ब्रेकिंग न्यूज़

20 नवंबर का इतिहास जानिए भारत और दुनिया में 800 साल में कौन सी घटनाएं हुईं खास ? Know the history of November 20, which events happened in 800 years in India and the world?



1386 तुर्को-मंगोल विजेता तैमूर ने कब्जा कर तिबलिसी के जॉर्जियनकैपिटल को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद राजा बगरत वी ने इस्लाम धर्म अपना लिया।

1719 स्टॉकहोम ने स्वीडन और हनोवर से शांति समझौता किया।

1750 मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का जन्म कर्नाटक के देवनहल्ली में हुआ था। टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शहाब था। टीपू के पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सैनिक थे और 1761 में मैसूर के शासक बने। टीपू की वीरता देखकर उन्हें उनके पिता ने शेर-ए-मैसूर खिताब से नवाजा था।

1739 जेनकिन्स की इयर-ए-ब्रिटिश नौसैनिक बल ने स्पेनिश मेन (आधुनिक पनामा) में पोर्टोबेलो की बस्ती पर कब्जा कर लिया।

1815 यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया।

1815 ब्रिटेन के साथ नेपोलियन बोनापार्ट का 12 साल चला युद्ध खत्म हुआ था।

1829 रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया।

1863 लॉर्ड कैनिंग के बाद भारत के वायसराय बन लॉर्ड एलगिन प्रथम का निधन हुआ।

1866 वाॅशिंगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।

1910 विश्व प्रसिद्ध रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय Lev Nikolayevich Tolstoy greatest Russian writer की मृत्यु हुई। वॉर एंड पीस उनकी सबसे चर्चित किताब है। लियो टॉलस्टॉय के विचार - 1. हम केवल यह जान सकते हैं कि हम कुछ नहीं जानते हैं। और यही मानव ज्ञान की उच्चतम डिग्री है। 2. देशभक्ति की भावना एक अप्राकृतिक, तर्कहीन, और हानिकारक भावना है, और जिन बुराइयों से मानवता पीड़ित है उसके एक बड़े हिस्से का कारण है। 3. गलती को कभी गलती से ठीक नहीं किया जा सकता, और बुराई का अंत बुराई से नहीं हो सकता है।

1917 समाजवादी क्रांति होने के बाद यूक्रेन गणराज्य घोषित हुआ। 1917 में इसी दिन कलकत्ता में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई।

1922 विख्यात भारतीय इतिहासकार, चिंतक और लेखक सतीश चंद्र का जन्म मेरठ में हुआ।

1923 अमेरिकी पेटेंट ऑफिस ने 46 साल के गैरेट मॉर्गन को ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिग्नल के लिए पेटेंट नंबर दिया था। उन्होंने स्टाॅप और गो के बीच एक तीसरा विकल्प जोड़ा था जो ड्राइवर को गाड़ी बंद और शुरू करने से पहले सतर्क कर सके। यही विकल्प आगे जाकर येलो लाइट में बदला।

1929 गोविंदपुरा (अब पाकिस्तान में है) के एक सिख परिवार में मिल्खा सिंह का जन्म हुआ था। वे कुछ समय भारतीय सेनामें रहे। खेल की तरफ झुकाव होने की वजह से उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 400 से ज्यादा सैनिकों ने दौड़ लगाई। मिल्खा 6वें नंबर पर आए। 1956 में आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित ओलिंपिक में भाग लिया। 1958 में कटक में आयोजित नेशनल गेम्स में 200 और 400 मीटर में कई रिकॉर्ड बनाए। 1958 में टोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में 200 मीटर, 400 मीटर की स्पर्धा और राष्ट्रमंडल में 400 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीते। उनकी सफलता को देखते हुए, भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया। मिल्खा सिंह पाकिस्तान में आयोजित एक दौड़ के लिए गए। इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के सैनिक तानाशाह जनरल अयूब खान ने उन्हें द फ्लाइंग सिख नाम दिया।

