ब्रेकिंग न्यूज़

12 नवंबर का इतिहास: जानिए भारत और दुनिया में गुजरे 300 साल में कौन सी घटनाएं हुईं खास ? History of November 12: Know which special events happened in the last 300 years in India and the world?

1781 अंग्रेजों ने डच उपनिवेश नागापट्टनम (अब तमिलनाडु में जिला मुख्यालय) पर कब्जा किया।

1819 विख्यात ब्रिटिश भाषाविद, संस्कृत अंग्रेजी शब्द कोष, अंग्रेजी संस्कृत कोष इत्यादि कई महत्वपूर्ण ग्रंथों के रचयिता मोनिएर मोनिएर विलियम्स का जन्म बंबई में हुआ।

1847 ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंप्सन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयोग किया।

1861 प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद मदनमोहन मालवीय का निधन हुआ।

1880 स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और राजनीतिज्ञ पांडुरंग महादेव बापट का जन्म हुआ।

1896 प्रख्यात भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सालिम अली का जन्म हुआ।

1918 ऑस्ट्रिया गणतांत्रिक देश बना।

1923 राजकुमारी मॉड ऑफ फाइफ ने वेलिंगटन बैरकों, लंदन में कप्तान चार्ल्स अलेक्जेंडर कार्नेगी से विवाह किया इनका पूरा नाम मॉड एलेक्जेंड्रिया जाॅर्जीना बर्था कार्नेगी हुआ। विकीपीडिया में यह मॉड कार्नेगी, काउंटेस आॅफ साउथेस्क के रूप में दर्ज हैं।

1925 अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1930 भारत में संवैधानिक, प्रशासनिक सुधारों के लिए लंदन में पहली बार गोलमेज सम्मेलन या राउंडटेबल कांफ्रेंस की शुरुआत हुई इसमें 56 भारतीय और 23 ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व कर रही कांग्रेस कार्यसमिति ने फरवरी 1930 में ही पूर्ण स्वराज्य प्राप्त करने के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने का फैसला कर लिया था। जब दांडी मार्च के बाद महात्मा गांधी ने नमक कानून तोड़ा तो ब्रिटिश सरकार सक्रिय हुई और उसने भारत में संवैधानिक सुधारों के लिए राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस या गोलमेज सम्मेलन आयोजित किए। गोलमेज सम्मेलनों की शुरुआत 12 नवंबर 1930 को हुई और लंदन में यह बातचीत 19 जनवरी 1931 तक चली। इसकी अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने की थी, और इसमें 89 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। यह पहली ऐसी बातचीत थी, जिसमें ब्रिटिश शासकों ने कथित तौर पर भारतीयों को समानता का दर्जा दिया था। कांग्रेस के प्रमुख नेता उस समय जेल में थे और महात्मा गांधी के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू ने भी सम्मेलन का बहिष्कार किया।

1936 केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले। इससे पहले दलितों के लिए मंदिर प्रवेश वर्जित था। इसी दिन सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में आजकल का अत्यंत व्यस्ततम सैनफ्रांसिस्को और ओकलैंड, कैलिफोर्निया को जोड़ने वाला सैन फ्रांसिस्को-ओकलैंड बे ब्रिज आवागमन के लिए खोला गया।

1939 जाने माने ब्रिटिश फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता माधव शर्मा का जन्म कलकत्ता में हुआ।



1940 करीब 20 साल में 132 फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले, शोले फिल्म के गब्बर सिंह यानी अमजद खान का जन्म हुआ।

1942 भारत के जाने माने सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और बंगलौर स्थित हैप्पिएस्ट माइंड्स टैक्नोलोजीस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अशोक सूता का जन्म दिल्ली में हुआ। श्क्षिा इनकी आईआईटी रुड़की में हुई।

1953 इजराइल के प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

1956 मोरक्को, सूडान और ट्यूनिशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए।

1962 समानांतर बांग्ला सिनेमा की प्रमुख हस्ती, फिल्म निर्मात्री, निर्देशिका, लेखिका, कवियत्री, अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकत्री सतरूपा सान्याल का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1963 जापान में ट्रेन दुर्घटना में 164 लोग मारे गये।



1969 श्रीमती इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं। उस समय कांग्रेस में कुछ बुजुर्ग नेताओं का गुट हावी था। इंदिरा गांधी की भूमिका राम मनोहर लोहिया के शब्दों में गूंगी गुड़िया से ज्यादा नहीं थी। पार्टी में उनको मानने और सुनने वाले बहुत कम थे। इंदिरा चाहती थीं कि बराहगिरी वेंकट गिरि को राष्ट्रपति बनना चाहिए पर पार्टी में सक्रिय इंदिरा विरोधी गुट ने नीलम संजीव रेड्डी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था। तब इंदिरा गांधी ने बगावत कर दी और रेड्डी हार गए। मोरारजी देसाई को वित्त मंत्री पद से हटाने के बाद से ही विरोधी खेमा इंदिरा से नाराज था। रेड्डी की हार ने उन्हें और परेशान कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष एस निजलिंगप्पा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया। इंदिरा भी अलग-अलग राज्यों में जाकर कांग्रेसियों को अपने पक्ष में लामबंद कर रही थीं। इंदिरा समर्थकों ने स्पेशल कांग्रेस सेशन बुलाने की मांग की जिसमें नया अध्यक्ष चुना जा सके। गुस्से में निजालिंगप्पा ने इंदिरा को खुला पत्र लिखकर उन पर आंतरिक लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया। इंदिरा ने भी निजालिंगप्पा की बैठकों में भाग लेना बंद कर दिया। इससे दिक्कतें और बढ़ गईं। कांग्रेस कार्य समिति की दो अलग-अलग जगहों पर बैठकें हुईं। एक प्रधानमंत्री आवास में और दूसरी कांग्रेस के दिल्ली स्थित जंतर-मंतर रोड कार्यालय में। कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में इंदिरा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया गया और संसदीय दल से कहा गया कि वो अपना नया नेता चुन लें। इंदिरा ने कांग्रेस के दो टुकड़े कर दिए। इंदिरा की पार्टी का नाम रखा गया कांग्रेस (आर) और दूसरी पार्टी हो गई कांग्रेस (ओ)। तब इंदिरा ने सीपीआई और डीएमके की मदद से कांग्रेस (ओ) के अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया। बाद में इंदिरा की अगुवाई वाली कांग्रेस का नाम कांग्रेस आई यानी इंदिरा कांग्रेस हो गया।

