ब्रेकिंग न्यूज़

13 नवंबर का इतिहास: गुजरे 400 वर्ष में भारत और दुनिया में हुईं अहम घटनाओं की जानकारी History of November 13: Information about important events that happened in India and the world in the last 400 years

1780 पंजाब के सिख राजा रणजीत सिंह का गुजरांवाला (अब पाकिस्तान में है) में जन्म हुआ। 

1789 विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने अपने मित्र को एक पत्र में लिखा- मृत्यु और करों को छोड़कर कुछ भी स्थाई नहीं है।

1831 स्कॉटलैंड के विश्व विख्यात भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ मैक्सवेल का जन्म हुआ।

1849 पीटर बर्नेट कैलिफोर्निया के पहले गवर्नर नियुक्त किये गये।

1849 अमेरिका के कैलिफोर्निया के संविधान को एक आम चुनाव में स्वीकृति दी गई।

1864 ग्रीस यानी यूनान के नए संविधान को स्वीकार किया गया।

1871 ब्रिटिश शाही घराने के सदस्य, ड्यूक आॅफ मार्लबोरो और कई अहम पदों पर रहे ब्रिटिश सेना के जवान और बाद में कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख नेता हुए चार्ल्स रिचर्ड जाॅह्न स्पेंसर - चर्चिल का जन्म शिमला भारत में हुआ।

1873 प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता,, न्यायाधीश, विधि विशारद तथा संविधान विशेषज्ञ मुकुन्द रामाराव जयकर का जन्म हुआ।

1887 मध्य लंदन में खूनी रविवार संघर्ष हुआ जब आयरलैंड में बेरोजगारी और जबरदस्ती के विरोध में मार्च करने वाले सांसद विलियम ओश्ब्रायन की रिहाई की मांग करते हुए, मेट्रोपॉलिटन पुलिस और ब्रिटिश सेना के साथ भिड़ गए। प्रदर्शन का आयोजन सोशल डेमोक्रेटिक फेडरेशन और आयरिश नेशनल लीग द्वारा किया गया था। एक समकालीन रिपोर्ट में कहा गया है कि 400 को गिरफ्तार किया गया था और 75 लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिनमें कई पुलिस वाले और आम लोग थे।

1892 प्रसिद्ध कहानीकार, गद्यगीत लेखक राय कृष्णदास का जन्म हुआ।

1899 पाकिस्तान के अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम राष्ट्रपति और इससे पहले ब्रिटिश भारतीय फौज में मेजर जनरल हुए सैय्यद इस्कंदर मिर्जा का जन्म मुर्शिदाबाद, बंगाल में हुआ।

1903 संयुक्त राज्य अमेरिका ने पनामा की आजादी को स्वीकार किया।

1909 अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के चेरी में सेंट पॉल कोयला खदान में आग लगने से 259 कर्मियों की मौत हो गयी।

1914 जियान वॉर-जियान बर्बर आदिवासियों ने अल हेर्री की लड़ाई में मोरक्को में फ्रांसीसी सेना को खदेड़ दिया।



1917 प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि, आलोचक, कथाकार गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म हुआ। इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हुए वसंतदादा पाटिल का जन्म हुआ।

1927 दुनिया की पहली सबसे लंबी अंडरवॉटर टनल की शुरुआत हुई। ये टनल अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बीच थी। इसके नॉर्थ ट्यूब की लंबाई 8,558 फीट और साउथ ट्यूब की लंबाई 8,371 फीट थी। इसका नाम इसे डिजाइन करने वाले इंजीनियर क्लिफोर्ट होलैंड के नाम पर रखा गया था।

1935 अनेक भाषाओं में अत्यधिक गीत गायन के लिए गिनेज बुक आफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराने वाली, भारत सरकार से पद्मभूषण सम्मान प्राप्त बहुभाषीय प्रसिद्ध गायिका पी सुशीला का जन्म विजयनगरम में हुआ।

1942 अविभाजित भारत के पंजाब के शहर लाहौर (अब पाकिस्तान में) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रमुख महिला नेता और पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्री मंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहीं अंबिका सोनी का जन्म हुआ।

1945 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म हुआ।

1954 ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर पारिस्टो में पारस डेस प्रिंसेस में पहला रग्बी लीग विश्व कप जीता।

1966 चिक्की पांडेय के नाम से सुपरिचित भारतीय शिक्षा कारोबारी, अक्षरा संस्थान के मालिक और इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य आलोक शरद पांडेय का जन्म बंबई में हुआ।

1967 खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म हुआ।

1968 हिंदी फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय अभिनेत्री एवं माॅडल जूही चावला का जन्म हुआ।

1969 लंदन के क्वीन कार्लेट अस्पताल में एक महिला ने शताब्दी में पहली बार एक साथ पांच बच्चों का जन्म दिया।

1971 अमेरिका के अंतरिक्ष यान मैरियर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया। यह पहला मौका था, जब पृथ्वी से भेजे गए किसी यान ने किसी दूसरे ग्रह का चक्कर लगाया। इसी के साथ किसी दूसरे ग्रह की कक्षा में जाने वाला ये पहला मेन मेड ऑब्जेक्ट बना गया था। करीब एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ तस्वीरें दिखाई दीं।



1979 फिल्म बाॅडीगार्ड, पीके इत्यादि में नजर आईं खूबसूरत, बोल्ड चरित्र अभिनेत्री एवं माॅडल रीमा देबनाथ का जन्म अगरतला में हुआ। इसी दिन एक साल तक बंद रहने के बाद अमेरिका के विश्व विख्यात अखबार द न्यू याॅर्क टाइम्स और उसके सह प्रकाशन द डेली न्यूज का प्रकाशन फिर से शुरू हुआ। नई प्रौद्योगिकी के प्रयोग और अन्य मुद्दों पर प्रबंधन और कर्मचारी यूनियनों के बीच विवाद के चलते अखबार का प्रकाशन रोकना पड़ा था।

1980 जाने माने फिल्म अभिनेता, फिल्म कारोबारी और फिल्म निर्माता हर्मन बवेजा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ।

1985 कोलंबिया में नेवादो देल रुइज ज्वालामुखी फट गया था। ऐसी तबाही मची कि 80 वर्ग किमी. के इलाके में सिर्फ राख ही नजर आ रही थी। 25 हजार लोग मारे गए थे। स्थानीय समयानुसार दिन के 3 बजे ज्वालामुखी में से राख और धुंआ निकलना शुरू हो गया था। ये एक एक्टिव ज्वालामुखी था इसलिए लोगों ने ज्यादा परवाह नहीं की। शाम तक ज्वालामुखी और तेजी से अपने अंदर से राख और धुंआ उगलने लगा, लेकिन अभी तक स्थिति कंट्रोल में थी। रात होने के बाद लोग अपने-अपने घरों में सोने चले गए और तभी अचानक 11 बजे एक जोरदार धमाके के साथ ज्वालामुखी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला और 25 हजार से ज्यादा लोग ज्वालामुखी की चपेट में आ गए।



1987 हेमा के नाम से सुपरिचित, लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड कन्नड़ एवं तमिल फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री, माॅडल और भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमलता का जन्म हुआ। इसी दिन गर्भ निरोधक कंडोम के पहले विज्ञापन को ब्रिटिश टेलीविजन पर प्रसारित किया गया।



1989 साथ निभाना साथिया जैसे लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिकों की अभिनेत्री, बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री, अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर, माॅडल और रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया की महिला विंग की उपाध्यक्षा पायल घोष का जन्म सांगली महाराष्ट्र में हुआ।



1990 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल निकिता दत्त का जन्म दिल्ली में हुआ।

1991 मलयालम फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री, निर्देशिका और माॅडल गौतमी नायर का जन्म अलापुझा, केरल में हुआ। इसी दिन जानी मानी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल अभिनाया का जन्म राजामहेंद्रावरम में हुआ।



1996 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल सृष्टि जैन का जन्म भोपाल में हुआ।

1997 गौरी खान, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का जन्म हुआ। आर्यन 3 अक्टूबर 2021 को षड्यंत्र के तहत ड्रग केस में फंसाया गया। करीब 26 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें बाॅम्बे हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी। इसी दिन सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाए।

1998 तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन यानी विलियम जेफरसन क्लिंटन ने मुलाकात की।

2005 आतंकवाद के खात्मे और दक्षिण कोरिया को विकसित आर्थिक विश्व के मानचित्र में शामिल करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के भारत के आह्वान पर सहमति के साथ दक्षेस का 13वाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। दक्षेस का 14वाँ शिखर सम्मेलन भारत में करने का निर्णय।

2007 कॉमनवेल्थ ने देश में आपात काल हटाने के लिए पाकिस्तान को 10 दिनों का समय दिया।

2007 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में भारतीय फिल्म गांधी माई फादर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला।

2015 फ्रांस में आतंकवादियों ने पेरिस पर घातक हमला किया। इसमें 130 लोगों की मौत, 350 से ज्यादा घायल हुए।

2019 भारत के उच्चतम न्यायालय ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय सार्वजनिक प्राधिकरण है और यह सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आता है।

-समस्त करुणावान, प्रकृति प्रेमी, लोकतांत्रिक, तार्किक, मानवीय, वैचारिक, न्यायप्रिय, मेहनतकश और किसान वर्ग को यथायोग्य अभिवादन ! बेवसाइट पीपुल्सफ्रैंड.काॅम ीजजचेरूध्ध्ूूूण्चमवचसमेतिपमदकण्पद पसंद करने वालों का बहुत-बहुत आभार।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें।

-एपी भारती (पत्रकार, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता) रुद्रपुर (उत्तराखंड) भारत व्हाट्सऐप 09411175848

कृपया यह पोस्ट अपने मित्र-परिचितों को शेयर करें, कमेंट करें और हमें अपने सुझाव, रचनाएं, समाचार एवं विज्ञापन तथा रिपोर्टर बनने के लिए अपने फोटो सहित आवेदन हमें व्हाट्सऐप पर भेजें। आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी होंगे। अगर आप अपना अखबार, पत्रिका अथवा न्यूज वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चलाना चाहते हों तो इनके पंजीकरण, संचालन संबंधी जानकारी, सहायता हेतु भी संपर्क कर सकते हैं।

Humble request - The above facts have been verified as far as possible. We do not claim the facts to be correct. Please check your level as well.

-AP Bharti (journalist, writer, social worker) Rudrapur (Uttarakhand) India Whatsapp 09411175848

Please share this post with your friends and acquaintances, comment and send us your suggestions, creations, news and advertisements and application with your photo to become a reporter on WhatsApp. We would be grateful to you for your cooperation. If you want to run your own newspaper, magazine or news website or YouTube channel, then you can also contact for their registration, operating information, help.

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

No comments

Thank you for your valuable feedback