1941 पाकिस्तान की विख्यात नाट्य लेखिका, पटकथा लेखिक हसीना मोइन का जन्म कानपुर में हुआ।

1942 ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया।

1945 जर्मनी में बीस से अधिक हिटलर के नात्सी अफसरों पर युद्ध अपराधों को लेकर मुकदमा शुरु हुआ। 1945 जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति।

1950 हिंदी, मराठी, असमिया और कई अन्य भारतीय भाषाओं की चरित्र अभिनेत्री सुहासिनी मुले का जन्म पटना में हुआ।

1955 पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।

1956 केरल की जानी मानी वामपंथी राजनेत्री, केरल सरकार में मंत्री रह चुकीं और वर्तमान में केरल विधान सभा सदस्य केके शैलजा का जन्म कन्नूर में हुआ।

1959 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बच्चों के अधिकारों के घोषणापत्र को मान्यता दी थी। इस वजह से विश्वभर में हर साल विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।

1960 स्वीडन में योरोपीय देशों के 7वें कन्वेन्शन में स्वतंत्र योरोपीय व्यापार संगठन एफटा के गठन के प्रस्ताव पर सहमति हुई।

1962 नोबल पुरस्कार से सम्मानित डेनमार्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक नील बोहर का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

1969 जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का जन्म हुआ। इसी दिन विख्यात भारतीय पत्रकार, अधिवक्ता एवं राजनेत्री वायलेट अल्वा का निधन हुआ।

1975 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्को फ्रैंको का निधन हुआ।

1976 विख्यात बाॅलीवुड अभिनेता जीतेंद्र के बेटे और फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिक निर्मात्री एकता कपूर के भाई बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता तथा माॅडल तुषार कपूर का जन्म बंबई में हुआ।

1976 जर्मनी में भारतीय महिला कारोबारी, मशहूर जर्मन फैशन ब्रांड एस्काडा की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहीं मेघा मित्तल का जन्म भारत में हुआ।

1981 अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया।

1981 भारत ने भास्कर उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ा। इसी दिन अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया।

1983 विख्यात भारतीय कबड्डी खिलाड़ी एवं कबड्डी कोच अनूप कुमार का जन्म हुआ।



1984 पाकिस्तान में प्रतिरोध के प्रमुख शायर फैज अहमद फैज का निधन हुआ।

1985 बिल गेट्स की आईटी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 1.0 जारी हुआ।



1988 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री, बिग बाॅस 8 प्रतिभागी तथा माॅडल सुकीर्ति कांडपाल का जन्म नैनीताल में हुआ। 

1989 विख्यात भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता कुमारी फोगाट का जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ।




1991 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल अपर्णा दीक्षित का जन्म आगरा में हुआ। इसी दिन जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड तमिल फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल साई धनशिका का जन्म तंजावूर में हुआ। इसी दिन नागोर्नो-करबाख युद्ध में एक अजरबैजानी सैन्य हेलीकॉप्टर के एक शांति रक्षक मिशन टीम को नागोर्नो-करबाख, अजरबैजान में गोली मार दी गई, जिससे चल रही शांति वार्ता बाधित हो गई।

1994 अंगोला सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न।

1995 वेल्स की राजकुमारी डायना ने वेल्स के राजकुमार से अलगाव और अपने विवाहेत्तर संबंधों के बारे में बीबीसी टेलीविजन पर खुल कर बात की। यह जिक्र इंग्लैंड के शाही परिवार की बहू और डायना और राजकुमार चाल्र्स के बारे में है।

1997 अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान कोलम्बिया’ फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।

1998 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी।

1999 पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने पहले शेनझेन अंतरिक्ष यान की शुरुआत की।

2007 पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। 2007 में इसी दिन पाकिस्तानी सरकार ने 3,400 कैदियों को मुक्त किया है जो आपातकाल के दौरान जेल गए थे।

