ब्रेकिंग न्यूज़

कूड़ा प्रबंधन, निस्तारण, कूड़ा सार्वजनिक रूप से डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के डीएम ने दिए निर्देश DM Yugal Kishor Pant gave instructions to take strict action against waste management, disposal, dumping of garbage in public



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 28 अक्टूबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने रूद्रपुर में बन रहे कम्प्रेस बायो गैस संयंत्र यानी सीबीजी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने सीबीजी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार को निर्देश दिये कि कार्यों में तेजी लाते हुए 15 नवम्बर 2022 तक पहले चरण की वेस्ट प्रोसेसिंग प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होने प्लांट में हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली।

    जिलाधिकारी ने शहर के सोनिया होटल के पास भदईपुरा किच्छा बाईपास रोड मे इण्डस्ट्रीयल एरिया, किसान मैदान आदि विभिन्न स्थानों पर बने कूड़े के ढेरों का निरीक्षण किया। उन्होने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि जिस दुकान/संस्थान के स्थान पर कूड़े का ढेर जमा है उसको नोटिस जारी करने व कूड़ा डालने वाले पर नियमानुसार चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चि करें। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वाजनिक स्थलों पर यदि कोई कूड़ा डालते हुए पाया जाता है तो नगर निगम संबंधित के खिलाफ चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने पहाड़गंज में बने नगरीय ठोस एवं अपशिष्ट कूड़ा लेंगेसी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया।

       मुख्य विकास अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि पहाड़गंज में बने नगरीय ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण लेंगेसी वेस्ट द्वारा एक हजार बीस टन कूड़ा छांटकर अलग.अलग किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अमजन को सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग.अलग करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न डालने के लिए जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सीबीजी प्लांट के प्रारम्भ होने से 10 टन कूड़ा प्रतिदिन निस्तारण कर काॅम्प्रेस बायो गैस बनेगा।

       निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्राए क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामीए सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि लोग मौजूद थे।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback