ब्रेकिंग न्यूज़

शाहीन बाग को कौन कर रहा है फंडिंग?

राजधानी दिल्ली में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में फैली हिंसा (Delhi Violence) से जुड़ी याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग समेत अन्य 8 स्थानों पर किए जा रहे प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि इन धरनों की फंडिंग कौन कर रहा है, इस मामले की जांच की जानी चाहिए?





दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अगुवाई वाली बेंच इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अजय गौतम ने कहा कि इन प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार को नोटिस कर 30 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है.

No comments

Thank you for your valuable feedback