2008 हिंदू चरमपंथियों द्वारा किये गये मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया। इसी दिन राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। इसी दिन अदन की खाड़ी में अपने व्यावसायिक जहाजों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज भेजा।

2009 प्रसिद्ध विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन हुआ।

2010 वेटिकन ने चर्च में यौन शोषण की समस्या से लड़ने के लिए बिशप के लिए दिशानिर्देश प्रकाशित करने का फैसला किया।

2011 मिस्र की सत्तारूढ़ सैन्य सरकार के खिलाफ काहिरा के तहरीर स्क्वायर में हिंसक प्रदर्शनों के चलते लगभग 13 लोगों की हत्या हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। 

2015 अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई।

2016 पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब हासिल किया।

2017 वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हुए प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हुआ।


विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत


Know the history of November 20, which events happened in 800 years in India and the world?

1386 Turco-Mongol conqueror Timur captures and sacks the Georgian capital of Tbilisi, after which King Bagrat V converts to Islam.

1719 Stockholm makes peace with Sweden and Hanover.

1750 Tipu Sultan, ruler of Mysore, was born in Devanahalli, Karnataka. Tipu's full name was Sultan Fateh Ali Khan Shahab. Tipu's father Hyder Ali was a soldier of the Kingdom of Mysore and became the ruler of Mysore in 1761. Seeing Tipu's bravery, he was awarded the title Sher-e-Mysore by his father.

1739 Year-a-British naval force of Jenkins captures the settlement of Portobello in Spanish Maine (modern Panama).

1815 Russia, Prussia, Austria and England formed an alliance to maintain peace in Europe.

1815 Napoleon Bonaparte's 12-year war with Britain was over.

1829 Jews are expelled from the Nikolaev and Sevastopol regions of Russia.

1863 Lord Elgin I becomes Viceroy of India after Lord Canning passed away.

1866 Howard University was established in Washington.

1910 World famous Russian writer Leo Tolstoy died. War and Peace is his most popular book. Thoughts of Leo Tolstoy - 1. We can only know that we know nothing. And this is the highest degree of human knowledge. 2. Patriotism is an unnatural, irrational, and harmful feeling, and the cause of a great part of the evils from which humanity suffers. 3. A mistake can never be cured by a mistake, and evil cannot end with evil.

After the 1917 Socialist Revolution, the Republic of Ukraine was declared. On this day in 1917, the Bose Research Institute was established in Calcutta.

1922 Satish Chandra, noted Indian historian, thinker and writer, was born in Meerut.

1923 The US Patent Office granted patent number 46 to Garrett Morgan for an automated traffic signal. They added a third option between stop and go that could alert the driver before starting and stopping the vehicle. This option went ahead and changed to Yellow Light.

Milkha Singh was born in 1929 in a Sikh family in Govindpura (now in Pakistan). He remained in the Indian Army for some time. Being inclined towards sports, he took part in cross country running. More than 400 soldiers ran in this. Milkha came at number 6. Participated in the 1956 Olympics held in Melbourne, Australia. Made several records in 200 and 400 meters in the National Games held in Cuttack in 1958. Won gold medals in 200 m, 400 m event in Asian Games held in Tokyo in 1958 and 400 m race in Commonwealth Games. Seeing his success, the Government of India honored him with the Padma Shri. Milkha Singh went for a race held in Pakistan. In this he performed brilliantly. Seeing his performance, Pakistan's military dictator General Ayub Khan named him The Flying Sikh.

1941 Haseena Moin, Pakistani playwright and screenwriter, was born in Kanpur.

1942 British forces recapture Benghazi, the capital of Libya.

In 1945, more than twenty Hitler's Nazi officers went on trial for war crimes in Germany. 1945 Complete surrender of Japan to America and end of World War II.

