ब्रेकिंग न्यूज़

एसआरएफ फाउंडेशन ने शिक्षा के प्रसार को दी 20 कंप्यूटर, स्मार्ट स्क्रीन लगी बस, डीएम पंत ने पंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ SRF Foundation gave 20 computers to spread education, smart screen bus, DM Pant inaugurated Pant by cutting ribbon



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 15 नवंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर प्रांगण में एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत दिये गये स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होने बताया कि इस बस में बीस कम्प्यूटर एवं एक स्मार्ट स्क्रीन लगी हुई है, इस बस में तकनीकि शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सामाग्री ऑनलाईन उपलब्ध है। उन्होने कहा कि इस कुशल संचालन के लिए दो शिक्षक भी बस में उपलब्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि यह बस उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहेगी और भविष्य में काशीपुर क्षेत्र के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जायेगी ताकि उन क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की सके। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य क्षेत्रों में भी भेजी जायेगी ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होने बताया कि यह बस जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों छात्र-छात्राओं को डिजीटल शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगी एवं बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के माध्यम से अलग-अलग गाँव के युवाओं को भी कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी।

        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, एसआरएफ फाउंडेशन के प्लांट हेड राकेश राणा, राजाराम कराड़, एचआर हेड अंकित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एसआरएफ फाउंडेशन कृष्ण कुमार शर्मा, प्रमोद उप्रेती, शहनवाज, कमलेश मेहता, निर्मल आदि उपस्थित थे।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

No comments

Thank you for your valuable feedback