1977 ताराचंद बड़जात्या द्वारा स्थापित बाॅलीवुड की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी राजश्री प्रोडक्शन की मुखिया और फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिक निर्माता कविता के बड़जात्या का जन्म हुआ।

1984 एक रूपए के भारतीय ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित नोट बंद कर सिक्के चालू किए गए। इसी दिन जाने माने भारतीय टेलीविजन अभिनेता और पुरुष माॅडल लावण्या भारद्वाज का जन्म मेरठ में हुआ।



1984 बेहद बोल्ड, खूबसूरत टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल, डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 1 की प्रथम रनर अप श्वेता साल्वे का जन्म हुआ।



1987 लोकप्रिय, बोल्ड खूबसूरत मलयालम एवं तमिल फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल अनुमोल का जन्म हुआ।

1989 जाने माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेशवरन का जन्म मद्रास में हुआ।

1990 जापान में सम्राट आकिहितो का परम्परानुसार राज्याभिषेक हुआ।

1991 पूर्वी तिमोर में इंडोनेशियाई सैन्य बलों ने पूर्वी तिमोर पर कब्जे के विरोध में आंदोलनरत छात्रों पर गोलियां चला दीं, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई।



1992 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी तेलुगू फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल प्रियंका जावलकर का जन्म अनंतपुरम में हुआ।

1995 नाइजीरिया को राष्ट्रमंडल की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।

1996 एक सऊदी अरब एयरलाइंस बोइंग 747 और एक कजाखस्तान एयरलाइंसकार्गो विमान नई दिल्ली के पास मध्य हवा में टकरा गए, जिससे 349 लोग मारे गए।

2001 अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 587 जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट इनयूवन यॉर्क से टेकऑफ के बाद आवासीय भवनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुल 265 लोग मारे गए।

2002 संयुक्त राष्ट्र ने स्विटजरलैंड के संघीय ढांचे के आधार पर साइप्रस के लिए एक नयी शांति योजना तैयार की।

2005 ढाका में 13वाँ दक्षेस शिखर सम्मेलन प्रारम्भ। भारतीय प्रधानमंत्री ने दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद को समाप्त करने का आह्वान किया।

2008 भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के अदलपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया।

2009 भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के अतुल्य भारत अभियान को वल्ड ट्रेवल अवार्ड-2009 मिला।

2014 चीनी नेता शी जिनपिंग और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच ग्रीनहाउस गैसों को सीमित करने के लिए एक समाधान पर सहमत हुए।

2015 लेबनान में हुए आत्मघाती हमले में 43 लोगों की मौत। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

-समस्त करुणावान, प्रकृति प्रेमी, लोकतांत्रिक, तार्किक, मानवीय, वैचारिक, न्यायप्रिय, मेहनतकश और किसान वर्ग को यथायोग्य अभिवादन ! बेवसाइट पीपुल्सफ्रैंड.काॅम ीजजचेरूध्ध्ूूूण्चमवचसमेतिपमदकण्पद पसंद करने वालों का बहुत-बहुत आभार।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें।

-एपी भारती (पत्रकार, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता) रुद्रपुर (उत्तराखंड) भारत व्हाट्सऐप 09411175848

कृपया यह पोस्ट अपने मित्र-परिचितों को शेयर करें, कमेंट करें और हमें अपने सुझाव, रचनाएं, समाचार एवं विज्ञापन तथा रिपोर्टर बनने के लिए अपने फोटो सहित आवेदन हमें व्हाट्सऐप पर भेजें। आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी होंगे। अगर आप अपना अखबार, पत्रिका अथवा न्यूज वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चलाना चाहते हों तो इनके पंजीकरण, संचालन संबंधी जानकारी, सहायता हेतु भी संपर्क कर सकते हैं।

Humble request - The above facts have been verified as far as possible. We do not claim the facts to be correct. Please check your level as well.

-AP Bharti (journalist, writer, social worker) Rudrapur (Uttarakhand) India Whatsapp 09411175848

Please share this post with your friends and acquaintances, comment and send us your suggestions, creations, news and advertisements and application with your photo to become a reporter on WhatsApp. We would be grateful to you for your cooperation. If you want to run your own newspaper, magazine or news website or YouTube channel, then you can also contact for their registration, operating information, help.

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

No comments

Thank you for your valuable feedback