1950 Suhasini Mulay, character actress in Hindi, Marathi, Assamese and many other Indian languages, was born in Patna.

1955 Polly Umrigar scored the first double century for India in a Test match against New Zealand.

1956 KK Selja, well-known leftist politician from Kerala, former minister in Kerala government and currently member of the Kerala Legislative Assembly, was born in Kannur.

In 1959, the United Nations General Assembly recognized the Declaration of the Rights of the Child. Because of this, World Children's Day is celebrated every year all over the world.

In 1960, the 7th Convention of European Countries in Sweden agreed to a proposal for the formation of an independent European trade organization, EFTA.

Renowned Danish scientist Neil Bohr, who was awarded the 1962 Nobel Prize, died at the age of 82.

1969: Shilpa Shirodkar, well-known film actress, was born. On this day noted Indian journalist, advocate and politician Violet Alva passed away.

1975 Dictator General Francisco Franco, who ruled Spain for 39 years, passed away.

1976 Tusshar Kapoor, Bollywood film actor and model, son of noted Bollywood actor Jeetendra and brother of film and television serial producer Ekta Kapoor, was born in Bombay.

1976 Megha Mittal, Indian businesswoman in Germany, chairperson and managing director of the famous German fashion brand Escada, was born in India.

1981 The constitution was adopted in the African country of Burundi.

1981 India launched Bhaskar satellite into space. On this day the constitution was adopted in the African country of Burundi.

1983 Anup Kumar, noted Indian kabaddi player and kabaddi coach, was born.

1984 Faiz Ahmed Faiz, chief poet of resistance in Pakistan, passed away.

1985 Bill Gates's IT company Microsoft released Windows 1.0.

1988: Beautiful, bold, well-known television actress, Bigg Boss 8 contestant and model Sukirti Kandpal was born in Nainital.

1989 Babita Kumari Phogat, famous Indian woman freestyle wrestler, was born in Bhiwani, Haryana.

1991 Aparna Dixit, well-known, beautiful, bold television actress and model, was born in Agra. On this day famous, beautiful, bold Tamil film actress and model Sai Dhanshika was born in Thanjavur. On the same day in the Nagorno-Karabakh War, an Azerbaijani military helicopter carrying a peacekeeping mission team was shot down in Nagorno-Karabakh, Azerbaijan, disrupting ongoing peace talks.

1994 ended the 19-year conflict between the Angolan government and UNITA rebels.

1995 Diana, Princess of Wales, opens up on BBC television about her separation from the Prince of Wales and her extramarital affairs. The reference is to Diana and Prince Charles, daughter-in-law of the royal family of England.

1997 The US Space Shuttle Columbia was successfully launched from the Kennedy Space Center in Florida.

1998 The first module of the International Space Station Zarya is released.

1999 The People's Republic of China launches the first Shenzhen spacecraft.

2007 The Election Commission of Pakistan announced the schedule for elections to the national and provincial assemblies. On this day in 2007, the Pakistani government freed 3,400 prisoners who had gone to jail during the Emergency.

MCOCA was invoked against all the 10 accused arrested in the 2008 Malegaon blast case by Hindu extremists. On the same day, two newly elected members of the Rajya Sabha, Prabhakar Kare and Baran Mukherjee took the oath of membership of the House. On the same day, India sent a destroyer with guided missiles to protect its commercial ships in the Gulf of Aden.

2009 Renowned thinker and poet Shyam Bahadur Verma passed away.

2010 The Vatican decides to publish guidelines for bishops to fight the problem of sexual abuse in the Church.

2011 Violent demonstrations in Cairo's Tahrir Square against Egypt's ruling military government leave at least 13 dead and nearly 900 injured.

2015 At least 19 people were killed after taking hostages in Bamako, the capital of the African country Mali.

2016 PV Sindhu won her first Super Series title by defeating Sun Yu of China in the final of China Open Super Series in three games.

2017 Senior Congress leader and President of All India Football Federation Priyaranjan Dasmunshi passed away.


Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback