswami, Hindi litterateur and novelist, was born.

1890 India's great thinker, social worker and revolutionary Jyotiba Phule passed away.

1939 James Naismith, the father of basketball, passed away.

1954 Enrico Fermi, the great physicist, passed away.

1962 C Dey, Bengal's famous blind singer, passed away.

1981 Shankar Shesh, famous Hindi playwright and cinema story writer, passed away.

1989 Hindi story writer Devnarayan Dwivedi passed away.

1994 Bhalji Pendharkar, noted Marathi film producer-director, passed away.

Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh have emerged as the poorest states in the country according to the 2021 NITI Aayog's Multidimensional Poverty Index (MPI). According to the index, 51.91 percent of Bihar's population is poor, 42.16 percent in Jharkhand and 37.79 percent in Uttar Pradesh. Madhya Pradesh (36.65 percent) ranks fourth in the index, while Meghalaya (32.67 percent) ranks fifth. The states at the bottom of the index include Kerala (0.71 per cent), Goa (3.76 per cent), Sikkim (3.82 per cent), Tamil Nadu (4.89 per cent) and Punjab (5.59 per cent) with the least number of poor people in the country. Among union territories, Dadra and Nagar Haveli (27.36 percent), Jammu and Kashmir, and Ladakh (12.58 percent), Daman and Diu (6.82 percent) and Chandigarh (5.97 percent) are the poorest union territories in the country. 1.72 percent of Puducherry's population is poor. Apart from this, Lakshadweep (1.82 percent), Andaman and Nicobar Islands (4.30 percent) and Delhi (4.79 percent) have performed better. Bihar has the highest number of malnourished people, followed by Jharkhand, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh and Chhattisgarh.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022

No comments

Thank you for your valuable feedback